यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

पीएम कृषि यंत्र अनुदान योजना : कृषि ड्रोन पर मिलेगी 50 प्रतिशत सब्सिडी

प्रकाशित - 17 Nov 2022

जानें, कृषि ड्रोन की खास बातें और इससे होने वाले लाभ

केंद्र और राज्य सरकार की ओर से किसानों की आय बढ़ाने के लिए काफी प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए सरकार किसानों के लिए कई लाभकारी योजनाएं चला रही है। इसमें पीएम किसान योजना, कृषि यंत्र अनुदान योजना किसानों की लोकप्रिय योजनाओं में से हैं। पीएम किसान याेजना के तहत किसानों को हर साल 6 हजार रुपए की मदद सरकार की ओर से की जाती है। वहीं कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत किसानों को सब्सिडी पर कृषि यंत्र प्रदान किए जाते हैं। समय के साथ-साथ हर क्षेत्र में परिवर्तन आया है। इसी प्रकार कृषि के क्षेत्र में भी काफी परिवर्तन हो रहा है। किसान अब खेती के लिए आधुनिक कृषि यंत्रों का प्रयोग करने लगे हैं। इस कड़ी में अब सरकार की ओर से किसानों को खेती में ड्रोन का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसके लिए सरकार किसानों को 50 प्रतिशत तक सब्सिडी का लाभ प्रदान कर रही है। बता दें कि कृषि यंत्र अनुदान योजना की सूची में अब ड्रोन को भी शामिल कर लिया गया है। इससे किसानों को ट्रैक्टर सहित अन्य कृषि यंत्रों की खरीद की तरह ही अब ड्रोन खरीदने के लिए भी सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाएगा। 

ड्रोन खरीदने के लिए किसे, कितनी मिलेगी सब्सिडी

किसानों को कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत ड्रोन खरीदने के लिए भी सब्सडी का लाभ प्रदान किया जाएगा। इसके लिए सरकार की ओर से सब्सिडी का निर्धारण भी कर दिया गया है, जो इस प्रकार से है

  • इस योजना के तहत किसान ड्रोन की खरीद पर 50 प्रतिशत यानि 5 लाख रुपए तक सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं। इसके लिए कृषि से स्नातक युवा, अनुसूचित जाति/ जनजाति वर्ग, महिला किसान ड्रोन खरीदने पर 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी के योग्य हैं। इसी तरह सीमांत किसान, पूर्वोत्तर राज्यों के किसान और महिला किसान पात्र इसके लिए पात्र माने जाएंगे। 
  • अन्य किसानों को ड्रोन खरीदने के लिए 4 लाख रुपए या इसकी लागत का 40 प्रतिशत तक की सब्सिडी प्रदान की जाएगी। 
  • वहीं कृषक उत्पादक संगठनों को ड्रोन खरीदने पर 75 प्रतिशत तक अनुदान दिया जाएगा। 
  • इसके अलावा कृषि प्रशिक्षण संस्थानों एवं कृषि विश्वविद्यालयों को ड्रोन की खरीद पर 100 प्रतिशत तक या 10 लाख रुपए तक अनुदान दिया जाएगा।
  • खेती में ड्रोन के उपयोग से किसानों को क्या होंगे लाभ-
  • ड्रोन की सहायता से एक बड़े क्षेत्रफल में कुछ घंटों में कीटनाशक या दवाओं या नैनो यूरिया जैसे खाद का छिड़काव किया जा सकता है। 
  • ड्रोन के उपयोग से किसानों की फसल की लागत में कमी आएगी और उनके समय की बचत होगी। 
  • खेती में ड्रोन के उपयोग का सबसे बड़ा फायदा यह होगा की सही समय पर खेतों में कीट प्रबंधन किया जा सकेगा। 

एक घंटे में होगा एक एकड़ में कीटनाशक का छिड़काव

ड्रोन की सहायत से एक एकड़ खेत में महज एक घंटे में कीटनाशक या लिक्विड फर्टिलाइजर का छिड़काव किया जा सकता है। वहीं यदि पारंपरिक स्प्रेयर से कीटनाशक छिड़काव किया जाए तो इसी काम में छह सात घंटे लगते हैं। ड्रोन के जरिए छिड़काव करने से किसानों की कई तरीके से बचत होगी। एक तो कम समय में छिड़काव हो जाएगा। दूसरा, ड्रोन के जरिए खेत में हर जगह एक समान छिड़काव होता है। इसके उलट, यदि पारंपरिक तरीके से छिड़काव किया जाए तो सब जगह एक समान छिड़काव नहीं हो पाता। 

ड्रोन से छिड़काव पर कितनी होगी बचत

यदि पांरपरिक तरीके से छिड़काव किया जाए तो एक एकड़ में कीटनाशक का छिड़काव करने के लिए दो-तीन मजदूर की आवश्यकता होती हैं। यदि एक मजदूर की मजदूरी 500 रुपए मानें तो तीन मजदूरों की मजदूरी 1500 रुपए होती है। वहीं ड्रोन से छिड़काव करने पर एक एकड़ का किराया महज 400 रुपए ही पड़ता है। इस तरह किसानों को ड्रोन से छिड़काव करने पर एक एकड़ में 1100 रुपए की बचत होगी। 

ड्राेन पर सब्सिडी के लिए क्या है केंद्र सरकार की योजना

किसानों के लाभार्थ केंद्र सरकार की ओर से “कृषि मशीनीकरण पर उप-मिशन (SMAM) योजना शुरू की है। इसके तहत केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने कृषि ड्रोन की खरीद, किराए पर लेने और प्रदर्शन में सहायता करके इस तकनीक को किफायती बनाने के लिए आईसीएआर संस्थानों, कृषि विज्ञान केंद्रों और राज्य कृषि विश्वविद्यालयों को वित्त पोषण दिशा-निर्देश जारी किए हैं। ड्रोन के इस्तेमाल के प्रति किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए ड्रोन खरीदने के लिए 100 फीसदी या दस लाख रुपए तक अनुदान देने की परिकल्पना की गई। इसके अलावा किसान उत्पादक संगठनों को ड्रोन खरीदने के लिए 75 फीसदी तक की वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है। यह वित्तीय सहायता और 31 मार्च 2023 तक लागू रहेगी। प्रदर्शन के लिए ड्रोन किराए पर लेने वाले एजेंसियों को 6,000 रुपए हर बार आक्समिक खर्च के तौर पर दिए जाएंगे। ड्रोन खरीद कर प्रदर्शन करने वाले एजेंसियों को आक्समिक खर्च के तौर 3,000 रुपए प्रति हेक्टेयर दिए जाएंगे।

ड्रोन पर सब्सिडी के बारे में और अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

ड्रोन पर सब्सिडी के लिए आवेदन हेतु किन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता

ड्रोन पर सब्सिडी पाने के लिए किसानों को जिन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, वे इस प्रकार से हैं

  • आवेदन करने वाले किसान का आधार कार्ड
  • आवेदन करने वाले किसान का पैन कार्ड
  • किसान की खेती की भूमि कागजात
  • बैंक पासबुक विवरण, इसके लिए पासबुक की कॉपी
  • किसान का आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
  • किसान का पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

ड्रोन पर सब्सिडी के लिए कहां करें आवेदन

सब्सिडी पर ड्रोन खरीदने के इच्छुक किसान कृषि यंत्र अनुदान योजना में आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए सरकार की ओर से किसानों को सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाएगा। अलग-अलग राज्यों वहां की राज्य सरकार की ओर से कृषि यंत्र अनुदान योजना चलाई जा रही है। इसके तहत किसानों को सब्सिडी का लाभ दिया जाता है। किसान कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत ड्रोन के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए किसान भाई अपने जिले के कृषि विभाग से संपर्क करें। 

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों सोनालिका ट्रैक्टरजॉन डियर ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस
₹4.90 लाख का कुल बचत

महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस

47 एचपी | 2014 Model | हनुमानगढ़, राजस्थान

₹ 2,87,500
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
महिंद्रा 475 डीआई एक्सपी प्लस एमएस
₹1.20 लाख का कुल बचत

महिंद्रा 475 डीआई एक्सपी प्लस एमएस

42 एचपी | 2023 Model | डूंगरपुर, राजस्थान

₹ 5,90,250
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
पॉवर ट्रैक 434 प्लस
₹1.10 लाख का कुल बचत

पॉवर ट्रैक 434 प्लस

37 एचपी | 2023 Model | चितौड़गढ़, राजस्थान

₹ 4,30,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई
₹1.28 लाख का कुल बचत

मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई

36 एचपी | 2020 Model | टोंक, राजस्थान

₹ 5,00,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें