यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

खुशखबरी : इन पशुपालक किसानों को सरकार देगी 60.50 लाख रुपए

प्रकाशित - 09 Oct 2023

जानें, क्या है सरकार की योजना और इससे कैसे मिलेगा लाभ

किसानों के लाभार्थ सरकार की ओर कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही हैं जिनका उन्हें लाभ मिल रहा है। इसके अलावा सरकार की ओर से किसानों और पशुपालकों को प्रोत्साहित करने के लिए भी कई योजनाएं चलाई जा रही है। इसके तहत उन्हें पुरस्कृत किया जाता है। इन पुरस्कारों में किसान व पशुपालकों को सम्मान व पुरस्कार स्वरूप नकद राशि दी जाती है। इसी कड़ी में प्रदेश सरकार की ओर से पशुपालन में बेहतर काम करने वाले किसानों को सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए सरकार ने आवेदन मांगे हैं। इच्छुक पशुपालक इसमें आवेदन करके पुरस्कार प्राप्त कर सकता है। पुरस्कार के लिए आवेदन करते समय आपको योजना के लिए पात्रता, शर्तें, व आवेदन का तरीका और आवेदन के लिए दस्तावेजों की जानकारी होनी चाहिए। तभी आप इसके लिए आवेदन कर पाएंगे।

आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से आपको बताएंगे कि पशुपालक किसानों के लिए सरकार की क्या योजना है, इसके लिए क्या पात्रता निर्धारित की गई है, इसमें आप कैसे आवेदन कर सकते हैं, आवेदन के लिए आपको किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी आदि बातों की जानकारी दे रहे है।

क्या है योजना

राज्य सरकार की ओर से कृषक पुरस्कार योजना शुरू की गई हे। इसमें ऐसे किसान जिन्होंने कृषि, उद्यानिकी, पशुपालक, जैविक खेती व नवाचारी खेती में उत्कृष्ट काम किया है तो वह किसान पशुपालक इस योजना में भाग लेकर इसके तहत पुरस्कार प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। इस योजना में आवेदन करके किसान 50,000 रुपए तक का पुरस्कार प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना को आत्मा योजना के नाम से जाना जाता है। इस योजना में प्रत्येक पंचायत समिति से एक क्षेत्र के लिए एक किसान का चयन किया जाता है। इस योजना के तहत प्रत्येक जिले की 9 पंचायत समितियों में से 45 किसानों का पुरस्कार के लिए चुना जाता है।

किन किसानों को मिल सकता है योजना का लाभ

इस योजना में वे किसान भाग लेकर पुरस्कार प्राप्त कर सकते हैं जिन्होंने कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, जैविक खेती व नवाचारी खेती में उत्कृष्ट काम किया है। उनका कृषि विभाग की आत्मा योजना के तहत चयन किया जाएगा। वहीं जिन प्रगतिशील किसानों को वर्ष 2009-10 से 2022-23 तक आत्मा योजना के तहत पुरस्कार दिया जा चुका है, वे किसान इस योजना के लिए दोबारा पात्र नहीं मानें जाएंगे।

किसानों को क्या मिलेगा पुरस्कार में

पशुपालक किसानों को यह पुरस्कार राज्य, जिला और पंचायत समिति स्तर पर प्रदान किया जाएगा। राज्य स्तर पर चुने जाने वाले दो प्रगतिशील किसानों को 50,000-50,000 रुपए का पुस्कार दिया जाएगा। इसी प्रकार जिला स्तर पर भी 10 श्रेष्ठ किसानों को चुना जाएगा। इनको 25,000-25,000 रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। वहीं राज्य की कुल 355 पंचायत समितियों में से प्रत्येक पंचायत समिति से एक पशुपालक, नव गठित जिलों सहित कुल 48 जिलों में से प्रत्येक जिले से दो पशुपालकों को सम्मानित किया जाएगा। पंचायत समिति स्तर पर चयनित किसानों को 10,000 रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। इस प्रकार कुल 453 पशुपालाकों को 60.50 लाख रुपए की राशि दी जाएगी। ध्यान रहे एक किसान को एक बार ही इस योजना के तहत सम्मानित व पुरस्कृत किया जाएगा।

किसान कब तक कर सकते हैं इस योजना के लिए आवेदन

पशुपालक किसान इस योजना में 30 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। इस योजना के तहत अभी फिलहाल राजस्थान के किसान पशुपालक ही भाग ले सकते हैं, क्योंकि उक्त दिनांक तक राजस्थान सरकार ने प्रदेश के किसानों से आवेदन आमंत्रित किए हैं।

योजना में आवेदन के लिए किन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता

यदि आप आत्मा योजना के तहत पुरस्कार पाना चाहते हैं तो आपको इस योजना के तहत आवेदन करते समय जिन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, वे दस्तावेज इस प्रकार से हैं

  • योजना से संबंधित निर्धारित प्रपत्र
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो
  • किसान, पशुपालक द्वारा पशुपालन क्षेत्र में किस जा रहे कार्य का उल्लेख जिसमें उन कार्यों से संबंधित सीडी सहित पूर्ण पत्रावली में विवरण देना होगा।

कहां जमा कराएं योजना से संबंधित आवेदन

पशुपालक अपने नजदीकी पशु चिकित्सा संस्था सहित संबंधित जिला कार्यालय संयुक्त निदेशक या उप निदेशक पशुपालन विभाग को आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं।

किस तरह किया जाएगा पुरस्कार के लिए पशुपालक किसानों का चयन

राज्य स्तर पर सम्मानित होने वाले पशुपालकों का चयन पशुपालन विभाग के प्रमुख शासन सचिव की अध्यक्षता में गठित एक समिति द्वारा किया जाएगा। जबकि जिला स्तर पर जिला करलेक्टर एवं मजिस्ट्रेट विजेता का चयन करेंगे। वहीं पंचायत समिति स्तर पर उपखंड अधिकारी द्वारा पशुपालकों का चयन किया जाएगा।  वहीं योजना की अधिक जानकारी के लिए अपने जिले के निकटतम पशुपालन विभाग से संपर्क किया जा सकता है।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों पॉवर ट्रैक ट्रैक्टर, सोनालिका ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस
₹4.90 लाख का कुल बचत

महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस

47 एचपी | 2014 Model | हनुमानगढ़, राजस्थान

₹ 2,87,500
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
महिंद्रा 475 डीआई एक्सपी प्लस एमएस
₹1.20 लाख का कुल बचत

महिंद्रा 475 डीआई एक्सपी प्लस एमएस

42 एचपी | 2023 Model | डूंगरपुर, राजस्थान

₹ 5,90,250
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
पॉवर ट्रैक 434 प्लस
₹1.10 लाख का कुल बचत

पॉवर ट्रैक 434 प्लस

37 एचपी | 2023 Model | चितौड़गढ़, राजस्थान

₹ 4,30,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
फार्मट्रैक 45 पॉवरमैक्स
₹0.49 लाख का कुल बचत

फार्मट्रैक 45 पॉवरमैक्स

50 एचपी | 2023 Model | देवास, मध्यप्रदेश

₹ 7,41,285
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें