प्रकाशित - 08 Jun 2023 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा
किसानों के लिए राहत भरी खबर आई है। अब उन्हें बैंकों में सिर्फ मूलधन जमा कराना होगा। किसानों का ब्याज माफ कर दिया गया है। किसान को अक्सर बैंक द्वारा कृषि लोन का लाभ दिया जाता है। लेकिन कई बार किसानों को लोन के मामले में मुश्किलों का सामना करना पड़ जाता है। कई बार मौसम की मार और कम उपज की वजह से किसान अपने लोन की किश्तें चुकाने में असमर्थ हो जाते हैं। यही वजह है कि समय-समय पर किसानों को लोन चुकाने में राहत प्रदान की जाती है। सरकार के साथ-साथ बैंक भी किसानों को राहत देने में आगे रहते हैं। इसी बीच किसानों के लिए खुशखबर आ रही है कि 30 जून तक कृषि ऋण जमा करने पर किसानों को कृषि लोन पर कोई ब्याज नहीं देना होगा। अगर 30 जून के बाद किसान अपनी लोन राशि को जमा करते हैं तो कुल 10% की दर से ब्याज लगेगा। ट्रैक्टर जंक्शन के इस पोस्ट में ऋण ब्याज माफी योजना के बारे में, लाभ लेने की प्रक्रिया, पात्रता व शर्तों आदि की जानकारी दी जा रही है।
राजस्थान के किसानों को इस योजना का लाभ मिलेगा। राजस्थान के करौली जिले के 8994 किसानों को 19.58 करोड़ रुपए का बैंक लोन स्वीकृत किया गया था। ये लोन स्थानीय सरकारी बैंक द्वारा किसानों को खरीफ एवं रबी फसलों के लिए दिए गए थे। बैंक लोन लेने वाले किसानों को 30 जून तक लोन जमा करने हेतु सूचना दे दी गई है।
बैंक प्रबंधक पुलकित कुमार गुप्ता ने बताया कि बैंक में 8994 किसानों को 19.58 करोड़ रुपए का लोन का बकाया है। अगर 30 जून से पहले किसान ऋण राशि जमा करा देते हैं तो उन्हें किसी प्रकार के ब्याज भुगतान की जरूरत नहीं है। यदि किसानों का लोन 1 लाख रुपए का है, और उन्होंने दो साल से भुगतान नहीं किया है तो कुल मिश्रधन 1,20,000 रुपए में से किसानों को 1 लाख रुपए ही चुकाना है। 20 हजार रुपए किसानों के माफ कर दिए जाएंगे।
फसल ऋण लेने वाले किसान, जो अपनी बकाया राशि 30 जून से पहले जमा नहीं कराएंगे। तो 30 जून के बाद जमा करने पर किसानों को 10 प्रतिशत का ब्याज भुगतान करना पड़ेगा। 30 जून के बाद लोन राशि जमा करने पर ब्याज राहत योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा।
किसानों को समय पर ऋण चुकाने हेतु प्रोत्साहित करने और किसानों को ब्याज में राहत देने के उद्देश्य से यह योजना चलाई जाती है, ताकि उन किसानों को फायदा हो सके जो किसी वजह से ऋण चुका पाने में असमर्थ हो रहे हैं। उन किसानों को ब्याज माफ कर मूलधन चुकाने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। इससे किसानों का क्रेडिट स्कोर भी नहीं बिगड़ता है और लोन भी सेटल्ड हो जाता है।
किसानों को दिए जाने वाले ब्याज राहत के निम्नलिखित उद्देश्य हैं।
ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों सोनालिका ट्रैक्टर, महिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।