यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

किसान क्रेडिट कार्ड योजना : किसान इन शिविरों में बनवा सकते हैं केसीसी

प्रकाशित - 28 Sep 2022

छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में लगाए जा रहे हैं शिविर, जानें पूरी जानकारी

खरीफ की फसलों की कटाई के बाद किसानों को रबी की फसल की बुवाई के लिए आदान खरीदने सहित अन्य कृषि कार्यों के लिए ऋण की आवश्यकता होगी। इसे देखते हुए केंद्र सरकार की ओर से किसान क्रेडिट कार्ड धारकों को सहकारी बैंक से सस्ता ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए केसीसी बनाने का काम जारी है। सरकार की ओर से इसके लिए शिविर लगाए जाते हैं जिसमें जाकर किसान अपना क्रेडिट कार्ड बनवा सकता है। 

इसी क्रम में अभी छत्तीसगढ़ राज्य के सभी जिलों में किसानों के लिए केसीसी शिविर लगाए जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल किसानों को शासन की कल्याणकारी योजनाओं से जोडऩे व कृषि के लिए बैंक से सस्ता ऋण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सभी जिलों के कलेक्टरों को किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने के लिए विशेष निर्देश दिए हैं। 

कोरिया जिले से हुई केसीसी शिविर की शुरुआत

मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार कोरिया जिले के कलेक्टर कुलदीप शर्मा के मार्गदर्शन में किसान क्रेडिट कार्ड शिविर की शुरुआत की गई है। यह शिविर जिले की सभी आदिम जाति सेवा सहकारी समितियों में आयोजित किए जा रहे हैं। शिविर में कृषि एवं इससे संबद्ध विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाकर आवेदन लिए जा रहें हैं। इसमें वन विभाग, पशुपालन, मत्स्य, उद्यानिकी तथा रेशम विभाग द्वारा स्टॉल लगाए गए हैं। शिविरों में किसानों से आवेदन के बाद उन्हें केसीसी जारी किया जा रहा हैं। इसके साथ ही शिविर में किसानों को सरकार की लाभकारी योजनाओं की जानकारी भी दी जा रही है।

केसीसी धारक किसानों को बैंक से मिलेगा सस्ता लोन

किसान क्रेडिट कार्ड धारक किसानों को सहकारी साख समितियों के माध्यम से सस्ता ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। किसान बिना किसी राशि के अपनी प्रत्येक खेती के खाद-बीज और नकद राशि प्राप्त कर सकते हैं। एक फसल के बाद यह ऋण बिना किसी ब्याज के शीघ्र चुकाया जा सकता है। जिन किसानों के पास खेती योग्य भूमि है, वे इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

केसीसी बनवाने के लिए क्या है पात्रता और शर्तें (KCC)

  • किसान भारत का मूल निवासी होना चाहिए। 
  • किसान के पास खेती योग्य भूमि होनी चाहिए।
  • केसीसी के लिए आवेदन करने वाले किसान की उम्र 18 से 75 साल के बीच होनी चाहिए।
  • 60 से अधिक आयु के किसानों को एक अन्य सहयोगी की आवश्यकता होगी। 
  • छोटे और सीमांत किसानों भी इस योजना के पात्र होंगे।
  • पट्टेदार और काश्तकार किसान भी इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।
  • वे किसान जो पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठा रहे है वे किसान भी इसका लाभ ले सकते हैं। 

पशुपालक और मत्स्य पालन किसान भी बनवा सकते हैं क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card Yojana)

खेती करने वाले किसानों के अलावा पशुपालक व मत्स्य पालक किसान भी केसीसी बनवा सकते हैं। केंद्र सरकार ने केसीसी के का दायरा बढ़ाते हुए पशुपालक किसान और मत्स्य पालन करने वाले किसानों को भी इस योजना में शामिल कर किया है। ये किसान केसीसी के जरिये 2 लाख रुपए तक का लोन ले सकते हैं। 

केसीसी बनवाने के लिए किसान लेकर जाएं ये कागजात/दस्तावेज

जिले के किसान जिन्हें शिविर में केसीसी बनवाना है, वे नीचे दिए गए कागजात साथ लेकर जाएं। 

  • किसान का आधार कार्ड
  • खेत का नक्शा/खसरा/बी-1
  • किसान की पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक खाता की पासबुक
  • एक भरा हुआ आवेदन पत्र

केसीसी बनवाने से किसानों को क्या होगा फायदा

केसीसी बनवाने से किसानों को कई प्रकार के लाभ होते हैं। एक तो उन्हें सहकारी समितियों के माध्यम से सस्ता लोन मिल जाता है। दूसरा केसीसी धारकों को अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में आसानी होती है। केसीसी बनवाने के कुछ लाभ इस प्रकार से हैं-

  • किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत लाभार्थी उम्मीदवार को 1 लाख 60 हजार का ऋण बिना गारंटी के दिया जाता है।
  • किसान इस योजना से 3 लाख रुपए तक का ऋण ले सकते हैं। 
  • केसीसी धारक किसानों को 3 साल तक के लिए ऋण उपलब्ध कराया जाता है।
  • केसीसी योजना का लाभ देश के 14 करोड़ किसानों को मिल सकेगा। 

शिविर के पहले दिन 266 किसानों ने किया केसीसी के लिए आवेदन

कोरिया जिले में सहकारी साख समितियों में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर के पहले दिन विकासखंड बैकुंठपुर के धौराटिकरा तथा सोनहत के रजौली समिति में शिविर आयोजित किए गए। शिविर में कुल 266 किसानों ने आवेदन किया। इसमें से 126 किसानों को मौके पर ही केसीसी उपलब्ध करा दिया गया। किसान शिविर में पहुंच केसीसी बनावने के लिए आवेदन कर सकते हैं। राज्य के सभी जिलों में केसीसी बनाने के लिए शिविर लगाए जा रहे हैं। 


​​​​ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों प्रीत ट्रैक्टरइंडो फार्म ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

पॉवर ट्रैक 434 प्लस
₹1.10 लाख का कुल बचत

पॉवर ट्रैक 434 प्लस

37 एचपी | 2023 Model | चितौड़गढ़, राजस्थान

₹ 4,30,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई
₹1.28 लाख का कुल बचत

मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई

36 एचपी | 2020 Model | टोंक, राजस्थान

₹ 5,00,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
फार्मट्रैक 45 पॉवरमैक्स
₹0.49 लाख का कुल बचत

फार्मट्रैक 45 पॉवरमैक्स

50 एचपी | 2023 Model | देवास, मध्यप्रदेश

₹ 7,41,285
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस
₹4.40 लाख का कुल बचत

महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस

47 एचपी | 2014 Model | हनुमानगढ़, राजस्थान

₹ 2,87,500
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें