यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

सरकार की नई घोषणा : बैंकों में सिर्फ मूलधन जमा कराएंगे किसान, ब्याज माफ

प्रकाशित - 08 Jun 2023

किसानों को कैसे मिलेगा शून्य प्रतिशत ब्याज का लाभ, जानें सरकार की योजना

किसानों के लिए राहत भरी खबर आई है। अब उन्हें बैंकों में सिर्फ मूलधन जमा कराना होगा। किसानों का ब्याज माफ कर दिया गया है। किसान को अक्सर बैंक द्वारा कृषि लोन का लाभ दिया जाता है। लेकिन कई बार किसानों को लोन के मामले में मुश्किलों का सामना करना पड़ जाता है। कई बार मौसम की मार और कम उपज की वजह से किसान अपने लोन की किश्तें चुकाने में असमर्थ हो जाते हैं। यही वजह है कि समय-समय पर किसानों को लोन चुकाने में राहत प्रदान की जाती है। सरकार के साथ-साथ बैंक भी किसानों को राहत देने में आगे रहते हैं। इसी बीच किसानों के लिए खुशखबर आ रही है कि 30 जून तक कृषि ऋण जमा करने पर किसानों को कृषि लोन पर कोई ब्याज नहीं देना होगा। अगर 30 जून के बाद किसान अपनी लोन राशि को जमा करते हैं तो कुल 10% की दर से ब्याज लगेगा। ट्रैक्टर जंक्शन के इस पोस्ट में ऋण ब्याज माफी योजना के बारे में, लाभ लेने की प्रक्रिया, पात्रता व शर्तों आदि की जानकारी दी जा रही है। 

किन किसानों को मिलेगा फायदा 

राजस्थान के किसानों को इस योजना का लाभ मिलेगा। राजस्थान के करौली जिले के 8994 किसानों को 19.58 करोड़ रुपए का बैंक लोन स्वीकृत किया गया था। ये लोन स्थानीय सरकारी बैंक द्वारा किसानों को खरीफ एवं रबी फसलों के लिए दिए गए थे। बैंक लोन लेने वाले किसानों को 30 जून तक लोन जमा करने हेतु सूचना दे दी गई है।

Byaj Mafi Yojna : कितना होगा किसानों को फायदा

बैंक प्रबंधक पुलकित कुमार गुप्ता ने बताया कि बैंक में 8994 किसानों को 19.58 करोड़ रुपए का लोन का बकाया है। अगर 30 जून से पहले किसान ऋण राशि जमा करा देते हैं तो उन्हें किसी प्रकार के ब्याज भुगतान की जरूरत नहीं है। यदि किसानों का लोन 1 लाख रुपए का है, और उन्होंने दो साल से भुगतान नहीं किया है तो कुल मिश्रधन 1,20,000 रुपए में से किसानों को 1 लाख रुपए ही चुकाना है। 20 हजार रुपए किसानों के माफ कर दिए जाएंगे। 

नहीं चुकाने पर लग जाएगा 10 प्रतिशत ब्याज

फसल ऋण लेने वाले किसान, जो अपनी बकाया राशि 30 जून से पहले जमा नहीं कराएंगे। तो 30 जून के बाद जमा करने पर किसानों को 10 प्रतिशत का ब्याज भुगतान करना पड़ेगा। 30 जून के बाद लोन राशि जमा करने पर ब्याज राहत योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा। 

क्या है ब्याज राहत योजना (Interest Subvention Scheme)

किसानों को समय पर ऋण चुकाने हेतु प्रोत्साहित करने और किसानों को ब्याज में राहत देने के उद्देश्य से यह योजना चलाई जाती है, ताकि उन किसानों को फायदा हो सके जो किसी वजह से ऋण चुका पाने में असमर्थ हो रहे हैं। उन किसानों को ब्याज माफ कर मूलधन चुकाने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। इससे किसानों का क्रेडिट स्कोर भी नहीं बिगड़ता है और लोन भी सेटल्ड हो जाता है।

क्या है ब्याज राहत योजना के उद्देश्य

किसानों को दिए जाने वाले ब्याज राहत के निम्नलिखित उद्देश्य हैं।

  • ब्याज राहत योजना से किसानों को आर्थिक सहायता दी जाती है।
  • किसानों की आय में वृद्धि होती है।
  • किसानों का क्रेडिट स्कोर पर प्रभाव नहीं पड़ता है।
  • किसान बाद में भी ऋण ले सकेंगे।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों सोनालिका ट्रैक्टर, महिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

पॉवर ट्रैक 434 प्लस
₹1.10 लाख का कुल बचत

पॉवर ट्रैक 434 प्लस

37 एचपी | 2023 Model | चितौड़गढ़, राजस्थान

₹ 4,30,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस
₹4.40 लाख का कुल बचत

महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस

47 एचपी | 2014 Model | हनुमानगढ़, राजस्थान

₹ 2,87,500
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई
₹1.28 लाख का कुल बचत

मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई

36 एचपी | 2020 Model | टोंक, राजस्थान

₹ 5,00,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
फार्मट्रैक 45 पॉवरमैक्स
₹0.49 लाख का कुल बचत

फार्मट्रैक 45 पॉवरमैक्स

50 एचपी | 2023 Model | देवास, मध्यप्रदेश

₹ 7,41,285
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें