यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

महिला सम्मान बचत पत्र योजना : इस योजना में करें निवेश, बैंक से ज्यादा मिलेगा ब्याज

प्रकाशित - 12 Apr 2023

जानें, कौनसी है योजना और इसमें कैसे किया जा सकता है आवेदन

देश में महिला सशक्तिकरण के लिए तरह-तरह सरकार द्वारा किए जा रहे हैं। कहा गया है, महिलाएं घर की लक्ष्मी होती है। ज्यादातर महिलाएं बचत के मामले में काफी अच्छी होती है, ऐसे में केंद्र सरकार ने बचत को सही मायने में सार्थक करने के लिए महिलाओं से ही साल 2023 की शुरुआत की है। सरकार द्वारा देश में महिला सम्मान बचत योजना की शुरुआत की गई है, जिसे महिला सम्मान बचत प्रमाण-पत्र भी कहा गया है। योजना की शुरुआत 1 अप्रैल से हुई है, जिसके तहत देश की महिलाओं के बचत पर ज्यादा ब्याज देकर उन्हें आर्थिक मामलों में सशक्त करना ही उद्देश्य है। बता दें कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस योजना के बारे में बजट 2023-24 में ही घोषणा कर दी थी। 

ट्रैक्टर जंक्शन के इस पोस्ट में हम आपको महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम (Mahila Samman Saving Certificate Yojana) के बारे में, योजना के लिए पात्रता, आवेदन करने की प्रक्रिया सहित योजना से संबंधित पूरी जानकारी दे रहे हैं।

क्या है महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना (Mahila Samman Bachat Patra Yojana)

महिलाओं के बचत को बढ़ावा देने और उन्हें फायदा पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा लाई गई एक स्कीम, महिला बचत पत्र योजना है। यह स्कीम देश भर में पोस्ट ऑफिस के जरिये लागू की गई है। जो महिलाएं इस योजना का लाभ उठाना चाहती हैं वे महिलाएं नजदीकी पोस्ट ऑफिस के माध्यम से इस योजना का लाभ उठा सकती है। योजना की वैलिडिटी मात्र दो साल है। इसलिए वर्तमान समय में इस योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा महिलाएं उठाने वाली हैं। बता दें कि योजना की वैधता 31 मार्च 2025 तक है। 

क्यों लाई गई ये योजना (योजना के उद्देश्य)

महिलाओं को आर्थिक सशक्तिकरण प्रदान करने के लिए महिला बचत पत्र योजना की शुरुआत की गई है। योजना के तहत महिलाओं को उनके सेविंग पर ज्यादा ब्याज देकर बचत के लिए प्रोत्साहित किया जाना ही मुख्य उद्देश्य हैं।     

कैसे मिलेगा लाभ

योजना का लाभ लेने के लिए महिलाएं अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में संपर्क कर, खाता खुलवा सकते हैं। इसके लिए आपको फॉर्म भरकर वहीं जमा कराना होगा। आपको पोस्ट ऑफिस से महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट का आवेदन फॉर्म मिल जाएगा। देश के 1.59 लाख डाकघरों में इस योजना को तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है। अब देश की महिलाएं आसानी से ऑफलाइन आवेदन करके इस योजना का लाभ ले सकती हैं। 

महिला सम्मान बचत पत्र योजना के लिए पात्रता

महिला सम्मान बचत पत्र योजना में आवेदन करने के लिए महिला का भारतीय नागरिक होना आवश्यक है। इसके अलावा कोई भी पात्रता नहीं रखी गई है। किसी भी प्रकार की उम्र की सीमा भी नहीं रखी गई है। 

महिलाओं का कितना फायदा होगा

इस योजना से महिलाओं को व्यापक फायदा होगा। आज देश के ज्यादातर बैंक या वित्तीय संगठन बचत पर 7% या 7% से कम ब्याज दे रहे हैं। अगर कोई स्मॉल फाइनेंस बैंक 7.5% की दर से छोटे बचत पर ब्याज दे भी रहा है तो ऐसे बैंक 90% महिलाओं के पहुंच से दूर है। चूंकि पोस्ट ऑफिस देश के कोने-कोने में मौजूद है और पोस्ट ऑफिस का देश के ग्रामीण और पिछड़े इलाकों में भी अपना जुड़ाव है, इसलिए पोस्ट ऑफिस के जरिए ऐसी लोक कल्याणकारी योजना (welfare scheme) को लागू करने से देश की ज्यादातर महिला आबादी लाभान्वित हो सकेगी। महिलाओं को इससे विशेष फायदा हो सकता है। महिला अपने बचत पर 7.5% का अच्छा ब्याज दर प्राप्त कर सकेंगी जो शायद ही मिलते हैं। ऐसे में महिलाएं इस सरकारी योजना में निवेश करके बेहतर लाभ प्राप्त कर सकती हैं।

योजना में कितना निवेश करने पर कितना मिलेगा लाभ

अगर ग्रामीण क्षेत्रों के कम आय वाली महिलाएं अगर 1000 रुपए निवेश करें तो महिला को इस स्कीम के तहत दो साल में लगभग 1160 रुपए मिल जाएगा। 

महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना चार्ट

इस चार्ट में बताया गया है कि महिलाओं के कितनी जमा राशि पर योजना के अंत में कितना पैसा मिल सकता है।

जमा राशि समय  (वर्ष में) ब्याज दर मिलने वाली राशि
1000 रुपए 2 7.5 % 1160 रुपए
2000 रुपए 2 7.5 % 2320 रुपए
3000 रुपए 2 7.5 % 3481 रुपए
5000 रुपए 2 7.5 % 5801 रुपए
10000 रुपए 2 7.5 % 11606 रुपए
20000 रुपए 2 7.5 % 23204 रुपए
50000 रुपए 2 7.5 % 58011 रुपए
100000 रुपए 2 7.5 % 116022 रुपए

बता दें कि यदि कोई महिला अधिकतम राशि यानी 2 लाख रुपए जमा कराती है तो उन्हें 2,32,044 यानी 2 लाख 32 हजार रुपए वापस मिलेंगे।

वहीं अगर 1 लाख रुपए जमा कराती है तो 1 लाख 16 हजार 22 रुपए वापस मिलेंगे।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों आयशर ट्रैक्टरकुबोटा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

पॉवर ट्रैक 434 प्लस
₹1.10 लाख का कुल बचत

पॉवर ट्रैक 434 प्लस

37 एचपी | 2023 Model | चितौड़गढ़, राजस्थान

₹ 4,30,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई
₹1.28 लाख का कुल बचत

मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई

36 एचपी | 2020 Model | टोंक, राजस्थान

₹ 5,00,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस
₹4.40 लाख का कुल बचत

महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस

47 एचपी | 2014 Model | हनुमानगढ़, राजस्थान

₹ 2,87,500
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
फार्मट्रैक 45 पॉवरमैक्स
₹0.49 लाख का कुल बचत

फार्मट्रैक 45 पॉवरमैक्स

50 एचपी | 2023 Model | देवास, मध्यप्रदेश

₹ 7,41,285
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें