प्रकाशित - 31 Oct 2023
ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा
किसानों के कृषि कार्य के लिए आज नए-नए आधुनिक कृषि यंत्र (agricultural machinery) उपलब्ध हैं जिनका इस्तेमाल करके किसान कम श्रम और समय में अपनी खेती के कामों को आसानी से निपटा सकते हैं। खरीफ के बाद अब किसान रबी की फसल के कार्य में जुट गए हैं। ऐसे में किसानों को खेती का काम आसान बनाने के लिए नवीन कृषि यंत्रों का प्रयोग करना चाहिए। इन आधुनिक कृषि यंत्रों (modern agricultural machinery) प्रयोग से समय व श्रम की बचत तो होती ही है, साथ ही खेती की लागत भी कम होती है। इन्हीं आधुनिक कृषि यंत्रों में रोटावेटर या रोटरी टीलर भी शामिल है। इस कृषि मशीन का प्रयोग खेत की तैयारी में किया जाता है। खास बात यह है कि इस कृषि यंत्र की खरीद पर राज्य सरकार किसानों को 60 प्रतिशत तक सब्सिडी (subsidy) दे रही है। यह सब्सिडी किसानों को वर्गानुसार प्रदान की जा रही है। इच्छुक किसान रोटावेटर/रोटरी टीलर मशीन (Rotavator/Rotary Tiller Machine) की खरीद पर सब्सिडी (subsidy) का लाभ प्राप्त करने के लिए 10 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं।
आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से आपको खेत की तैयारी में काम आने वाली उपायोगी मशीन रोटावेटर/रोटरी टीलर मशीन के बारे में जानकारी दे रहे हैं, इसके तहत हम आपको बताएंगे कि क्या है रोटावेटर/रोटरी टीलर मशीन, इस पर कितनी मिलेगी सब्सिडी, इस मशीन को खरीदने से क्या होगा लाभ, इस मशीन की खरीद के लिए आपको कैसे आवेदन करना होगा आवेदन, आवेदन के लिए आपको किन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता।
रोटवेटर को रोटरी टिलर (Rotavator/Rotary Tiller Machine) के नाम से भी जाना जाता है। यह एक ट्रैक्टर (Tractor) के साथ जोड़कर चलाई जाने वाली मशीन है जो खेत की तैयारी के काम को आसान बनाने का काम करती है। इस मशीन में लगी ब्लेड की श्रृंखला द्वारा खेत की जुताई काम किया जाता है जो मिट्टी को काटने, पीसने और मिश्रित करने का काम करती है और भूमि को समतल बनाती है। रोटवेटर, कल्टीवेटर, डिस्क हैरो और लेवलर को बदलने के लिए एक किफायती और प्रभावी ढ़ंग से उपयोग में लिया जाने वाला कृषि यंत्र है। इस यंत्र का उपयोग बीज क्यारी तैयार करने के लिए भी किया जाता है। इस तरह खेत की तैयारी के लिए यह उपकरण काफी उपयोगी है। रोटावेटर की सहायता से मक्का, गेहूं, गन्ना आदि के अवशेष को हटाने या इसका मिश्रण करने के लिए उपयुक्त माना जाता है।
प्रदेश सरकार की ओर से कृषि यांत्रिकरण योजना के तहत रोटावेटर या रोटरी टिलर मशीन की खरीद पर 60 प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही है। यह सब्सिडी 35 बीएचपी से ट्रैक्टर से चलने वाले रोटावेटर या रोटरी टिलर पर दी जा रही है। इसके तहत सामान्य वर्ग के किसानों को कृषि यंत्र की लागत का 50 प्रतिशत या अधिकतम 25,000 रुपए सब्सिडी दी जा रही है। वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व अत्यंत पिछड़ा वर्ग के किसानों को इस यंत्र पर 60 प्रतिशत या अधिकतम 30,000 रुपए का अनुदान दिया जाएगा।
बाजार में ट्रैक्टर रोटावेटर की कीमत 13,300 रुपए से शुरू होकर 1.68 लाख रुपए तक है। किसान अपनी सुविधा के अनुसार उपयुक्त रोटावेटर का चुनाव कर सकते हैं। बाजार में जिन कंपनियों के रोटावेटर अधिक प्रचलन में उनमें मास्कीओ गैस्पर्डो, शक्तिमान, महिंद्रा, सॉलिस, फिल्डकिंग आदि कंपनियों के रोटावेटर/ रोटरी टीलर शामिल हैं।
रोटावेटर/रोटरी टीलर मशीन की खरीद पर सब्सिडी प्राप्त करने के लिए आवेदन करते समय आपको कुछ दस्तावेजों (documents) की आवश्यकता होगी। लेजर लैंड लेवलर मशीन पर सब्सिडी के लिए आवेदन के लिए आपको जिन दस्तावेजों या कागजातों की जरूरत होगी, वे इस प्रकार से हैं
यदि आप बिहार से हैं तो आप कृषि यांत्रिकरण योजना (agricultural mechanization scheme) के तहत रोटावेटर/रोटरी टीलर मशीन (Rotavator/Rotary Tiller Machine) कृषि यंत्र पर 60 प्रतिशत तक सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं। कृषि यंत्रों पर सब्सिडी के लिए आपको कृषि यांत्रिकरण योजना बिहार (agricultural mechanization scheme bihar) की आधिकारिक वेबसाइट https://farmech.bih.nic.in/FMNEW/Homenew.aspx# पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन की अंतिम तिथि 10 नंवबर 2023 रखी गई है। किसान भाई सरकारी अवकाश के दिन को छोड़कर किसी भी दिन कार्यालय समय में इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
कृषि यांत्रिकरण योजना (agricultural mechanization scheme) की अधिक जानकारी के लिए आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट (official website) पर विजिट करके जानकारी ले सकते हैं। इसके अलावा आप अपने नजदीकी जिले के उपनिदेशक या सहायक निदेशक कृषि विभाग से संपर्क कर सकते हैं।
योजना में आवेदन के लिए डायरेक्ट लिंक- https://farmech.bih.nic.in/FMNEW/Homenew.aspx#
कृषि यंत्र सब्सिडी विवरण देखने के लिए लिंक- https://farmech.bih.nic.in/FMNEW/MechanizationImplementList2023_2024.pdf
ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों करतार ट्रैक्टर, मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।