यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

ट्रैक्टर चालित रीपर कम बाइंडर पर मिलेगी 1,50,000 रुपए की सब्सिडी, यहां करें आवेदन

प्रकाशित - 19 Oct 2023

जानें, रीपर कम बाइंडर के लिए कैसे करना होगा आवेदन और इसके लिए किन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता

किसान अब खरीफ फसलों की कटाई का काम करेंगे। ऐसे में उन्हें फसल कटाई के यंत्रों (harvesting equipment) की आवश्यकता होगी। इस बात को ध्यान में रखते हुए सरकार की ओर से फसल कटाई के यंत्रों पर भी किसानों को सब्सिडी (subsidy) का लाभ प्रदान किया जा रहा है। खास बात यह है कि ट्रैक्टर चालित रीपर कम बाइंडर (Tractor driven reaper cum binder) पर 1,50,000 रुपए की भारी सब्सिडी का लाभ दिया जा रहा है। यह अनुदान किसानों को सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मेकेनाइजेशन (Sub Mission on Agricultural Mechanization) के तहत प्रदान किया जा रहा है। इस योजना को स्माम योजना (smaam plan) के नाम से भी जाना जाता है। इच्छुक किसान इस योजना के तहत ट्रैक्टर चालित रीपर कम बाइंडर पर सब्सिडी का लाभ प्राप्त करने के लिए 31 अक्टूबर 2023 तक आवेदन कर सकते हैं।

आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से आपको सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मेकेनाइजेशन (स्माम) योजना (Sub Mission on Agriculture Mechanization (SMAM) Scheme) के तहत ट्रैक्टर चालित रीपर कम बाइंडर (Tractor driven reaper cum binder) पर कितनी मिलेगी सब्सिडी, इसके लिए कैसे करना होगा आवेदन, आवेदन के लिए किन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता आदि इससे संबंधित पूरी जानकारी दे रहे हैं।

क्या है ट्रैक्टर चालित रीपर कम बाइंडर (What is tractor driven reaper cum binder)

रीपर कम बाइंडर मशीन (reaper cum binder machine) को ट्रैक्टर से जोड़कर चलाया जाता है। इसे ट्रैक्टर के आगे या साइड में लगाकर चलाया जा सकता है। इस मशीन की सहायता से एक लीटर डीजल में करीब 45 मिनट के अंदर एक एकड़ क्षेत्र में फसल की कटाई की जा सकती है। इस मशीन की सहायता से किसान 85 से 110 सेमी ऊंचाई वाली गेहूं, धान, जौ, जेई सहित अन्य फसलों की कटाई कर सकते हैं। खास बात यह है कि यह मशीन फसल की कटाई के साथ-साथ उनके बंडल भी बनाती जाती है जिससे किसान को अलग से बंडल बनाने के लिए आवश्यकता नहीं होती है। इस कृषि यंत्र के इस्तेमाल से कम समय और श्रम में आसानी से फसल की कटाई और उनके बंडल बनाने का काम आसानी से किया जा सकता है।

ट्रैक्टर चालित रीपर कम बाइंडर पर कितनी मिलेगी सब्सिडी (How much subsidy will be given on tractor driven reaper cum binder)

ट्रैक्टर चालित रीपर कम बाइंडर पर राज्य सरकार की ओर से किसानों को 50 प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही है। इसके तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व अत्यंत पिछड़ा वर्ग के किसानों को रीपर कम बाइंडर की लागत पर 50 प्रतिशत अधिकतम 1,50,000 रुपए की सब्सिडी मिलेगी। वहीं सामान्य वर्ग के किसानों को लागत का 40 प्रतिशत अधिकतम 1,20,000 रुपए की सब्सिडी दी जाएगी।

क्या है ट्रैक्टर चालित रीपर कम बाइंडर कीमत (What is tractor driven reaper cum binder price)

यदि बात की जाए रीपर कम बाइंडर की कीमत की तो बाजार में इस इस मशीन की कीमत 2,52,000 रुपए के करीब है। शासन की ओर से इस पर 50 प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही है। ऐसे में किसान को यह मशीन आधी कीमत पर प्राप्त हो रही है। बता दें कि अलग-अलग कंपनी के रीपर कम बाइंडर की कीमत अलग-अलग हो सकती है।  

रीपर कम बाइंडर पर सब्सिडी के लिए कैसे करना होगा आवेदन (How to apply for subsidy on reaper cum binder)

यदि आप बिहार से हैं तो इस योजना के तहत रीपर कम बाइंडर पर सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं। इसके लिए आपको इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://farmech.bih.nic.in/FMNEW/Homenew.aspx# पर जाकर रीपर कम बाइंडर के लिए ऑनलाइन आवेदन (Online Application for Reaper Cum Binder) करना होगा। आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2023 है। किसान भाई सरकारी अवकाश के दिन को छोड़कर किसी भी दिन कार्यालय समय में इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन के लिए किन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता

किसानों को इस योजना के तहत आवेदन करते समय कुछ दस्तावेजों (documents) की आवश्यकता होगी। योजना के तहत आवेदन करते समय आपको जिन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, ये दस्तावेज इस प्रकार से हैं

  • आवेदन करने वाले किसान का आधार कार्ड
  • किसान का पासपोर्ट साइज फोटो
  • किसान का आधार से लिंक मोबाइल नंबर
  • किसान का बैंक खाता विवरण, इसके लिए बैंक पासबुक की कॉपी
  • कृषि यंत्र की खरीद का कंप्यूटराइज बिल
  • स्व प्रमाणित पत्र
  • ट्रैक्टर चालित यंत्रों के लिए आरसी

अधिक जानकारी के लिए किसान कहां करें संपर्क

योजना की अधिक जानकारी के लिए आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके जानकारी ले सकते हैं। इसके अलावा आप अपने नजदीकी जिले के उपनिदेशक या सहायक निदेशक कृषि विभाग से संपर्क कर सकते हैं।

योजना से संबंधित महत्वपूर्ण लिंक

  • योजना में आवेदन के लिए डायरेक्ट लिंक- https://farmech.bih.nic.in/FMNEW/Homenew.aspx# 
  • कृषि यंत्र सब्सिडी विवरण देखने के लिए लिंक-  https://farmech.bih.nic.in/FMNEW/MechanizationImplementList2023_2024.pdf

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों न्यू हॉलैंड ट्रैक्टरस्वराज ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस
₹4.90 लाख का कुल बचत

महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस

47 एचपी | 2014 Model | हनुमानगढ़, राजस्थान

₹ 2,87,500
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
महिंद्रा 475 डीआई एक्सपी प्लस एमएस
₹1.20 लाख का कुल बचत

महिंद्रा 475 डीआई एक्सपी प्लस एमएस

42 एचपी | 2023 Model | डूंगरपुर, राजस्थान

₹ 5,90,250
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
पॉवर ट्रैक 434 प्लस
₹1.10 लाख का कुल बचत

पॉवर ट्रैक 434 प्लस

37 एचपी | 2023 Model | चितौड़गढ़, राजस्थान

₹ 4,30,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
फार्मट्रैक 45 पॉवरमैक्स
₹0.49 लाख का कुल बचत

फार्मट्रैक 45 पॉवरमैक्स

50 एचपी | 2023 Model | देवास, मध्यप्रदेश

₹ 7,41,285
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें