यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

पशु मित्र योजना : 5000 युवाओं को मिलेगा रोजगार

प्रकाशित - 06 Jun 2023

पशुपालन विभाग ने मांगे आवेदन, पात्रता, शर्ते और आवेदन की पूरी जानकारी

किसानों के साथ ही अब युवाओं को रोजगार मुहैया कराने पर सरकार अपना फोकस कर रही है। केंद्र के साथ ही राज्य सरकारें भी अपने-अपने स्तर पर योजनाओं का ऐलान करके युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की घोषणा कर रही है। इसी कड़ी में राजस्थान की गहलोत सरकार की ओर से पशु मित्र योजना (Pashu Mitra Yojana) शुरू की गई है। इसके तहत 5000 युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए सरकार की ओर से युवाओं से आवेदन भी आमंत्रित किए गए हैं। इस योजना के तहत युवा आवेदन कर सकते हैं। 

बता दें कि वित्तीय बजट 2023-24 में राजस्थान की गहलोत सरकार ने पशु मित्र योजना शुरू करने की घोषणा की थी। इसके तहत राज्य सरकार ने बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में एक बहुत ही महत्वपूर्ण शुरुआत की है। इस योजना के जरिये विशेषकर ग्रामीण युवाओं को अपने गांव में ही रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सकेंगे। राजस्थान सरकार ने इस वर्ष अपने बजट में 5000 युवाओं की नियुक्ति पशु मित्र के रूप में करने का निर्णय लिया है।

क्या है पशु मित्र योजना (Pashu Mitra Yojana)

पशु मित्र योजना के माध्यम से पशुपालक किसानों को टीकाकरण, पशु बीमा, कृत्रिम गर्भाधान एवं किसान क्रेडिट कार्ड आदि योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाएगा। इसके लिए पशु मित्र नियुक्त किए जाएंगे जो किसानों को इन योजनाओं का लाभ दिलाने में उनकी सहायता करेंगे। इससे पशुपालक किसानों को समय पर योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा सकेगा। राजस्थान सरकार की बजट घोषणा 2023-24 के अनुसार पशुपालकों को डोर स्टेप पर पशु पालन विभाग की विभिन्न सुविधाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा। इस योजना के माध्यम से राज्य के 5000 युवाओं की नियुक्त की जाएगी। राज्य के पशुपालन विभाग ने पशु मित्र की नियुक्त से संबंधित दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। राज्य के इच्छुक बेरोजगार युवा इस योजना में आवेदन कर सकते हैं।  

पशुमित्र योजना से कैसे होगा युवाओं को लाभ

पशुमित्र योजना (Pashu Mitra Yojana) के तहत बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षित पशुधन सहायक अथवा बेरोजगार पशु चिकित्सकों को कार्य निष्पादन के अनुसार निर्धारित मानदेय का लाभ दिया जाएगा। इन्हें पशुमित्र के नाम से पहचाना जाएगा। पशुपालन विभाग के शासन सचिव कृष्ण कुणाल ने बताया कि योजना के तहत 5000 युवाओं से आवेदन मांगे गए हैं। यह योजना पूर्णत: स्वरोजगार के लिए है, इसलिए युवा पशुमित्र से यह अपेक्षित रहेगा कि वे पूर्ण सेवा भाव के साथ पशुपालकों के हितों के लिए कार्य करेंगे।

पशु मित्रों को क्या करना होगा काम

पशु मित्रों को नियुक्त के बाद जो काम करने होंगे, उनका विवरण इस प्रकार से हैं

  • पशुमित्र को पशुचिकित्सक अथवा पशुधन सहायक जैसी विभागीय गतिविधियों जैसे पशुओं की टैगिंग करना, कृत्रिम गर्भाधान, गर्भ परीक्षण, टीकाकरण आदि।
  • किसान कार्ड आवेदन संबंधी समस्याओं का समाधान।
  • पशु बीमा के लिए स्वास्थ्य प्रमाण पत्र जारी करना।
  • रोग-प्रकोप अथवा आकस्मिक स्थिति में पशु चिकित्सा कार्य में सहयोग के साथ समय-समय पर विभागीय उच्च अधिकारियों के दिशा-निर्देशन में कार्य करना होगा।

पशुमित्र आवेदन के लिए पात्रता और शर्तें

पशुमित्र योजना के तहत पशु मित्र बनने के लिए आवेदन करने वाले युवाओं के लिए पात्रता और शर्तें भी निर्धारित की गई हैं, जो इस प्रकार से हैं

  • योजना के तहत पशुमित्र के लिए इच्छुक आवेदक (प्रशिक्षित बेरोजगार पशु धन सहायक अथवा पशु चिकित्सक) को राजस्थान राज्य का मूल निवासी होना जरूरी है।
  • पशु मित्र (पशु चिकित्सक) अभ्यर्थी का मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या महाविद्यालय से न्यूनतम बी.वी.एससी एंड ए.एच में उपाधि व राजस्थान राज्य पशु चिकित्सा परिषद में पंजीकृत होना अनिवार्य है।
  • इसके अलावा पशु मित्र (पशु सहायक) अभ्यर्थी का राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्‍वविद्यालय, बीकानेर (राजूवास) से पंजीकृत अथवा मान्यता प्राप्त संस्था से 2 वर्षीय पशुपालन डिप्लोमा होना जरूरी होगा।
  • बेरोजगार पशुधन सहायक, जो की पूर्व से पशुधन सेवा केंद्र संचालित कर रहे हैं, वे भी इस योजना के पात्र होंगे।

क्या रहेगी पशुमित्रों के चयन की प्रक्रिया

  • पशु मित्र योजना (Pashu Mitra Yojana) के तहत जिले में जिस गांव के लिए पशुमित्र के चयन हेतु आवेदन प्राप्त होगा, केवल उसी गांव के नागरिक को इसके माध्यम से प्राथमिकता दी जाएगी।
  • इसके अलावा राज्य सरकार द्वारा इस योजना के तहत एक से अधिक आवेदनों को सिर्फ एक कार्य क्षेत्र के लिए स्वीकार नहीं किया जाएगा।
  • यदि इसके तहत एक से अधिक आवेदन पत्र आते हैं जो एक ही स्थान के लिए हैं तो ऐसी स्थिति में उनका चुनाव मेरिट के अनुसार 50 प्रतिशत सीनियर हाई सैकंडरी एवं 50 अंक पशुधन सहायक डिप्लोमा बीवीएसडी और एएच में प्राप्त अंक के आधार पर किया जाएगा।
  • पशु चिकित्सा पशुधन सहायक आवेदन हेतु पशु चिकित्सक को पशु मित्र के लिए एक ही स्थान पर पशु मित्र के चयन हेतु वरीयता प्रदान की जाएगी।
  • राजस्थान पशु मित्र योजना के तहत यदि आवेदकों के अंक समान होते हैं तो इस स्थिति में उनकी जन्म तिथि के आधार पर और अधिक उम्र वाले आवेदक के चयन को प्राथमिकता दी जाएगी।
  • इसके अलावा संबंधित जिला संयुक्त निदेशक उपनिदेशक पशुपालन विभाग कुचामन सिटी नागौर के जिला कार्यालय में आवेदकों द्वारा अपना आवेदन जमा कराया जा सकता है।

पशुमित्रों के लिए कार्यक्षेत्र

पशुमित्रों के लिए ऐसा स्थान जहां पर वर्तमान में कोई विभागीय पशु चिकित्सा संस्था क्रियाशील अथवा स्वीकृत नहीं है, वह स्थान इसके तहत पशु मित्र का निर्धारित कार्यक्षेत्र होगा। पशुपालन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर विभाग में स्वीकृत पशु चिकित्सा संस्थानों का जिलेवार संस्थावार विवरण उपलब्ध कराया गया है, उसे देखा जा सकता है।

पशुमित्र के लिए आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज

पशुमित्र (Pashu Mitra) के आवेदन में आपको कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, ये दस्तावेज इस प्रकार से हैं

  • आवेदन करने वाले व्यक्ति का आधार कार्ड
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति का मूल निवास प्रमाण-पत्र
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति का बैंक खाता विवरण, इसके लिए बैंक पासबुक की कॉपी
  • आवेदक की शैक्षणिक योग्यता प्रमाण-पत्र कक्षा 12वीं और पशुपालन डिप्लोमा पशु चिकित्सा तथा पशु विज्ञान कोर्स की मार्केशीट आदि।
  • राजस्थान राज्य पशु चिकित्सा परिषद में पंजीकरण की फोटो कॉपी।

पशु मित्र (Pashu Mitra) के लिए कैसे करें आवेदन

पशु मित्र के लिए आवेदन करने हेतु इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://animalhusbandry.rajasthan.gov.in/ पर जाकर फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। उसे भरकर नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर भेज सकते हैं। इस योजना के संबंध में जानकारी के लिए आप अपने जिले के पशुपालन विभाग या फिर इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों फार्मट्रैक ट्रैक्टर, करतार ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

स्वराज 744 एफई
₹1.40 लाख का कुल बचत

स्वराज 744 एफई

48 एचपी | 2021 Model | अहमदनगर, महाराष्ट्र

₹ 6,00,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
महिंद्रा 475 डीआई
₹2.25 लाख का कुल बचत

महिंद्रा 475 डीआई

44 एचपी | 2019 Model | सीकर, राजस्थान

₹ 4,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
सोनालिका डीआई 50 आरएक्स
₹1.47 लाख का कुल बचत

सोनालिका डीआई 50 आरएक्स

52 एचपी | 2020 Model | राजगढ़, मध्यप्रदेश

₹ 5,70,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
पॉवर ट्रैक 434 प्लस
₹2.08 लाख का कुल बचत

पॉवर ट्रैक 434 प्लस

37 एचपी | 2023 Model | चितौड़गढ़, राजस्थान

₹ 3,32,500
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें