यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

किसान क्रेडिट कार्ड योजना : किसान इन बैंकों से बनवा सकते हैं केसीसी

प्रकाशित - 15 Nov 2022

जानें, क्या है केसीसी बनवाने का तरीका और इसके लाभ

किसानों क लाभार्थ सरकार की ओर से कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है जिनका लाभ लेकर किसान अपनी आय बढ़ा सकते हैं। किसानों के लिए खेतीबाड़ी के काम के लिए सरकार कई प्रकार से ऋण व ब्याज पर सब्सिडी का लाभ प्रदान करती है। इस समय रबी फसल की बुवाई का सीजन चल रहा है। किसानों को रबी सीजन के लिए बीज, खाद, कीटनाशक और कृषि यंत्र खरीदने के लिए सरकार की ओर से कम ब्याज पर ऋण दिया जाता है। इसके लिए सरकार किसानों को बैंकों के माध्यम से किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा प्रदान कराती है।

इस कार्ड के जरिये किसान कृषि से संबंधित कार्यों के लिए बैंक से सस्ता लोन ले सकते हैं। इसमें बहुत ही कम दर पर किसानों को ऋण मुहैया कराया जाता है। लेकिन बहुत से किसान ऐसे हैं जिन्हें ये पता नहीं होता है कि क्रेडिट कार्ड कहां से बनवाया जा सकता है। इसके लिए उन्हें कौनसे कागजातों की जरूरत होती है और इसके लिए उन्हें कैसे आवेदन करना चाहिए आदि बातें वे नहीं जानते हैं। जानकारी के अभाव में किसान ये कार्ड नहीं बनवा पाते हैं और इस योजना के लाभ से वंचित हो जाते हैं। आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से किसानों को केसीसी बनवाने के लिए जरूरी बाताें की जानकारी दे रहे हैं ताकि हमारे किसान भाई इस योजना का लाभ उठा सकें। ये खबर किसानों के लिए काफी महत्वपूर्ण है इसलिए इस खबर को पूरा पढ़े और इसे आगे शेयर भी करें ताकि अधिक से अधिक किसान को इस योजना की जानकारी हो और वे इसका लाभ उठा सकें। 

क्या है किसान क्रेडिट योजना (Kisan Credit Card yojana)

केंद्र सरकार की ओर से किसानों को सस्ता लोन उपलब्ध कराने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड योजना चलाई जा रही है। इस योजना की शुरुआत अगस्त 1998 में तत्कालीन वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा द्वारा की गई थी। इस योजना के तहत किसानों को कम ब्याज दर पर ऋण प्रदान किया जाता है। इस योजना के तहत किसान बैंक से कम ब्याज दर पर लोन ले सकता है। इसमें किसान को 50,000 से 3,00,000 तक का ऋण दिया जाता है। इस कार्ड के माध्यम से किसान साल में दो बार ऋण ले सकते हैं। एक खरीफ फसल के लिए और दूसरा रबी फसल के लिए। 

भारत में मिनी ट्रैक्टर की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

किसान किन बैंकों से बनवा सकते हैं केसीसी

किसान किसी भी सहकारी बैंक से केसीसी बनवा सकते हैं। किसानों की सुविधा के लिए हम नीचे देश के प्रमुख बैंकों के नाम दे रहे हैं जहां किसान केसीसी के लिए अप्लाई कर सकते हैं। ये बैंक इस प्रकार से हैं।

  • क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
  • को-ऑपरेटिव बैंक
  • नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया
  • इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया
  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
  • बैंक ऑफ इंडिया

किसान को केसीसी से लाेन (ऋण) लेने पर कितना देना होगा ब्याज

जो किसान केसीसी से कृषि कार्यों हेतु लोन लेते हैं, उन्हें कम ब्याज दर पर लोन दिया जाता है। इस योजना के तहत छह माह तक ब्याज दर 4 प्रतिशत और एक साल के लिए 7 प्रतिशत होती है। यदि किसान समय पर ऋण चुका देता है तो उसे ब्याज पर कुछ छूट भी दी जाती है। इस तरह देखा जाए तो किसान केसीसी के जरिये काफी सस्ती दर पर लोन ले सकते हैं। 

केसीसी कार्ड पर मिलता है बीमा का लाभ (KCC)

किसान क्रेडिट कार्ड के जरिये किसान अपनी फसल का बीमा भी करवा सकते हैं। इसके तहत किसी भी कारण से  फसल नष्ट होने पर उन्हें मुआवजा दिया जाता है। जैसे बाढ़ की स्थिति में फसल का डूब के नष्ट हो जाना या सूखा पड़ने पर फसल का जल जाना आदि से हुए नुकसान की भरपाई में यह किसान क्रेडिट कार्ड बहुत ही अधिक काम आता है। केसीसी धारक को व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कवर भी प्रदान किया जाता है। इसमें दुर्घटना में किसान की मृत्यु पर परिवार को बीमा कंपनी की ओर से 50,000 रुपए दिए जाते हैं। वहीं दुर्घटना के कारण किसान विकलांगता पर 25,000 दिए जाते हैं। इस योजना के अंतर्गत 70 वर्ष तक कवर प्रदान किया जाता है

केसीसी बनवाने के लिए क्या है पात्रता और शर्तें

  • किसान क्रेडिट कार्ड के लिए सरकार की ओर से पात्रता और शर्तें भी तय की गई है जो इस प्रकार से हैं। 
  • खेती, बागवानी करने वाले किसान, मछली पालन का काम करने वाले किसान और पशुपालक किसान क्रेडिट कार्ड पात्र है। 
  • यदि कोई किसी दूसरे की जमीन पर खेती करता है तो भी वे केसीसी सुविधा लेने के लिए पात्र है। 
  • केसीसी बनवाने के लिए किसान की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष होना जरूरी है।
  • 75 साल तक के किसान केसीसी सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
  • यदि आवेदन करने वाले किसान की उम्र 60 साल से अधिक है तो उसके साथ एक को-अप्लीकेंट भी लगेगा, जिसकी उम्र 60 साल से कम होनी चाहिए।
  • पशुपालन और मछलीपालन किसानों को इस योजना के तहत 2 लाख रुपए तक का ऋण दिया जाता है। 

केसीसी बनवाने के लिए किन कागजातों की हाेगी जरूरत

किसानों बनवाने के लिए आवेदन करते समय किसानों को कुछ महत्वपूर्ण कागजातों (दस्तावेजों) की जरूरत पड़ेगी। केसीसी के लिए आवश्यक दस्तावेज इस प्रकार से हैं।

आईडी प्रूफ के लिए दस्तावेज

पैन कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि।

एड्रेस प्रूफ के लिए दस्तावेज

आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी या अन्य कोई सरकारी आईडी।

अन्य दस्तावेज

  • खेत के कागजात इसमें खसरा खतौनी की कॉपी
  • किसान का पासपोर्ट साइज फोटो।
  • किसान का मोबाइल नंबर जो आधार से लिंक हो।
  • एक शपथ पत्र जिसमेें लिखा हो कि आपका किसी और बैंक में लोन तो बकाया नहीं है। 

भारत में पुराने एश्योर्ड ट्रैक्टर की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

केसीसी के लिए किसान कैसे करें आवेदन

केसीसी बनवाने के लिए किसान ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन कर सकते हैं। ऑफलाइन आवेदन के लिए आपको बैंक जाकर इसका फार्म लेना होगा और उसे भरकर बैंक में जमा करना होगा और साथ में जरूरी कागजात लगाने होंगे। वहीं ऑनलाइन आवेदन आप मोबाइल या कम्प्यूटर के माध्यम से आप स्वयं भी कर सकते हैं या सीएचसी जाकर कर सकते हैं। किसान क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया इस प्रकार से है।

  • इसके लिए सबसे पहले आपको पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • यहां आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुल जाएगा। इस होम पेज आपको पर Download KCC Form का विकल्प दिखाई देगा। आपको उस पर क्लिक करना होगा।
  • इस विकल्प पर क्लिक करते ही आपके सामने KCC Application Form PDF खुल जाएगी।
  • आपको यहां से एप्लिकेशन फॉर्म को डाउनलोड करना होगा। डाउनलोड करने के बाद आप फॉर्म को प्रिंट करके निकाल लें।
  • इसके बाद आप फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही से भर दें और इसके साथ मांगे गए जरूरी दस्तावेज अटैच कर दें। 
  • इसके बाद आपका जिस भी बैंक में खाता है आप उस बैंक में जाकर अपना आवेदन फॉर्म जमा कर दें। 

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों फार्मट्रैक ट्रैक्टरडिजिट्रैक ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

पॉवर ट्रैक 434 प्लस
₹1.10 लाख का कुल बचत

पॉवर ट्रैक 434 प्लस

37 एचपी | 2023 Model | चितौड़गढ़, राजस्थान

₹ 4,30,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई
₹1.28 लाख का कुल बचत

मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई

36 एचपी | 2020 Model | टोंक, राजस्थान

₹ 5,00,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
मैसी फर्ग्यूसन 5118
₹2.46 लाख का कुल बचत

मैसी फर्ग्यूसन 5118

20 एचपी | 2022 Model | सतारा, महाराष्ट्र

₹ 1,28,800
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
फार्मट्रैक 45 पॉवरमैक्स
₹0.49 लाख का कुल बचत

फार्मट्रैक 45 पॉवरमैक्स

50 एचपी | 2023 Model | देवास, मध्यप्रदेश

₹ 7,41,285
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें