मुफ्त बिजली योजना : अब इन किसानों को नहीं मिलेगा फ्री बिजली का लाभ, नए नियम जारी

Share Product प्रकाशित - 26 Mar 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

मुफ्त बिजली योजना : अब इन किसानों को नहीं मिलेगा फ्री बिजली का लाभ, नए नियम जारी

Free Electricity Scheme : मुफ्त बिजली योजना का लाभ उठाने के लिए जल्दी करें यह काम

केंद्र व राज्य सरकारों की ओर से किसानों की आय दोगुनी करने के लिए कई योजनाओं पर काफी बजट खर्च किया जा रहा है। साल 2024 में मुफ्त बिजली योजना किसानों के बीच काफी लोकप्रिय हो रही है। देश के उत्तरप्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडू, कर्नाटक और तेलंगाना आदि राज्यों में किसानों और आम उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली योजना का लाभ मिल रहा है। इन राज्यों में किसानों को स्थानीय नियम के अनुसार फ्री बिजली प्रदान की जा रही है। लेकिन अब सरकार के एक नए नियम से मुफ्त बिजली योजना के लाभार्थियों को परेशानी हो सकती है। इस नए नियम के अनुसार कुछ लोगों को मुफ्त बिजली योजना (Free Electricity Scheme) का लाभ नहीं मिलेगा। ट्रैक्टर जंक्शन की इस पोस्ट में मुफ्त बिजली योजना के लेटेस्ट अपडेट के बारे में आपको जानकारी दी जा रही है तो बने रहें हमारे साथ।

Buy Used Tractor

मुफ्त बिजली योजना अपडेट 2024 : सरकार का यह नियम बनेगा परेशानी का सबब (Free Electricity Scheme Update 2024)

मुफ्त बिजली योजना (Free Electricity Scheme) के तहत अब नई गाइड लाइन जारी की गई है। इस गाइडलाइन के अनुसार इस योजना का लाभ उन किसानों को मिलेगा जिन्होंने अपना पिछला बिजली बिल जमा करा दिया है। जिन किसानों पर पिछला बिजली बिल बकाया है उन किसानों को मुफ्त बिजली योजना का लाभ नहीं मिलेगा। योजना का लाभ उठाने के लिए किसान को 31 मार्च 2023 से पहले का बिजली बिल जमा कराना होगा। अगर आपने अपने बिजली का बिल जमा करा दिया है आपको 1 अप्रैल 2023 से मुफ्त बिजली योजना का लाभ मिलेगा।

जानिए किन किसानों को मिलता है मुफ्त बिजली योजना का लाभ (Know which farmers get the benefit of free electricity scheme)

यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रदेश के किसानों के लिए कृषक मुफ्त बिजली योजना शुरू की है। इस योजना के अनुसार किसानों को 1 अप्रैल 2023 से निजी नलकूपों के लिए मुफ्त बिजली दी जाएगी। योजना का लाभ 14.32 लाख किसानों को दिया जाएगा। राज्य सरकार ने बिजली खपत के लिए लिमिट भी तय की है। सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली योजना के तहत बुंदेलखंड के किसानों को 1300 यूनिट प्रतिमाह और राज्य के अन्य हिस्सों के किसानों के लिए 1045 यूनिट प्रतिमाह फ्री बिजली मिलेगी। हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट की बैठक में किसानों को फ्री बिजली योजना देने का आदेश दिया था।

आदेश की पालना में यूपी पावर कार्पोरेशन ने गाडलाइन जारी कर दी है। इसमें एक शर्त रखी गई है कि मुफ्त बिजली योजना का लाभ (Benefits of Free Electricity Scheme) उन किसानों को मिलेगा जिन्होंने 31 मार्च 2023 तक बकाया बिलों का भुगतान कर दिया है। किसानों तक योजना का लाभ पहुंचाने के लिए ऊर्जा विभाग ने रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक किसान 30 जून 2024 तक अपना पंजीकरण करा सकते हैं। यदि किसान 30 जून तक अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कराते हैं और बकाया बिल का भुगतान भी नहीं करते हैं तो उन्हें मुफ्त बिजली योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

बकाया बिल जमा कराने वाले किसान रहेंगे फायदे में (Farmers who pay the outstanding bills will remain in profit)

यूपी सरकार ने किसानों की सुविधा के लिए कुछ रियायत भी प्रदान की है। जिन किसानों का बिजली बिल लंबे समय से बकाया है उन किसानों के लिए ब्याज माफी योजना चल रही है। ब्याज माफी योजना का फायदा उठाने के लिए किसान 30 जून 2024 से पहले रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के समय बकाया बिल की 30 प्रतिशत राशि जमा करानी होगी। शेष बची राशि को एकमुश्त या किस्तों में जमा कराने का विकल्प भी सरकार की ओर से दिया गया है। अगर किसान बकाया बिजली बिल को एकमुश्त जमा कराता है तो उसे ब्याज में 100 प्रतिशत की छूट मिलती है। वहीं, तीन किस्त में बकाया जमा कराने पर ब्याज में 90 प्रतिशत व छह किस्तों में बकाया जमा कराने पर ब्याज में 80 प्रतिशत की छूट मिलती है।

मुफ्त बिजली योजना, उत्तरप्रदेश की खास बातें (Free electricity scheme, special features of Uttar Pradesh)

  • उत्तरप्रदेश में फ्री बिजली योजना का लाभ लेने के लिए किसानों के पास मीटर या बिजली कनेक्शन होना चाहिए।
  • किसानों को ईकेवाईसी करानी होगी। इसमें सभी बिजली कनेक्शनों की जानकारी देनी होगी।
  • बिजली कनेक्शन का उपयोग सिर्फ नलकूप चलाने के लिए किया जा सकता है। इससे घरेलू उपकरणों में एक पंखा और एक एलईडी चलाने की अनुमति होगी।
  • किसान 30 जून 2024 तक अपना पंजीकरण करा सकते हैं।

मुफ्त बिजली योजना में कैसे कराएं रजिस्ट्रेशन (How to register for free electricity scheme)

यूपी में मुफ्त बिजली योजना का लाभ उठाने के लिए किसान को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। किसान स्वयं ही अपना पंजीयन विभागीय पोर्टल uppcl.org पर कर सकते हैं। किसान को पोर्टल पर ही बिजली बिल से संबंधित सभी जानकारी मिल जाएगी। इसके अलावा किसान विभागीय खंड कार्यालय, उपखंड कार्यालय, विभागीय कैश काउंटर अथवा जनसेवा केंद्र पर जाकर छूट से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको ट्रैक्टर इंडस्ट्री और खेती से संबंधित सटीक जानकारी देकर अपडेट रखता है। ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों के नए मॉडल और उनके उपयोग की जानकारी आपको सबसे पहले ट्रैक्टर जंक्शन पर मिलती है। हम सरकारी योजनाओं की खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करते हैं। हमारी वेबसाइट पर प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर, पॉवर ट्रैक ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट सबसे ज्यादा पढ़ी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। साथ ही हम आपको ट्रैक्टर लोन (Tractor Loan) की सुविधा भी प्रदान करते हैं।

अगर आप नए जैसे पुराने ट्रैक्टर व कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपने ट्रैक्टर या कृषि उपकरण का अधिकतम मूल्य मिले तो अपने बिकाऊ ट्रैक्टर / कृषि उपकरण को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back