कृषि यंत्र अनुदान योजना : किसानों को मिलेगी मल्ट्रीक्रॉप थ्रेसर, स्ट्रा रीपर और प्लाऊ पर सब्सिडी

Share Product प्रकाशित - 27 Mar 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

कृषि यंत्र अनुदान योजना : किसानों को मिलेगी मल्ट्रीक्रॉप थ्रेसर, स्ट्रा रीपर और प्लाऊ पर सब्सिडी

जानें, किन किसानों को सब्सिडी पर दिए जाएंगे यह कृषि यंत्र, ऐसे चेक करें लिस्ट में नाम

किसानों काे खेती के लिए कई प्रकार के कृषि यंत्र और मशीनों की आवश्यकता होती है, लेकिन महंगे होने के कारण हर किसान इन आधुनिक कृषि यंत्रों व मशीनों की खरीद नहीं कर पाता है, विशेषकर छोटे किसान जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर है। इस बात काे ध्यान में रखते हुए सरकार की ओर से किसानों को कृषि यंत्र/मशीनों (agricultural equipment/machines) को खरीदने के लिए सब्सिडी (subsidy) दी जाती है ताकि उन्हें सस्ती दर पर कृषि यंत्रों व मशीनों का लाभ मिल सके। इसके लिए अलग-अलग राज्यों में अलग- अलग योजनाओं के तहत किसानों को सब्सिडी (subsidy) का लाभ प्रदान किया जाता है।

Buy Used Tractor

इसी कड़ी में राज्य सरकार की ओर से किसानों को कृषि यंत्रों की खरीद पर 50 प्रतिशत तक सब्सिडी (subsidy) का लाभ प्रदान किया जा रहा है। इसके लिए जनवरी व फरवरी 2024 में राज्य के किसानों से मल्टीक्रॉप थ्रेसर (multicrop thresher), स्ट्रॉ रीपर (straw reaper) और रिवर्सिबल प्लाऊ (reversible plow) के लिए आवेदन मांगे गए थे। जिनकी लॉटरी निकाली जा चुकी है और वे किसान सब्सिडी पर कृषि यंत्र/कृषि मशीन का लाभ प्राप्त कर रहे हैं। इसी के साथ ही कई किसान ऐसे भी है जिनका नाम लॉटरी में नहीं आया है उनकी धरोहर राशि वापस की जा रही है। ऐसे में जिन किसानों के नाम सब्सिडी की लिस्ट में है वे कृषि यंत्र व मशीनों का लाभ प्राप्त कर सकते हैं और जिन किसानों के नाम लिस्ट में नहीं है वे अपनी धरोहर राशि वापस पाने के लिए संपर्क कर सकते हैं।

कैसे चेक करें कृषि यंत्र अनुदान लाभार्थी सूची में अपना नाम (How to check your name in the agricultural machinery grant beneficiary list)

राज्य सरकार की ओर से चयनित लाभार्थियों की सूची ई-कृषि अनुदान पोर्टल पर डाली जा चुकी है, चयनित लाभार्थी इसमें अपना नाम देख सकते हैं, वहीं जिनका नाम नहीं है, वे जमा कराई गई धरोहर राशि वापस प्राप्त कर सकते हैं, ई- कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर लाभार्थी सूची चेक करने का तरीका इस प्रकार से है

  1. सबसे पहले एमपी कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय की आधिकारिक वेबसाइट https://farmer.mpdage.org/Home/Index पर जाएं।
  2. यहां लॉटरी परिणाम वाले आप्शन के नीचे व्यू नाऊ पर क्लिक करें।
  3. ऐसा करते ही आपके सामने प्राथमिक सूची के नाम से पेज खुल जाएगा।
  4. यहां आपसे कुछ जानकारियां मांगी जाएंगी जैसे- वित्तीय वर्ष, विभाग, जिला, यंत्र, कृषक वर्ग, जो श्रेणी, जेंडर, लॉटरी दिनांक।
  5. आपको यह सब जानकारी सही से चयन करके भर देनी है।
  6. इसके बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करना है।
  7. ऐसा करते ही आपके सामने लाभार्थी सूची खुल जाएगी, आप इसमें आसानी से अपना नाम चेक कर सकते हैं।
  8. वहीं यदि आपका नाम लिस्ट में नहीं है तो इसका मतलब है कि आपका कृषि यंत्र अनुदान के लिए चयन नहीं हुआ है। ऐसे व्यक्ति जमा कराई गई राशि विभाग से वापस लेने के लिए संपर्क कर सकते हैं।

जिन किसानों का नाम लिस्ट में नहीं वे कैसे वापिस प्राप्त कर सकते हैं धरोहर राशि (How can farmers whose names are not in the list get back the Security money)

जिन लाभार्थियों का नाम कृषि यंत्र अनुदान योजना की सूची में नहीं है, वे अपनी धरोहर राशि वापस विभाग से ले सकते हैं। हालांकि विभाग की ओर से कई किसानों को धरोहर राशि (Security money) वापस दी जा चुकी है। लेकिन अभी भी कुछ किसान ऐसे हैं जिन्हें धरोहर राशि नहीं मिली है। ऐसे किसान रजिस्ट्रेशन नंबर, यंत्र का नाम (जिसके लिए आवेदन किया था), जिला, किसान का नाम, भुगतान दिनांक, बैंक खाते का विवरण (जिस खाते से भुगतान किया गया हो), बैंक का नाम, खाता नंबर, IFSC कोड, बैंक स्टेटमेंट आदि जानकारी विभाग द्वारा जारी व्हाट्स ऐप नंबर पर देना होगा। इसके बाद जमा कराई गई धरोहर राशि वापस किए जाने की प्रक्रिया की जाएगी।

ऐसे चेक करें ऑनलाइन लेने-देन की स्थिति (Check the status of online transactions like this)

मध्यप्रदेश कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय की ओर से मल्ट्रीक्रॉप थ्रेसर, स्ट्रॉ रीपर और रिवर्सिबल प्लाऊ के लिए अलग-अलग धरोहर राशि मांगी गई थी ताकि किसान कृषि यंत्रों का लाभ उठा सकें। किसान अधिक जानकारी के लिए विभागीय पोर्टल farmer.mpdage.org पर विजिट कर सकते हैं। इसके अलावा जिन किसानों ने कृषि यंत्रों के लिए आवेदन किया था वह किसान धरोहर राशि का रिफंड कृषक प्रोफाइल में जाकर ऑनलाइन लेन-देन की स्थिति में देख सकते हैं।

योजना से संबंधित अधिक जानकारी के लिए कहां करें संपर्क (Where to contact for more information related to the scheme)

संचालनालय कृषि अभियांत्रिकी, आफिस काम्पलैक्स, बी. ब्लॉक, गौतम नगर, चेतक ब्रिज के पास, भोपाल- 462023
कृषि यंत्रों के लिए ई-मेल आईडी - dbtsupport@crispindia.com
फोन नंबर- 0755-4935001
वैकल्पिक नंबर- 0755-4935002

अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। साथ ही हम आपको ट्रैक्टर लोन (Tractor Loan) की सुविधा भी प्रदान करते हैं।

अगर आप नए जैसे पुराने ट्रैक्टर व कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपने ट्रैक्टर या कृषि उपकरण का अधिकतम मूल्य मिले तो अपने बिकाऊ ट्रैक्टर / कृषि उपकरण को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back