यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

पीएम फसल बीमा योजना: किसान 31 दिसंबर तक कराएं रबी फसलों का बीमा

प्रकाशित - 28 Dec 2022

जानें, कैसे कराएं रबी फसलों का बीमा और किस फसल पर कितना देना होगा प्रीमियम

देश में रबी फसलों की बुवाई (sowing of rabi crops) का काम लगभग पूरा हो चुका है और अब किसान अपनी फसलों की देखरेख में लगे हुए हैं। ऐसे में फसलों को प्राकृतिक नुकसान से बचाने के उपाय भी किसानों को करने चाहिए। अक्सर देखा जाता है कि किसान बड़ी मेहनत से फसलों को उगाते हैं लेकिन प्राकृतिक आपदा जैसे- बारिश, बाढ़, ओलावृष्टि, तूफान आदि से किसानों की फसल को नुकसान हो जाता है। कई बार तो पूरी की पूरी फसल ही खराब हो जाती है। ऐसे में किसानों को नुकसान की भरपाई के लिए फसल बीमा योजना किसानों के लिए सुरक्षा कवच का काम करती है। इसलिए किसानों को रबी फसलों का बीमा जरूर करवा लेना चाहिए ताकि यदि फसल उत्पादन के दौरान कोई प्राकृतिक आपदा से नुकसान हो तो उन्हें इस योजना के जरिये इसकी भरपाई की जा सकें। बता दें कि पीएम फसल बीमा योजना में किसान अपने क्षेत्र के लिए अधिसूचित फसलों का बीमा करा सकते हैं। सरकार की ओर से इस योजना में फसलों का बीमा करवाने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2022 निर्धारित की गई है। किसान इससे पहले अपनी रबी फसलों का बीमा करवा सकते हैं।

किसान रबी की किन फसलों का करवा सकते हैं बीमा

पीएम फसल बीमा योजना (Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana) के तहत रबी की सभी फसलों का बीमा करवाया जा सकता है। इस योजना के तहत जिले में उत्पादित की जाने वाली फसलों का बीमा किया जाता है। इसके लिए अलग-अलग जिलों के लिए अलग-अलग फसलों को अधिसूचित किया जाता है। उसी के अनुसार किसान अपनी फसलों का बीमा करावा सकते हैं। बात करें राजस्थान के हनुमानगढ़ की तो यहां रबी सीजन 2022-23 के लिए पांच फसलों को अधिसूचित किया गया है जिनमें सरसों, तारामीरा, गेहूं, चना और जौ को शामिल किया गया है। इसी प्रकार अन्य जिलों के लिए भी फसलों को बीमा के लिए अधिसूचित किया जाता है।

भारत में सर्वाधिक लोकप्रिय ट्रैक्टरों की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

रबी फसलों पर कितना देना होगा प्रीमियम

किसानों को रबी फसलों पर डेढ़ प्रतिशत के हिसाब से प्रीमियम दिया जाता है, बाकी राशि सरकार की ओर से बीमा कंपनी को दी जाती है। इस तरह किसानों की फसलों का बीमा काफी कम दर पर किया जाता है। वहीं बागवानी फसलों का बीमा भी किया जाता है, लेकिन इसकी प्रीमियम दर 5 प्रतिशत रखी गई है।

रबी फसलों के बीमा कराने के लिए किसान द्वारा दी जाने वाली राशि (Rabi Crops Insurance)

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राजस्थान के हनुमानगढ़ के कलेक्टर ने बताया कि जिले में रबी सीजन 2022-23 में 5 फसलें- सरसों, तारामीरा, गेहूं, चना व जौ प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में अधिसूचित की गई है। कृषक द्वारा देय प्रीमियम राशि सरसों 269.89 रुपए प्रति बीघा, तारामीरा 69.16 रुपए, गेहूं 304.56 रुपए, चना 138.36 रुपए और जौ 205.95 रुपए प्रति बीघा निर्धारित की गई है।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से संबंधित और अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

पीएम फसल बीमा योजना में बीमा कराने के लिए किन दस्तावेजों की होगी जरूरत

किसान भाईयों को पीएम फसल बीमा योजना के तहत अपनी फसलों का बीमा कराने के लिए कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की जरूरत होगी, वे इस प्रकार से हैं:-

  • आवेदन करने वाले किसान के आधार कार्ड
  •  किसान के पते का प्रमाण पत्र
  • खेत का खसरा नंबर इसके लिए खसरा खतौनी की कॉपी
  • सरपंच या पटवारी से खेत में बुवाई के लिए एक पत्र
  • भू स्वामित्व का प्रमाण-पत्र/बटाईदार कृषक होने पर शपथ-पत्र आदि दस्तावेजों की आवश्यकता होगी
  • यदि आप सीएससी से फसल बीमा करवा रहे हैं तो मोबाइल नंबर अवश्य दर्ज कराएं ताकि इससे फसल बीमा से संबंधित विभिन्न जानकारियां संदेश के माध्यम से संबंधित किसान के साथ साझा की जा सकें|

किसान कहां करवा सकते हैं अपनी रबी फसलों का बीमा

यदि आप राजस्थान के किसान हैं तो आप अपनी रबी फसलों का बीमा करवाने के लिए व्यवसायिक बैंक, प्राथमिक कृषि सहकारी समितियां, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, सीएससी सेंटर जाकर करवा सकते हैं। इसके अलावा किसान एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड के अधिकृत बीमा कंपनी प्रतिनिधि से संपर्क कर सकते हैं। वहीं फसल बीमा योजना से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप इसके टोल फ्री नंबर 1800116515 एवं 18004196116 पर भी संपर्क कर जानकारी ले सकते हैं।

पीएम फसल बीमा योजना से संबंधित अधिक जानकारी के लिए कहां करें संपर्क

भारत सरकार की ओर से बेहतर प्रशासन, समन्वय, जानकारी के समुचित प्रचार-प्रसार और पारदर्शिता के लिए एक बीमा पोर्टल शुरू किया गया है। इसके अलावा एक एंड्रॉयड आधारित "फसल बीमा ऐप्प" भी शुरू किया गया है जो फसल बीमा, कृषि सहयोग और किसान कल्याण विभाग (डीएसी एवं परिवार कल्याण) की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। इसके अलावा आप अपने निकटतम कृषि विभाग के कार्यालय जाकर भी पीएम फसल बीमा योजना की जानकारी ले सकते हैं। वहीं पीएम फसल बीमा योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://www.pmfby.gov.in/ पर जाकर भी इस योजना की जानकारी ली जा सकती है।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों कुबोटा ट्रैक्टर, सोनालिका ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस
₹4.90 लाख का कुल बचत

महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस

47 एचपी | 2014 Model | हनुमानगढ़, राजस्थान

₹ 2,87,500
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
पॉवर ट्रैक 434 प्लस
₹1.10 लाख का कुल बचत

पॉवर ट्रैक 434 प्लस

37 एचपी | 2023 Model | चितौड़गढ़, राजस्थान

₹ 4,30,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
महिंद्रा 475 डीआई एक्सपी प्लस एमएस
₹1.20 लाख का कुल बचत

महिंद्रा 475 डीआई एक्सपी प्लस एमएस

42 एचपी | 2023 Model | डूंगरपुर, राजस्थान

₹ 5,90,250
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई
₹1.28 लाख का कुल बचत

मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई

36 एचपी | 2020 Model | टोंक, राजस्थान

₹ 5,00,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें