किसान क्रेडिट कार्ड: किसानों को जारी किए 39 लाख केसीसी, बिना ब्याज के मिलेगा लोन

Share Product प्रकाशित - 16 Mar 2023 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

किसान क्रेडिट कार्ड: किसानों को जारी किए 39 लाख केसीसी, बिना ब्याज के मिलेगा लोन

जानें, केसीसी से कैसे मिलता है बैंक लोन और क्या है आवेदन की प्रक्रिया

सरकार की ओर से किसानों के लाभार्थ कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है। इन योजनाओं में किसान क्रेडिट कार्ड योजना किसानों के लिए महत्वपूर्ण योजनाओं से एक है। इस योजना का सबसे बड़ा फायदा ये हैं कि इसके तहत किसानों को बैंक से बिना ब्याज के लोन का लाभ मिलता है। यह योजना विशेषकर छोटे व सीमांत किसानों को ध्यान में रखकर बनाई गई है जिसका लाभ उन्हें मिल रहा है। बैंक भी किसानों को क्रेडिट कार्ड जारी करने में तत्परता दिखा रहे हैं जिसका परिणाम यह रहा कि मध्यप्रदेश राजय के किसानों को 39 लाख केसीसी बैंकों की ओर से जारी किए गए हैं। यह जानकारी मध्यप्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में विधानसभा परिसर में हुई विभागीय परामर्शदात्री समिति की बैठक में दी गई। 
बैठक में बताया गया कि मध्यप्रदेश में सहकारी बैंक से किसानों को अल्पकालीन फसली ऋण शून्य ब्याज दर पर दिया जाता है। ऐसे में राज्य के अधिक से अधिक किसान अपना क्रेडिट कार्ड बनवा रहे हैं। इससे फसल ऋण वितरण में काफी बढ़ोतरी हुई है। बता दें कि देश भर में किसान क्रेडिट कार्ड यानि केसीसी उपलब्ध कराने के लिए अभियान चलाया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक किसानों को बैंक से आसानी से सस्ता लोन मिल सके।

Buy Used Tractor

राज्य में कितने किसानों को मिले केसीसी

बैंठक में उन्होंने बताया गया कि मध्यप्रदेश के किसानों को सहकारी बैंकों के माध्यम से नंवबर 2022 तक 39 लाख 57 हजार किसानों को केसीसी उपलब्ध कराएं गए है। इसके अलावा विभिन्न बैंकों द्वारा कुल 65 लाख 83 हजार किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए गए हैं।

केसीसी से किसानों को कैसे मिलता है शून्य ब्याज दर पर ऋण

मध्यप्रदेश में राज्य के किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड के जरिये बिना ब्याज के अल्पकालीन ऋण दिया जाता है। हालांकि बैंक ऋण कि वास्तविक ब्याज दर 9 प्रतिशत होती है। इस पर सहकारी समिति को 2 प्रतिशत छूट मिलती है। यदि किसान समय पर ऋण चुका देते हैं तो उन्हें ब्याज में 3 प्रतिशत की और छूट दी जाती है। इस तरह केसीसी से किसानों को मात्र 4 प्रतिशत प्रभावी ब्याज पर ऋण मिल जाता है। यदि किसान प्रथम बार समय पर ऋण चुका देते हैं तो उन्हें अगली बार बिना ब्याज के लोन उपलब्ध कराया जाता है। इस तरह किसान केसीसी से बिना ब्याज के फसली ऋण ले सकते हैं।

राज्य में किसानों को कितना वितरित किया गया बिना ब्याज के ऋण

मध्यप्रदेश सरकार की ओर से केसीसी पर किसानों को अल्पकालीन अवधि के लिए ऋण उपलब्ध कराया जाता है। यह ऋण किसानों को सहकारी बैंकों के माध्यम से शून्य ब्याज दर पर दिया जाता है। पिछले सालों में विभाग की ओर से किसानों को दिए जाने वाले शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर फसल ऋण के वितरण में काफी बढ़ोतरी हुई है। साल 2022-23 के दौरान 14 हजार 699 करोड़ रुपए के ऋण शून्य ब्याज दर पर किसानों को दिए गए। इसके अलावा राज्य सरकारी बैंक और जिला सहकारी बैंकों में बैंकिंग सेवाओं को और उन्नत बनाने दिशा में काम किया जा रहा है।

किसानों की सुविधा के लिए लगाए जा रहे हैं 4 हजार माइक्रो एटीएम

बैठक में बताया गया कि प्रदेश के 29 जिला सहकारी बैंकों से जुड़ी शाखाओं ओर प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों में करीब 4 हजार माइक्रो एटीएम स्थापित किए जा रहे हैं। इससे किसानों को समिति स्तर पर आधुनिक बैंकिंग सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा। अभी राज्य सहकारी बैंक और खरगोन, इंदौर एवं विदिशा जिला सहकारी बैंक में मोबाइल बैंकिंग की सुविधा दी जा रही है।

केसीसी से किसान कितना ले सकते हैं फसल ऋण

केसीसी के जरिये किसान 3 लाख रुपए तक फसली ऋण ले सकते हैं। प्रथम बार किसान को कम राशि का ऋण दिया जाता है। यदि वह निर्धारित समय पर ऋण चुका देते हैं तो उन्हें अगली बार अधिक राशि का ऋण स्वीकृत किया जाता है। इस तरह किसान क्रेडिट कार्ड के जरिये किसान 50 हजार रुपए से लेकर 3 लाख रुपए तक का ऋण बिना ब्याज के प्राप्त कर सकते हैं। वहीं पशुपालक और मछलीपालन करने वाले किसान केसीसी से 2 लाख रुपए तक का ऋण ले सकते हैं।

किसान, साल में कितनी बार ले सकते हैं केसीसी से ऋण

मध्यप्रदेश में किसानों को साल में दो बार फसल ऋण उपलब्ध कराया जाता है। जिसमें रबी फसलाें की बुवाई से पहले और दूसरा खरीफ की फसलों की बुवाई से पहले किसानों को सहकारी बैंक के जरिये शून्य ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराया जाता है। शून्य ब्याज दर पर ऋण योजना को शुरू करने का मुख्य उद्‌देश्य छोटे और सीमांत किसानों को साहूकारों के चंगुल से मुक्त कराना और उन्हें खेती के कामों के लिए सस्ती ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराना है।

केसीसी से बैंक लोन लेने की क्या है प्रक्रिया

यदि आप किसान है और बैंक से बिना ब्याज के फसल ऋण लेना चाहते हैं तो आपके पास केसीसी होना जरूरी है। किसान क्रेडिट कार्ड पर ही किसानों को ये सुविधा दी जाती है। यदि आपके पास केसीसी है तो आप कृषि कार्य के लिए बैंक से आसानी से कृषि लोन ले सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले अपने निकटतम सहकारी बैंक जाना होगा। वहां से ऋण का फॉर्म लेना होगा। इसके बाद इसमें पूछी गई सभी जानकारी आपको भर देनी है। अब इस फॉर्म के साथ मांगे गए सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अटैच कर दें। इसके बाद इस पूर्ण रूप से भरे इस फॉर्म को उसी बैंक में जमा करा जहां से आपने ये फॉर्म लिया था। इसके बाद बैंक की ओर से आपके द्वारा फॉर्म में भरी जानकारी का सत्यापन किया जाएगा। यदि सब कुछ ठीक रहा तो आपका ऋण स्वीकृत करके आपके खाते में लोन की राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी।

किसान किन बैंकों से ले सकते हैं केसीसी लोन

भारत सरकार की ओर से सहकारी बैंकों को केसीसी से लोन देने के लिए अधिकृत किया गया है। इसके अलावा अब प्राईवेट बैंक भी केसीसी से लोन देने लगे हैं। किसान भाईयों की सुविधा के लिए हम देश के उन प्रमुख बैंकों नाम नीचे दे रहे हैं जो केसीसी लोन देते हैं, ये बैंक इस प्रकार से हैं

  • भारतीय स्टेट बैंक  (State Bank of India)
  • पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank)
  • एचडीएफसी बैंक (HDFC bank)
  • एक्सिस बैंक (Axis Bank)
  • ओडिशा ग्राम्य बैंक (Odisha Gramya Bank)
  • बंगिया ग्रामीण विकास बैंक आदि। (Bangiya Rural Development Bank etc.)

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों वीएसटी ट्रैक्टर, प्रीत ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back