यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

पीएम किसान योजना: किसानों के लिए शुरू होगी नई योजना, अब मिलेंगे 12000 रुपए

प्रकाशित - 11 Mar 2023

जानें, क्या है राज्य सरकार की नई योजना और इससे कैसे मिलेगा लाभ

सरकार ने किसानों के लिए कई लाभकारी योजनाएं चला रखी हैं जिनका लाभ उन्हें मिल रहा है। इन योजनाओं में सबसे ज्यादा लोकप्रिय योजना पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) है। इस योजना की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें मिलने वाला पैसा सीधे किसानों के खाते में दिया जाता है। इस योजना में हर साल किसानों को 6000 रुपए दिए जाते हैं। यह केंद्र सरकार की योजना है जो अधिकांश राज्यों में लागू है। केंद्र के साथ ही राज्य सरकारें भी अपने-अपने स्तर पर किसानों को आर्थिक लाभ प्रदान कर रही हैं। इसके लिए राज्य सरकारें किसानों के लिए नई योजनाओं की शुरुआत कर रही हैं। इसी कड़ी में महाराष्ट्र सरकार, राज्य के किसानों के लिए पीएम किसान योजना की तर्ज पर एक नई योजना शुरू करने जा रही है जिसके तहत किसानों को 6000 रुपए दिए जाएंगे। यह पैसा पीएम किसान सम्मान निधि से मिलने वाले 6000 रुपए से अलग होगा। इस तरह महाराष्ट्र राज्य के किसानों को अब हर साल सरकार से 12000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

कौनसी है योजना

महाराष्ट्र सरकार ने हाल ही में जारी किए गए अपने बजट 2023 में किसानों के लिए पीएम किसान योजना की तर्ज पर एक नई योजना शुरू करने की घोषणा की है। इस योजना का नाम नमो शेतकारी महासम्मान योजना रखा गया है। इस योजना के तहत किसानों को हर साल 6000 रुपए राज्य सरकार की ओर से दिए जाएंगे। यह राशि पीएम किसान योजना की राशि से अलग होगी। इस तरह अब राज्य के किसानों को केंद्र और राज्य सरकार से कुल 12000 रुपए की राशि बतौर आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इस संबंध में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि इस योजना के तहत राज्य के प्रत्येक किसान को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (Prime Minister Kisan Samman Nidhi) के तहत मिलने वाले 6000 रुपए के अलावा अन्य 6000 रुपए की धनराशि हर साल मिलेगी। इस योजना से राज्य के करीब 1.15 करोड़ किसानों को लाभ होगा। इस योजना के लिए सरकार पर 6900 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार आएगा।

भारत में पुराने एश्योर्ड ट्रैक्टर की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

किसे मिलेगा नमो शेतकारी महासम्मान योजना का लाभ (Namo Shetkari Mahasamman Nidhi)

पीएम किसान योजना का लाभ महाराष्ट्र के किसानों को मिल रहा है। अब राज्य सरकार भी किसानों को नई योजना के तहत लाभ प्रदान करने जा रही है। जिस तरह महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के किसानों के लिए नमो शेतकारी महासम्मान योजना की घोषणा की है, उसी तरह मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना चल रही है। इस योजना के तहत प्रदेश के किसानों को 4000 रुपए हर साल दिए जाते हैं। मध्यप्रदेश में किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि के अलावा मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना से 4000 रुपए मिलते हैं। इस तरह मध्यप्रदेश के किसानों को केंद्र और राज्य सरकार से कुल मिलाकर 10000 रुपए की आर्थिक सहायता हर साल मिलती है। अब महाराष्ट्र सरकार की ओर से किसानों के लाभार्थ शुरू की गई नमो शेतकारी महासम्मान योजना शुरू की गई है। इसके तहत राज्य के किसानों को 6000 रुपए हर साल मिलेंगे यानि अब महाराष्ट्र के किसानों को 12000 रुपए हर साल मिलेगा। बताया जा रहा है कि ये लाभ उन्हीं किसानों को मिलेगा जो पीएम किसान योजना से जुड़े हुए हैं। हालांकि आधिकारिक रूप से अभी इस बारें में कुछ नहीं कहा गया है।

कितने किसानों को मिली पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त

केंद्र सरकार की ओर से 27 फरवरी को पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त जारी की गई थी। इस योजना के तहत देश के करीब 8 करोड़ से ज्यादा किसानों को करीब 16 हजार करोड़ रुपए डीबीटी के माध्यम से उनके खातों में ट्रांसफर किए गए। इससे पहले पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त अक्टूबर माह में और 11वीं किस्त मई माह में किसानों को दी गई थी।

किसे मिलता है पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ

पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ, पीएम किसान योजना से जुड़े प्रत्येक किसान को मिलता है। इसके लिए किसान को पहले पीएम किसान योजना में रजिस्ट्रेशन कराना पड़ता है। इसके लिए आवेदन करना होता है। आवेदन के साथ मांगे गए सभी दस्तावेज लगाने होते हैं। इसके बाद आपके आवेदन और दस्तावेजों की जांच की जाती है। यदि सब कुछ सही होता है तो आपका पीएम किसान योजना में रजिस्ट्रेशन हो जाता है। इसके बाद आपको पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ मिलने लगता है। पीएम किसान योजना का लाभ लेने के लिए कुछ शर्तें भी है जिसमें इस योजना का लाभ परिवार के एक ही व्यक्ति को दिया जाता है चाहे पति-पत्नी दोनों ही किसान क्यों न किसान हो। इनमें से सिर्फ एक को ही इस योजना का लाभ दिया जाता है। यदि एक ही परिवार के एक से ज्यादा लोग इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कराते हैं तो उसे शीघ्र प्रभाव से रिजेक्ट कर दिया जाता है। इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान के पास 2 हैक्टेयर से कम जमीन होनी चाहिए। किसान की आय, इनकम टैक्स के दायरे में नहीं आनी चाहिए। यदि किसान किसी अन्य सरकारी पेंशन स्कीम का लाभ ले रहा है तो उसे इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

किसान कैसे जुड़ सकते हैं इस योजना से

जो नए किसान पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ लेना चाहते हैं, उन्हें पीएम किसान योजना से जुड़ना होगा। इसके लिए किसान को आवेदन करना होगा। आवेदन के लिए किसान, पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस वेबसाइट के होम पेज पर ही न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन का विकल्प दिया गया है। उस पर क्लिक करके आप इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

भारत में सर्वाधिक लोकप्रिय ट्रैक्टरों की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

योजना में आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज

पीएम किसान योजना के तहत रजिस्ट्रेशन के लिए फॉर्म भरते समय आपको कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, ये दस्तावेज इस प्रकार से हैं-

  • आवेदन करने वाले किसान का आधार कार्ड
  • किसान का पहचान पत्र जिसमें पेन कार्ड या वोटर आईडी में से कोई एक  
  • किसान का निवास प्रमाण-पत्र
  • खेत के कागजात
  • किसान का पासपोर्ट साइज फोटो
  • किसान का मोबाइल नंबर जो आधार से लिंक हो
  • बैंक विवरण हेतु बैंक पास बुक की कॉपी

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों कैप्टन ट्रैक्टर, न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

पॉवर ट्रैक 434 प्लस
₹1.10 लाख का कुल बचत

पॉवर ट्रैक 434 प्लस

37 एचपी | 2023 Model | चितौड़गढ़, राजस्थान

₹ 4,30,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई
₹1.28 लाख का कुल बचत

मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई

36 एचपी | 2020 Model | टोंक, राजस्थान

₹ 5,00,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
मैसी फर्ग्यूसन 5118
₹2.46 लाख का कुल बचत

मैसी फर्ग्यूसन 5118

20 एचपी | 2022 Model | सतारा, महाराष्ट्र

₹ 1,28,800
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
फार्मट्रैक 45 पॉवरमैक्स
₹0.49 लाख का कुल बचत

फार्मट्रैक 45 पॉवरमैक्स

50 एचपी | 2023 Model | देवास, मध्यप्रदेश

₹ 7,41,285
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें