कर्ज माफी योजना: राज्य के 29 जिलों के किसानों का होगा कर्ज माफ

Share Product प्रकाशित - 20 Dec 2022 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

कर्ज माफी योजना: राज्य के 29 जिलों के किसानों का होगा कर्ज माफ

महात्मा ज्योति राव फुले कर्ज मुक्ति योजना के तहत होगा किसानों का कर्ज माफी, जानें पूरी जानकारी

किसी भी फसल की खेती के लिए किसानों को बीज, खाद, कीटनाशक, कृषि यंत्र आदि खरीदने के लिए पैसों की आवश्यकता होती है। इसके लिए किसानों को कर्ज लेना पड़ता है। सरकार की ओर से किसानों को सस्ता ऋण उपलब्ध कराया जाता है। लेकिन कई बार सूखा, बाढ़, अति बारिश, बाढ़, ओलावृष्टि के कारण फसल खराब हो जाती है और किसान अपना कर्ज चुकाने में असमर्थ हो जाते हैं। किसानों की इस परेशानी को ध्यान में रखते हुए कई राज्य सरकारें किसानों का पुराना कर्ज माफ कर रही हैं। इसी क्रम में अब महाराष्ट्र सरकार भी किसानों के पुराने कर्ज माफ कर रही है। इसके लिए महाराष्ट्र सरकार की ओर से राज्य के किसानों के लिए महात्मा ज्योति राव फुले कर्ज मुक्ति योजना चलाई गई है और इसी योजना के तहत महाराष्ट्र सरकार किसानों के कर्ज माफ कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस योजना के तहत सरकार राज्य के ऋणी किसानों के खाते में 50 हजार रुपए की सब्सिडी जमा करेगी। कर्ज माफी का लाभ 29 जिलों के किसानों को मिल सकेगा। आज हम ट्रैक्टर जंक्शन की इस पोस्ट में आपको महाराष्ट्र सरकार की महात्मा ज्योति राव फुले कर्ज माफी योजना (Karj Mafi yojana) की जानकारी दे रहे हैं ताकि राज्य के किसान इससे लाभान्वित हो सकें।

Buy Used Tractor

किसान ऋण माफी योजना की और अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

इन किसानों के कर्ज किए जाएंगे माफ

महाराष्ट्र सरकार की ओर से महात्मा ज्योति राव फुले योजना के तहत किसानेां को कर्ज माफी योजना का लाभ दिया जा रहा है। इस योजना के तहत किसानों के पुराने कर्जें माफ किए जा रहे हैं। इसके लिए किसानों को सरकार की ओर से किसानों का कर्ज माफी दी जा रही है। वहीं जो किसान बैंक से लिया गया कर्ज चुका देता है उसके खाते में 50 हजार रुपए बतौर सब्सिडी जमा कराई जाएगी। यह अहम फैसला महाराष्ट्र सरकार ने किसानों और बैंक के हित में लिया है। यहां बता दें कि इस योजना के तहत उन किसानों के कर्ज ही माफ किए जाएंगे जिन्होंने शिखर भूविकास बैंक से ऋण ले रखा है। इस योजना का लाभ 29 जिलों के करीब 34 हजार 788 किसानों को मिलेगा।

किसानों को किस आधार पर मिलेगी प्रोत्साहन राशि

जिन किसानों ने बैंक से लिए गए पुराने कर्ज को चुका दिया हैं उन्हें महाराष्ट्र सरकार की ओर से 50 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जा रही है। इस प्रोत्साहन राशि का भुगतान किसानों के खाते में किया जाएगा। महात्मा ज्योति राव फुले कर्ज मुक्ति योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार किसानों को ये प्रोत्साहन राशि जिस आधार पर दी जाएगी उसका विवरण इस प्रकार से हैं-

नियमित ऋण अदायगी करने वाले किसानों को प्रोत्साहन राशि प्रदान करने हेतु वर्ष 2017-18, वर्ष 2018-19 एवं वर्ष 2019-20 की अवधि पर विचार करने का अनुमोदन किया गया। जिन किसानों ने फसल ऋण लिया है और इन तीन वित्तीय वर्षों में से किन्हीं दो में नियमित रूप से भुगतान किया है, उन्हें इस योजना के लाभ के लिए अनुमोदित किया गया है।

यदि वित्तीय वर्ष 2017-18 में लिये गये अल्पकालीन फसली ऋण की पूर्ण चुकौती 30 जून, 2018 तक कर दी जाती है, तो वित्तीय वर्ष 2018-19 में लिये गये अल्पकालीन फसली ऋण की पूर्ण चुकौती 30 जून, 2019, वर्ष 2019-20 तक कर दी जाती है। यदि इस वित्तीय वर्ष के दौरान लिया गया अल्पावधि फसली ऋण 31 अगस्त, 2020 तक या तीनों वित्तीय वर्ष 2017-18, 2018-19 और 2019-20 में फसल अवधि के अनुसार ऋण चुकौती की देय तिथि तक पूरी तरह चुकाया जाता है बैंक की स्वीकृत नीति के अनुसार, जो भी बाद में हो। यदि देय तिथि से पहले ऋण का पूरा भुगतान (मूलधन+ब्याज) कर दिया जाता है, तो ऐसे किसान को लाभ के रूप में अधिकतम 50 हजार तक की प्रोत्साहन राशि स्वीकृत की जाएगी। हालांकि, वर्ष 2018-19 या 2019-20 में लिए गए और पूरी तरह से चुकाए गए अल्पावधि फसल ऋण की राशि 50 हजार से कम होने पर ऐसे कृषकों को उनके द्वारा वर्ष 2018-19 अथवा वर्ष 2019-20 में वास्तव में लिए गए अल्पकालीन फसली ऋण की मूलधन राशि के बराबर प्रोत्साहन राशि देने की स्वीकृति दी जाती है।

प्रोत्साहन लाभ प्रदान करते समय, व्यक्तिगत किसानों को ध्यान में रखते हुए उनके द्वारा एक/कई बैंकों से रुपए प्रोत्साहन लाभ की राशि अधिकतम 50 हजार की सीमा में निर्धारित की जाएगी।

भारत में पुराने एश्योर्ड ट्रैक्टर की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

इन किसानों को नहीं मिलेगा योजना का लाभ

  • जिन किसानों को महात्मा ज्योतिराव फुले शेतकारी ऋण माफी योजना 2019 के तहत ऋण माफी का लाभ मिला है। उन्हें इसका लाभ नहीं दिया जाएगा।
  •  पूर्व मंत्री / राज्य मंत्री / पूर्व लोकसभा / राज्यसभा सदस्य/ पूर्व विधानसभा / महाराष्ट्र राज्य के विधान परिषद सदस्य इस योजना का लाभ नहीं ले सकते हैं।
  • सभी केंद्रीय और राज्य सरकार के अधिकारी/कर्मचारी (चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को छोड़कर जिनका कुल मासिक वेतन 25000 रुपये से अधिक है) इस योजना के पात्र नहीं हैं।
  • राज्य के सार्वजनिक उपक्रमों (जैसे महावितरण, एसटी निगम आदि) और सहायता प्राप्त संस्थानों के अधिकारी और कर्मचारी (चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को छोड़कर जिनका कुल मासिक वेतन 25000 रुपये से अधिक है) को इस योजना में शामिल नहीं किया गया है।
  • गैर-कृषि आय से आयकर का भुगतान करने वाले व्यक्ति इस योजना का लाभ नहीं ले पाएंगे।
  • पेंशनभोगी जिनकी मासिक पेंशन 25000 रुपये से अधिक है (पूर्व सैनिकों को छोड़कर) इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते हैं।

कृषि उपज मंडी समिति, सहकारी चीनी मिल, सहकारी चीनी मिल, शहरी सहकारी बैंक, जिला के पदाधिकारी (कुल मासिक वेतन 25000 रुपये से अधिक) एवं पदाधिकारी (अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं निदेशक मंडल) केंद्रीय सहकारी बैंक और सहकारी दुग्ध संघ को इस योजना में शामिल नहीं किया गया है।

महात्मा ज्योति राव फुले कर्ज मुक्ति योजना महाराष्ट्र की अधिक जानकारी के लिए आप इसकी वेबसाइट https://mjpsky.maharashtra.gov.in/ जाकर प्राप्त कर सकते हैँ।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों करतार ट्रैक्टर, सामे ड्यूज-फार ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नवीनतम ट्रैक्टर, पुराने हार्वेस्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back