ड्रोन सब्सिडी : किसानों को ड्रोन खरीदने के लिए मिलेंगे 5 लाख रुपए, ऐसे उठाएं लाभ

Share Product प्रकाशित - 25 May 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

ड्रोन सब्सिडी : किसानों को ड्रोन खरीदने के लिए मिलेंगे 5 लाख रुपए, ऐसे उठाएं लाभ

जानें, खेती के लिए ड्रोन खरीदने पर कितनी मिलेगी सब्सिडी और इसके लिए कहां करना होगा अप्लाई 

सरकार की ओर से किसानों को कृषि यंत्र अनुदान योजना (krishi yantra anudan yojana) के तहत ट्रैक्टर सहित कई प्रकार के कृषि यंत्रों/मशीनों पर सब्सिडी दी जाती है ताकि उन्हें सस्ती दर पर कृषि यंत्र उपलब्ध हो सके। कृषि अनुदान योजना की लिस्ट में ड्रोन के शामिल होने से खेती में भी इसका इस्तेमाल होने लगा है। ड्रोन का खेती में प्रमुख उपयोग कीटनाशक और तरल उर्वरकों के छिड़काव के लिए किया जाता है। 

Buy Used Tractor

खेती में ड्रोन की बढ़ती उपयोगिता को देखते हुए किसानों को सस्ती दर पर ड्रोन उपलब्ध कराया जा रहा है। खास बात यह है कि किसानों को कृषि ड्रोन की खरीद पर 5 लाख रुपए की सब्सिडी दी जा रही है। ऐसे में किसान सरकारी सब्सिडी का लाभ उठाकर कम कीमत पर कृषि ड्रोन की खरीद कर सकते हैं।

कितनी होती है ड्रोन की कीमत (How much does a drone cost)

कृषि ड्रोन की अनुमानित कीमत 6 से लेकर 10 लाख रुपए के बीच होती है। इसकी कीमत ट्रैक्टर के बराबर होने से किसान इसको आसानी से खरीद सकते हैं। किसानों को सस्ती दर पर ड्रोन उपलब्ध हो, इसके लिए केंद्र सरकार की ड्रोन सब्सिडी योजना चलाई जा रही है। यदि किसान इस योजना के तहत ड्रोन की खरीद करते हैं तो उन्हें करीब आधी कीमत में ड्रोन मिल सकता है।

ड्रोन खरीदने पर किसे कितनी मिलेगी सब्सिडी (Who will get how much subsidy on purchasing drones)

ड्रोन सब्सिडी योजना (Drone Subsidy Scheme) के तहत किसानों, कस्टम हायरिंग केंद्र, एफपीओ और कृषि विज्ञान केंद्रों को ड्रोन खरीदने पर अलग- अलग सब्सिडी दी जा रही है, जो इस प्रकार से है

  • योजना के तहत लघु, सीमांत, महिला किसान, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग के किसानों को व्यक्तिगत रूप से ड्रोन खरीदने पर ड्रोन की लागत का 50 प्रतिशत या अधिकमत 5 लाख रुपए की सब्सिडी दी जाएगी।
  • सामान्य वर्ग के किसानों और कस्टम हायरिंग केंद्र (सीएचसी) संचालकों को कृषि ड्रोन की खरीद पर ड्रोन के लागत मूल्य पर 40 प्रतिशत या अधिकतम 4 लाख रुपए का अनुदान दिया जाएगा।   
  • किसान उत्पादक संगठन यानी एफपीओ को ड्रोन खरीदने के लिए ड्रोन के लागत मूल्य पर 75 प्रतिशत या अधिकतम 7.5 लाख रुपए की सब्सिडी दी जाएगी।
  • इसके अलावा किसी मान्यता प्राप्त कृषि ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट, आईसीएआर के संस्थानों या कृषि विज्ञान केंद्र को ड्रोन खरीदने पर 100 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा यानी इन्हें ड्रोन का पूरा लागत मूल्य सरकार की ओर से दिया जाएगा।

सब्सिडी पर ड्रोन खरीदने के लिए कहां करें अप्लाई (Where to apply to buy drone on subsidy)

सरकार की ओर से समय-समय पर किसानों को ड्रोन खरीदने के लिए आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। किसान कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत इसमें आवेदन कर सकते हैं। किसानों को ड्रोन खरीदने के लिए प्रोत्साहित करने के साथ ही सरकार की ओर से ड्रोन उठाने का प्रशिक्षण भी दिया जाता है। ड्रोन सब्सिडी और इसके लिए आवेदन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए किसान भाई अपने जिले के कृषि विभाग से संपर्क कर सकते हैं।

कृषि ड्रोन खरीदने से क्या होगा फायदा (What will be the benefit of buying agricultural drones)

आज खेती में आधुनिक कृषि यंत्रों व मशीनों प्रयोग बढ़ता ही जा रहा है। आधुनिक कृषि यंत्रों व मशीनों के खेती में इस्तेमाल होने से समय व श्रम की बचत के साथ बेहतर उत्पादन प्राप्त किया जा सकता है। अब ड्रोन का भी उपयोग खेती में होने से कीटनाशकों व उर्वरकों को खेत में छिड़कना आसान हो गया है। इतना ही नहीं छिड़कवा विधि से बीजों की बुवाई भी ड्रोन से की जा सकती है वे भी बहुत कम समय में। ड्रोन से कीटनाशक का छिड़काव बहुत कम समय में किया जा सकता है। ड्रोन की सहायता से खेत की निगरानी भी की जा सकती है। इस तरह खेती में भी ड्रोन का उपयोग बढ़ने लगा है।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों जॉन डियर ट्रैक्टरमहिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back