यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

अब किसानों को खेती के काम के अलावा भी मिल सकेगा ऋण, जानें पूरी जानकारी

प्रकाशित - 01 Oct 2022

नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक ने दिए निर्देश, आरबीआई की गाइडलाइन का पालन करें सहकारी बैंक

देश के किसानों को अब अपनी फसलों की बुवाई, कटाई और अन्य कृषि कार्यों के साथ-साथ खेती के काम के अलावा भी ऋण मिल सकेगा। नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक बीएन कुरूप ने कहा कि बैंक अपने व्यवसाय का दायरा बढ़ाएं तथा कृषि ऋण के अलावा अन्य कार्यों के लिए भी ऋण दें। उन्होंने कहा कि पैक्स को भी सहयोग प्रदान करे और उन्हें व्यवसाय में विविधता लाने के लिए प्रेरित करें। नाबार्ड एवं आरबीआई की गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर देश के कई सहकारी बैंकों को दंडित किया गया है। ऐसे में गाइडलाइन का पालन अवश्य करें।

नाबार्ड के इस फैसले से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं। दरअसल सहकारी बैंक किसानों को सिर्फ खेती के कामों के लिए ही लोन देते थे, खेती के अलावा किसानों की अन्य किसी जरुरतों के लिए बैंक से लोन मिलने में बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक के बयान के बाद अब किसानों को खेती किसानी के अलावा अन्य कामों के लिए भी बैंक से आसानी से लोन मिल सकेगा।

कंप्यूटराइज्ड होंगी 7000 ग्राम सेवा सहकारी समितियां

राजस्थान सरकार ने प्रदेश की सभी ग्राम सेवा सहकारी समितियों का कम्प्यूराईजेशन करने का निर्णय लिया है। राजस्थान सरकार के इस फैसले से समितियों के कामकाज में पारदर्शिता आएगी। अपेक्स बैंक में नाबार्ड की 50वीं उच्च स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में सहकारिता विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रेया गुहा के संबोधन के अनुसार राज्य की 7 हजार से अधिक ग्राम सेवा सहकारी समितियों का कम्प्यूटराईजेशन करने का काम किया जाएगा। इनमें से इस वर्ष 1298 का चयन कर लिया गया है, बाकी समितियों का तीन वर्षों के भीतर चयन कर कम्प्यूटराईजेशन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।गुहा ने निर्देश दिए कि सभी केंद्रीय सहकारी बैंक पैक्स (प्राथमिक कृषि ऋण समिति) चयन की प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करें ताकि कम्प्यूटराईजेशन का काम जल्द से जल्द पूरा किया जा सके। उन्होंने निर्देश दिए कि जिला कलेक्टर स्तर की बैठक का आयोजन इसी माह किया जाए और पैक्स चयन की सूचना भी भेजे।

कम्प्यूटराईजेशन प्रक्रिया पूर्ण होने से आएगी पारदर्शिता

सहकारिता रजिस्ट्रार मुक्तानंद अग्रवाल ने कहा कि केंद्रीय सहकारी बैंक फसली ऋण के अलावा दीर्घकालीन ऋण वितरण पर भी ध्यान दे। नाबार्ड द्वारा विभिन्न योजनाओं का बैंक लाभ ले एवं दिए गए लक्ष्यों को समय पर पूरा करें। उन्होंने कहा कि पैक्स कम्प्यूटराईजेशन सहकारिता के क्षेत्र में एक क्रांतिकारी कदम है और इससे बैंक की गतिविधियों में पारदर्शिता एवं जवाबदेही स्थापित होगी। उन्होंने निर्देश दिए कि पैक्स चयन के लिए निर्धारित मानदंडों को जल्द से जल्द पूरा करें।

रिक्त पदों पर जल्द होगी भर्ती

प्रमुख शासन सचिव श्रेया गुहा ने कहा कि केंद्रीय सहकारी बैंकों में खाली 557 पदों पर भर्ती के लिए जल्दी ही राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड भर्ती की प्रक्रिया की शुरूआत करेगा। ताकि स्टॉफ संबंधी समस्या को जल्द से जल्द दूर किया जा सके। उन्होंने निर्देश दिए कि अपेक्स बैंक के स्तर पर एक मॉनिटरिंग सेल का गठन किया जाए, ताकि केंद्रीय सहकारी बैंकों को दिए गए लक्ष्यों एवं उनके कार्यों की समय-समय पर समीक्षा हो सके।

प्रोफेशनल बैंकर की तरह काम करें सहकारी बैंक

प्रमुख शासन सचिव श्रेया गुहा ने कहा कि बैंक नाबार्ड एवं आरबीआई द्वारा जारी गाइडलाइन्स का  पालन करना सुनिश्चित करें। सूचनाओं का तेजी से अदान-प्रदान करें। सहकारी बैंक के अधिकारी व्यावसायिक बैंकर की तरह काम करें। बैंक के व्यवसाय में बढ़ोतरी करें। सहकारिता का दायरा व्यापक है और भारत सरकार भी इसके लिए नई नीति जारी करने वाली है। इसलिए बैंक अपनी कार्य क्षमता में वृद्धि करें।
 

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों महिंद्रा ट्रैक्टरन्यू हॉलैंड ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

स्वराज 744 एफई
₹1.40 लाख का कुल बचत

स्वराज 744 एफई

48 एचपी | 2021 Model | अहमदनगर, महाराष्ट्र

₹ 6,00,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
महिंद्रा 475 डीआई
₹2.25 लाख का कुल बचत

महिंद्रा 475 डीआई

44 एचपी | 2019 Model | सीकर, राजस्थान

₹ 4,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
सोनालिका डीआई 50 आरएक्स
₹1.47 लाख का कुल बचत

सोनालिका डीआई 50 आरएक्स

52 एचपी | 2020 Model | राजगढ़, मध्यप्रदेश

₹ 5,70,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
पॉवर ट्रैक 434 प्लस
₹2.08 लाख का कुल बचत

पॉवर ट्रैक 434 प्लस

37 एचपी | 2023 Model | चितौड़गढ़, राजस्थान

₹ 3,32,500
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें