यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

किसान मित्र ऊर्जा योजना: बिजली बिल पर मिलेगी 12,000 रुपए की सब्सिडी

प्रकाशित - 26 Dec 2022

जाने, बिजली बिल पर सब्सिडी से संबधित किसान मित्र ऊर्जा योजना की पूरी जानकारी

आज के आधुनिक युग में खेती किसानी में बिजली का उपयोग दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा हैं। किसान खेती में बिजली से संचालित होने वाले उपकरण का उपयोग भी कर रहे है जिससे किसानों का बिजली बिल दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा हैं। राज्य सरकारें किसानों को बिजली बिल में राहत देने के उद्देश्य से कई प्रकार की योजनाओं का संचालन किया करती हैं। इसीलिए सरकार बिजली के इस्तेमाल के बजाए सौर ऊर्जा के इस्तेमाल को बढ़वा दे रही है। सोलर पैनल लगवाने के लिए किसानों को सब्सिडी का लाभ भी प्रदान कर रही है। इस कड़ी में राजस्थान की गहलोत सरकार की ओर से राज्य के किसानों को हर साल बिजली के बिल पर अधिकतम 12,000 रुपए की सब्सिडी (बिजली बिल का 60 प्रतिशत) दे रही है। इस योजना का लाभ राजस्थान के सभी किसानों को मिल रहा है, जिससे  किसानों का बिजली का बिल भी लगभग ना के बराबर हो गया है। अगर आप भी राजस्थान के निवासी है और खेती करते हैं तो इस योजना में आवेदन करके इस योजना का लाभ ले सकते हैं। किसान भाईयों आज ट्रैक्टर जंक्शन की इस पोस्ट के माध्यम से आपके साथ राजस्थान सरकार की इस योजना से जुड़ी अन्य जानकारियां साझा करेंगे।

किसान मित्र ऊर्जा योजना क्या है?

मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना के माध्यम से सरकार ने कृषि के खर्च को कम करने और किसानों की मदद के लिए इस योजना की शुरुआत की है। जिसके माध्यम से राज्य के किसानों को कृषि क्षेत्र में होने वाले नुकसान से बचाया जा सकता है। राजस्थान सरकार का किसान मित्र ऊर्जा योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य कृषि क्षेत्र के उपभोक्ताओं को बिजली के बिलों पर प्रति माह 1000 रुपए की अनुदान राशि उपलब्ध करवाना है। इस योजना के माध्यम से राज्य सरकार किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करने और उन्हें कृषि में उन्नत पथ पर अग्रसर करने का प्रयास कर रही है।

हर महीने किसानों को मिलती है 1,000 रुपए की सब्सिडी

राजस्थान सरकार, किसान मित्र ऊर्जा के तहत बिजली बिल पर किसानों को प्रतिमाह 1000 रुपए की अनुदान राशि प्रदान करती हैं। इस योजना का लाभ लेकर 7 लाख 85 हजार किसानों ने अपना बिजली बिल लगभग शून्य कर लिया है। राज्य के किसानों को हर महीने अधिकतम 1,000 रुपए (बिजली बिल का 60 प्रतिशत ) की बिजली सब्सिडी मिलती है, जिससे खेती की लागत भी काफी कम हो गई है। इस योजना की मदद से राजस्थान के करीब 50 फीसदी किसानों को मुफ्त में बिजली मिल रही है और करीब 12.79 लाख किसानों को 766.67 करोड़ रुपए की अनुदान राशि मिल चुकी है।

भारत में मिनी ट्रैक्टर की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

किसानों को जारी होंगे बिजली के नए कनेक्शन

राजस्थान सरकार ने अगले 2 साल में किसानों को करीब 4.88 लाख  नए कृषि कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा है। इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान को राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए।

  • इस योजना में सिर्फ आयकर नहीं देने वाले किसानों को शामिल किया गया है, जो खेती करते हैं, लेकिन केंद्र या राज्य के अंतर्गत सरकारी नौकरी भी करते हैं, उन्हें सरकार की इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा।
  • किसान मित्र ऊर्जा योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को अपना पंजीकरण करवाना होगा। इसके लिए बैंक में आधार कार्ड लिंक होना अनिवार्य है।

योजना में कैसे मिलेगा किसानों को लाभ

योजना के तहत नया कृषि बिजली कनेक्शन लेने के बाद यदि किसी किसान का बिजली का बिल 900 रुपए आता है तो 60 प्रतिशत यानी 540 रुपए की डायरेक्ट सब्सिडी सरकार से मिल जाएगी। इस तरह किसान को सिर्फ 40 प्रतिशत बिल यानी केवल 360 रुपए ही जमा करवाने होंगे।
हर महीने 1000 रुपए की सब्सिडी के लिए सरकार किसानों के बैंक खाते में 460 रुपए जमा करवा देगी। यदि किसी किसान का बिजली बिल 2,000 आए तो 60 प्रतिशत सब्सिडी मिलेगी, लेकिन अधिकतम अनुदान की सीमा सरकार ने 1,000 रुपए तय कर रखी है, इसलिए ऐसी स्थिति में किसान को 1,000 रुपए की सब्सिडी मिलेगी व 1000 रुपए का बिल जमा करवाना होगा।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों आयशर ट्रैक्टर, स्वराज ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

पॉवर ट्रैक 434 प्लस
₹1.10 लाख का कुल बचत

पॉवर ट्रैक 434 प्लस

37 एचपी | 2023 Model | चितौड़गढ़, राजस्थान

₹ 4,30,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई
₹1.28 लाख का कुल बचत

मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई

36 एचपी | 2020 Model | टोंक, राजस्थान

₹ 5,00,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
मैसी फर्ग्यूसन 5118
₹2.46 लाख का कुल बचत

मैसी फर्ग्यूसन 5118

20 एचपी | 2022 Model | सतारा, महाराष्ट्र

₹ 1,28,800
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
फार्मट्रैक 45 पॉवरमैक्स
₹0.49 लाख का कुल बचत

फार्मट्रैक 45 पॉवरमैक्स

50 एचपी | 2023 Model | देवास, मध्यप्रदेश

₹ 7,41,285
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें