एक जून से बंद हो जाएगी रसोई गैस सब्सिडी, फटाफट करें यह जरूरी काम

Share Product प्रकाशित - 24 May 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

एक जून से बंद हो जाएगी रसोई गैस सब्सिडी, फटाफट करें यह जरूरी काम

जानें, रसोई गैस कनेक्शन के लिए 31 मई तक करा सकते हैं ई-केवाईसी

रसोई गैस उपभोक्ताओं के लिए एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। इसके मुताबिक घरेलू एलपीजी उपभोक्ताओं को अब 31 मई तक ई-केवाईसी (e-KYC) कराना जरूरी होगा वरना उन्हें गैस की आपूर्ति नहीं की जाएगी। इतना ही रसोई गैस सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी (subsidy) भी बंद कर दी जाएगी। ऐसे में सभी रसोई गैस उपभोक्ताओं को ई-केवाईसी की प्रक्रिया (E-KYC process) को पूरा करना होगा तभी उन्हें गैस सिलेंडर मिल सकेगा। इस संबंध में पेट्रोलियम एवं गैस मंत्रालय ने आदेश जारी कर दिए हैं।

Buy Used Tractor

बता दें कि रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी उपभोक्ताओं के लिए पहले ई-कवाईसी करवाने की अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2023 निर्धारित की गई थी जिसे बढ़ाकर 31 मई 2024 कर दिया गया है। इसलिए जो भी उपभोक्ता बिना रूकावट रसोई गैस सिलेंडर का लाभ उठाना चाहते हैं, वे तुरंत ई-केवाईसी (e-KYC) की प्रक्रिया को पूरा कर लें।

रसोई गैस के लिए ई-केवाईसी हेतु किन डाक्यूमेंट्स की होगी आवश्यकता (What documents will be required for e-KYC for LPG)

रसोई गैस कनेक्शन (LPG connection) धारकों को बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण (biometric authentication) के माध्यम से ई-केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा करना अनिवार्य कर दिया गया है। रसोई गैस उपभोक्ता संबंधित एजेंसी पर जाकर ई-केवाईसी प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। ईकेवाईसी (e-KYC) की प्रक्रिया के लिए जिसके नाम से रसोई गैस कनेक्शन है उसे अपना आधार कार्ड और गैस पासबुक साथ लेकर जाना होगी। आप सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक एजेंसी कार्यालय में उपस्थित होकर ई-केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।

Solis 4215 EP

रसोई गैस सिलेंडर के लिए कैसे कराए ई-केवाईसी (How to get e-KYC done for LPG cylinder)

रसोई गैस सिलेंडर (LPG cylinder) के लिए आप ऑफलाइन या ऑनलाइन दोनों तरीके से ई-केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। यदि आप ऑफलाइन ईकेवाईसी कराना चाहते हैं तो आपको इसके लिए जिस एजेंसी से आपने रसोई गैस कनेक्शन लिया है उसके कार्यालय पर जाना होगा। यहां गैस एजेंसी संचालक से संपर्क करना होगा और उन्हें जरूरी डाक्यूमेट्स देने होंगे। इसके बाद संचालक आपकी आंखों और अंगूठे को स्कैन करेंगे। आपका वेरिफिकेशन होने के बाद ई-केवाईसी कर दी जाएगी।

रसोई गैस सिलेंडर के लिए कैसे कराएं ऑनलाइन ई-केवाईसी (How to do online e-KYC for LPG cylinder)

रसोई गैस सिलेंडर उपभोक्ताओं के लिए ऑनलाइन ई-केवाईसी (e-KYC) की सुविधा भी दी गई है। इंडियन ऑयल (Indian Oil), भारत गैस (Bharat Gas) और एचपी गैस (HP Gas) कंपनियों के मोबाइल ऐप और आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन ई-केवाईसी की सुविधा उपलब्ध है। ऑनलाइन ई-केवाईसी प्रक्रिया बहुत ही आसान है, इसे आप मोबाइल के माध्यम से पूरा कर सकते हैं। यहां हम भारत गैस एजेंसी के लिए ऑनलाइन ई-केवाईसी प्रक्रिया समझा रहे है, जो इस प्रकार से है

  • सबसे पहले आपको माई भारत गैस (My Bharat Gas) के आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा।
  • यहां होम पेज पर चेक यू नीड केवाईसी (Check you need KYC) के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको क्लिक हियर टू डाउनलोड केवाईसी फॉर्म (Click Here to Download KYC Form) के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको केवाईसी फॉर्म को डाउनलोड करके इसका प्रिंट लेना होगा।
  • इसके बाद आपको फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारियां सही से भरनी होगी।
  • अब इस भरे फॉर्म के साथ जरूरी दस्तावेजों को अटैच करना होगा।
  • इसके बाद इस पूर्ण भरे हुए फॉर्म को संबंधित एजेंसी में जमा करना होगा।
  • इस तरह आप रसोई गैस सिलेंडर के लिए ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। 

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों स्वराज ट्रैक्टरफार्मट्रैक ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back