यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

किसानों को इस साल भी बिना ब्याज के मिल सकेगा 3 लाख रुपए तक का ऋण

प्रकाशित - 08 Feb 2024

सरकार ने बैठक में लिया निर्णय, लाखों किसानों को होगा लाभ

किसानों को खेती-किसानी के कामों के लिए खाद, बीज, उर्वरक, कीटनाशक सहित कृषि यंत्रों की आवश्यकता होती है। इसके लिए किसानों को ऋण लेना पड़ता है। गांव में यदि साहूकार से किसान ऋण लेता है तो उसे अधिक ब्याज दर पर ऋण मिलता है। ऐसे में किसानों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए सरकार की ओर से उन्हें बैंक द्वारा सस्ता ऋण उपलब्ध कराया जाता है। वहीं कुछ राज्यों की सरकारें किसानों को दिए जाने वाले ऋण पर अतिरिक्त ब्याज पर छूट का लाभ प्रदान करती है जिससे किसान को शून्य ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध हो सके। 

इसी कड़ी में राज्य सरकार की ओर से किसानों के लिए पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी ब्याज मुक्त ऋण योजना को मंजूरी दी गई है। इससे अब प्रदेश के किसानों को वर्ष 2024 में भी बैंक से शून्य ब्याज दर पर लोन मिल सकेगा। हाल ही में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रदेश के किसानों को अब सहकारी बैंक से लिए जाने वाले ऋण पर अतिरिक्त अनुदान दिया जाएगा। बैठक में मंत्रि-परिषद की ओर से कृषि उत्पादकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वर्ष 2023-24 में शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर किसानों को अल्पावधि फसल ऋण दिए जाने की योजना को निरंतर जारी रखने की स्वीकृति दी गई है। इस योजना के तहत किसानों को सहकारी बैंकों के जरिये फसली ऋण प्रदान किया जाएगा। किसान यह ऋण किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से प्राप्त कर सकेंगे। 

बता दें कि प्रदेश सरकार ने विधानसभा चुनाव के दौरान अपने संकल्प पत्र 2023 में किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज पर फसल ऋण प्रदान करने की घोषणा की थी जिसे अब पूरा किया जा रहा है।

कैसे मिलेगा शून्य ब्याज पर फसली ऋण का लाभ

योजना के तहत किसानों के लिए खरीफ 2023 सीजन की ड‌्यू डेट 28 मार्च 2024 और रबी सीजन 2023-24 सीजन की ड्यू डेट 15 जून 2024 निर्धारित की गई है। ब्याज मुक्त ऋण योजना के तहत राज्य सरकार की ओर से फसल ऋण लेने वाले राज्य के सभी किसानों को 1.5 प्रतिशत की सामान्य ब्याज दर पर अनुदान तथा खरीफ एवं रबी सीजन की निर्धारित ड्यू डेट तक ऋण चुकाने वाले किसानों को 4 प्रतिशत प्रोत्साहन के तौर पर अतिरिक्त ब्याज सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाएगा।

किसान को कैसे मिलेगा शून्य ब्याज पर ऋण

राज्य सरकार की ओर से किसानों को केसीसी के माध्यम से शून्य ब्याज दर पर ऋण का लाभ प्रदान किया जाएगा। इस योजना के तहत किसान फसल उत्पादन, पशुपालन और मछलीपालन के लिए ऋण ले सकते हैं। केसीसी के जरिये किसानों को 9 प्रतिशत की बेंचमार्क दर पर 3 लाख रुपए तक का अल्पावधि फसली ऋण दिया जाता है। इस पर केंद्र सरकार की ओर से किसानों को ऋण के ब्याज पर 2 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है। यदि किसान समय पर ऋण चुका देते हैं तो उन्हें 3 प्रतिशत अतिरिक्त अनुदान दिया जाता है।

इस प्रकार किसान को यह ऋण मात्र 4 प्रतिशत की ब्याज दर पर उपलब्ध हो जाता है। वहीं मध्यप्रदेश सरकार की ओर से राज्य के किसानों को केसीसी के माध्यम से सरकारी बैंक से लिए गए ऋण के ब्याज पर अतिरिक्त सब्सिडी दी जाती है। इससे यहां राज्य के किसानों को यह ऋण बिना किसी ब्याज के मिल जाता है। किसान को ऋण पर सब्सिडी तब ही प्राप्त होती है जब वह निर्धारित समय पर अपने ऋण की अदायगी करता है। यदि वह निर्धारित समय के बाद ऋण जमा कराता है तो उसे लिए गए ऋण पर ब्याज चुकाना होता है।

शून्य ब्याज पर ऋण लेने के लिए किसान कहां करें आवेदन

शून्य ब्याज दर पर ऋण की इस योजना को मध्यप्रदेश सरकार ने 2024 तक के लिए बढ़ा दिया है। ऐसे में मध्यप्रदेश के किसान इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। फसल ऋण के लिए किसान के पास किसान क्रेडिट कार्ड होना जरूरी है। जो किसान शून्य ब्याज पर फसल ऋण लेना चाहते हैं उन्हें अपने निकट के सहकारी बैंक में जाना होगा। वहां से फसल ऋण से संबंधित फॉर्म लेना होगा। अब इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही से भरनी होगी। इसके बाद मांगे गए दस्तावेजों को फॉर्म के साथ अटैच करना होगा।

अब इस फॉर्म को वापस बैंक में जमा कराना होगा। ऋण के लिए आवेदन जमा होने के बाद बैंक के अधिकारी आपके द्वारा जमा कराए गए फॉर्म और दस्तावेजों का सत्यापन करेंगे। यदि सब कुछ ठीक रहा तो आपका ऋण स्वीकृत कर दिया जाएगा और ऋण की राशि सीधे आपके खाते में जमा करा दी जाएगी। इस तरह आपको किसान क्रेडिट कार्ड के ब्याज मुक्त ऋण योजना के तहत बिना ब्याज के फसल ऋण मिल जाएगा। ब्याज मुक्त ऋण योजना, मध्यप्रदेश की अधिक जानकारी के लिए किसान अपने जिले के सहकारी बैंक से संपर्क कर सकते हैं।

अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। साथ ही हम आपको ट्रैक्टर लोन (Tractor Loan) की सुविधा भी प्रदान करते हैं।

अगर आप नए जैसे पुराने ट्रैक्टर व कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपने ट्रैक्टर या कृषि उपकरण का अधिकतम मूल्य मिले तो अपने बिकाऊ ट्रैक्टर / कृषि उपकरण को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस
₹4.90 लाख का कुल बचत

महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस

47 एचपी | 2014 Model | हनुमानगढ़, राजस्थान

₹ 2,87,500
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
महिंद्रा 475 डीआई एक्सपी प्लस एमएस
₹1.20 लाख का कुल बचत

महिंद्रा 475 डीआई एक्सपी प्लस एमएस

42 एचपी | 2023 Model | डूंगरपुर, राजस्थान

₹ 5,90,250
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
पॉवर ट्रैक 434 प्लस
₹1.10 लाख का कुल बचत

पॉवर ट्रैक 434 प्लस

37 एचपी | 2023 Model | चितौड़गढ़, राजस्थान

₹ 4,30,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
फार्मट्रैक 45 पॉवरमैक्स
₹0.49 लाख का कुल बचत

फार्मट्रैक 45 पॉवरमैक्स

50 एचपी | 2023 Model | देवास, मध्यप्रदेश

₹ 7,41,285
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें