खेत की गहरी जुताई के लिए करें सबसॉइलर मशीन का इस्तेमाल, मिलेगी 80% सब्सिडी

Share Product प्रकाशित - 21 Apr 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

खेत की गहरी जुताई के लिए करें सबसॉइलर मशीन का इस्तेमाल, मिलेगी 80% सब्सिडी

जानें, क्या है सबसॉइलर मशीन और इसके लिए कहां करना होगा आवेदन

गर्मियों में खरीफ की बुवाई से पहले किसान यदि खेत की गहरी जुताई करते हैं तो उन्हें बहुत अधिक लाभ प्राप्त होता है। खेत की गहरी जुताई करने से खेत में मौजूद हानिकारक कीट व अनावश्यक खरपतवार नष्ट होकर भूमि में मिल जाते हैं और खाद में तब्दील होकर खेत की उर्वराशक्ति को बढ़ाते हैं। इतना ही नहीं खेत की गहरी जुताई करने से फसल को रोग व कीट लगने की संभावना भी बहुत कम रहती है। ऐसे में किसानों को गर्मियों में खेत की गहरी जुताई अवश्य करनी चाहिए। खास बात यह है कि खेत की गहरी जुताई के लिए राज्य सरकार की ओर से किसानों को सबसॉइलर मशीन (subsoiler machine) की खरीद पर 80 प्रतिशत सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जा रहा है। 

Buy Used Tractor

प्रदेश के जो किसान सबसॉइलर मशीन पर सब्सिडी का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, वे कृषि विभाग की योजना के तहत आवेदन करके सस्ती दर पर यह मशीन खरीद सकते हैं। राज्य सरकार की ओर से कृषि यंत्र अनुदान योजना (agricultural equipment grant scheme) की तर्ज पर कृषि यंत्रीकरण योजना (agricultural mechanization scheme) के तहत प्रदेश के किसानों को सबसॉइलर मशीन पर सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जा रहा है।

क्या है सबसॉइलर मशीन (What is Subsoiler Machine)

सबसॉइलर मशीन किसानों के लिए बेहद खास मशीन है। इस मशीन की सहायता से किसान खेत की मिट्‌टी को तोड़ने या उसे ढीला करने के साथ ही इसकी गहरी जुताई कर सकते हैं। इस मशीन को ट्रैक्टर से जोड़कर चलाया जाता है। यह मशीन मोल्डबोर्ड हल (moldboard solution), डिस्क हैरो (disc harrow) व रोटरी टिलर (rotary tiller) जैसे कृषि यंत्रों की तुलना में अधिक गहराई तक खेत की जुताई करती है जिससे कीट, पतंगे नष्ट हो जाते हैं और खेत की मिट्‌टी की उर्वराशक्ति बेहतर होती है। खेत की तैयारी के लिए यह मशीन किसानों के लिए काफी उपयोगी है। इतना ही नहीं इस मशीन का उपयोग किसान खेत में पानी को रोकने के लिए भी कर सकते हैं।

सबसॉइलर मशीन पर कितनी मिलेगी सब्सिडी (How much subsidy will be given on Subsoiler Machine)

सबसॉइलर मशीन पर प्रदेश के किसानों को राज्य सरकार की ओर से 80 प्रतिशत तक सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जा रहा है। कृषि यंत्रीकरण योजना के तहत सबसॉइलर मशीन पर सामान्य किसानों को 70 प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही है। वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व अत्यंत पिछड़ा वर्ग के किसानों को 80 प्रतिशत सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जा रहा है।

सबसॉइलर मशीन की क्या है कीमत (What is the price of Subsoiler Machine)

बाजार में कई कंपनी या ब्रांड की सबसॉइलर मशीन आती हैं। इसमें महिंद्रा (Mahindra), जॉन डियर (John Deere), फील्डकिंग (Fieldking), लेमकेन (Lemken), मास्कीओ गास्पार्दो (maskio gaspardo), लैंडफोर्स (Landforce), यूनिवर्सल (Universal), केएस एग्रोटेक (KS Agrotech) आदि कंपनी की सबसॉइलर मशीन काफी प्रचलन में हैं। हालांकि जो किसान सरकारी सब्सिडी का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, उन्हें राज्य सरकार के कृषि विभाग द्वारा अधिकृत कंपनी या विक्रेता से ही कृषि मशीन की खरीद करनी होगी, तभी उन्हें सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाएगा। यदि बात की जाए सबसॉइलर मशीन की कीमत की तो इसकी अनुमानित कीमत भारत में 12,600 रुपए से शुरू होकर 1.80 लाख रुपए तक है।

सब सॉइलर मशीन की खरीद से क्या होगा लाभ (What will be the benefit of purchasing Subsoiler Machine)

सबसॉइलर मशीन से किसान अपनी खेती को और अधिक लाभकारी बना सकते हैं। इसके प्रयोग से गहराई तक खेत की जुताई की जा सकती है। इससे भूमि की दशा में सुधार होता है। गहरी जुताई करने से खेत में कीटों की समस्या को काफी हद तक कम किया जा सकता है। इस मशीन से किसान आसानी से भूमि की तैयारी कर सकते हैं। इस मशीन के प्रयोग से भूमि की उर्वरक क्षमता बढ़ती है। खेत में नालियां बनाने के लिए भी इस मशीन का इस्तेमाल किया जाता है। इस मशीन की सहायता से खेत में ढाई फीट तक की गहरी नाली बनाई जा सकती है। यह मशीन कम सिंचाई वाले क्षेत्रों के लिए उपयोगी है।

सबसॉइलर मशीन पर सब्सिडी के लिए कैसे करें आवेदन (How to apply for subsidy on Subsoiler Machine)

यदि आप बिहार राज्य के किसान है तो आप इस समय कृषि यंत्रीकरण योजना के तहत आवेदन करके सबसॉइलर मशीन पर सब्सिडी (Subsidy on subsoiler machine) का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आप योजना की आधिकारिक वेबसाइट (www.farmech.bih.nic.in) पर विजिट कर सकते हैं। आपको कृषि यंत्रीकरण सॉफ्टवेयर OFMAS पर आवेदन करना होगा। इससे पहले आपको डीबीटी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा क्योंकि बिना रजिस्ट्रेशन नंबर के OFMAS पर आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। ऐसे किसानों को पहले डीबीटी (DBT) पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा और इसके बाद ही वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर योजना के तहत आवेदन कर पाएंगे। आवेदन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप अपने प्रखंड कृषि पदाधिकारी या सहायक निदेशक (कृषि अभियंत्रण) या जिला कृषि पदाधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको ट्रैक्टर इंडस्ट्री और खेती से संबंधित सटीक जानकारी देकर अपडेट रखता है। ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों के नए मॉडल और उनके उपयोग की जानकारी आपको सबसे पहले ट्रैक्टर जंक्शन पर मिलती है। हम सरकारी योजनाओं की खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करते हैं। हमारी वेबसाइट पर प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों स्वराज ट्रैक्टर, न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट सबसे ज्यादा पढ़ी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। साथ ही हम आपको ट्रैक्टर लोन (Tractor Loan) की सुविधा भी प्रदान करते हैं।

अगर आप नए जैसे पुराने ट्रैक्टर व कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपने ट्रैक्टर या कृषि उपकरण का अधिकतम मूल्य मिले तो अपने बिकाऊ ट्रैक्टर / कृषि उपकरण को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back