घर में शुरू करें मछली पालन, सरकार देगी 60 प्रतिशत सब्सिडी

Share Product प्रकाशित - 28 May 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

घर में शुरू करें मछली पालन, सरकार देगी 60 प्रतिशत सब्सिडी

जानें, घर में कैसे कर सकते हैं मछली पालन और इससे कितना हो सकता है लाभ

किसानों की आय बढ़ाने के लिए खेती के साथ मछलीपालन (Fisheries) को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है। मछली पालन से किसान काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं। वैसे तो मछली पालन तालाब या नदियों के किनारे किया जाता है लेकिन अब आधुनिक समय में मछली पालन का काम आप अपने घर से भी शुरू कर सकते हैं। आज मछली पालन सीमेंट टैंक (cement tank) व प्लास्टिक टैंक (plastic tank) में संभव हो गया है। खास बात यह है कि घर में मछलीपालन का काम करने के लिए राज्य सरकार की ओर से 60 प्रतिशत सब्सिडी (subsidy) दी जा रही है। मछली पालन का काम करके किसान लागत से कई गुना अधिक कमाई कर सकते हैं।    

Buy Used Tractor

मछली पालन के लिए कितनी मिलेगी सब्सिडी (How much subsidy will be given for fish farming)

मछली पालन का काम शुरू करने के लिए सरकार की ओर से अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व महिला किसानों को 60 प्रतिशत सब्सिडी  (subsidy) मिलती है। वहीं अन्य वर्ग के किसानों को 40 प्रतिशत सब्सिडी दी जाती है। बता दें कि भारत सरकार ने बैकयार्ड रिसर्कुलेटरी एक्वाकल्चर सिस्टम के तहत एक योजना लागू की है जिसके तहत लाभार्थी को सब्सिडी  (subsidy) का लाभ प्रदान किया जाएगा।

Mahindra 575 DI SP PLUS

मछली पालन के लिए मिलता है बैंक लोन (Bank loan available for fish farming)

मछली पालन के लिए यदि आपके पास पैसा नहीं है तो आप सरकार की किसान क्रेडिट कार्ड योजना (Kisan Credit Card Scheme) के तहत बैंक लोन (Bank loan) ले सकते हैं। केसीसी (KCC) के जरिये आपको बिना गारंटी के 1.60 लाख रुपए का बैंक से लोन मिल सकता है। वहीं केसीसी से आप अधिकतम 3 लाख रुपए का लोन उठा सकते हैं।

घर में कैसे कर सकते हैं मछली पालन काम (How can you do fish farming at home)

यदि आपके पास स्वयं की जमीन नहीं और आप आपके पास दो कमरों का मकान है तो आप यहां से भी मछली पालन का काम शुरू कर सकते हैं। एक कमरा आप स्वयं के रहने के लिए रख लें और दूसरे कमरे का उपयोग मछली पालन के लिए कर सकते हैं। आप कमरे में सीमेंट टैंक या प्लास्टिक टैंक का उपयोग करके इसमें मछली पालन का काम कर सकते है। इसमें करीब 70 से 80 किलोग्राम मछली आराम से रखी जा सकती है। सरकार ने छोटे किसान/मछुआरों की सहायता के लिए बैकयार्ड रिसर्कुलेटरी एक्वाकल्चर सिस्टम के माध्यम से मछली पालन की योजना संचालित की है जिसका लाभ उठाकर किसान घर पर मछली पालन का काम शुरू करके काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

घर में मछली पालन से कितनी हो सकती है कमाई (How much can be earned from fish farming at home)

प्लास्टिक टैंक में भी सीमेंट टैंक की तरह आप मछली पालन का काम कर सकते हैं। इसमें सिंघी मछली के बीज डाले जा सकते हैं। यह चार महीने बाद 100 ग्राम की एक मछली के रूप में तैयार हो जाएंगे। एक अनुमान के मुताबिक यदि सही तरीके से मछली पालन का काम किया जाए तो एक टैंक में करीब 2 लाख रुपए तक की कमाई की जा सकती है।

मछली पालन के लिए सब्सिडी हेतु कहां करें आवेदन (Where to apply for subsidy for fish farming)

केंद्र सरकार की ओर से मछली पालक किसानों के लिए प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना (Pradhan Mantri Matsya Sampada Yojana) चलाई जा रही है। इसके तहत आप आवेदन करके सब्सिडी का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। योजना के तहत आवेदन करने के लिए आप इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://dof.gov.in/pmmsy पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। वहीं लोन प्राप्त करने लिए आप अपने नजदीकी सहकारी बैंक से संपर्क कर आवेदन कर सकते हैं। इस योजना के तहत मछली पालन के लिए नाबार्ड सब्सिडी योजना के तहत लोन दिया जाता है। इस योजना के तहत राजस्थान में किसानों को शून्य ब्याज दर पर लोन उपलब्ध कराया जाता है। योजना से संबंधित अधिक जानकारी के लिए मछली पालक किसान अपने क्षेत्र के मत्स्य विभाग से संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं। 

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों स्वराज ट्रैक्टरफार्मट्रैक ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back