यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

इन किसान परिवारों को मिलेंगे 4-4 लाख रुपए, जानें, पूरी जानकारी

प्रकाशित - 23 Mar 2023

राज्य सरकार ने की घोषणा, पशु हानि होने पर भी दिया जाएगा मुआवजा

वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से देश के ज्यादातर इलाकों में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई है। जिससे किसानों की रबी की फसल भी प्रभावित हुई है। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण कई राज्यों में तेज हवाओं के साथ हो रही बारिश और ओलावृष्टि से हजारों एकड़ में तैयार खड़ी रबी की फसल को बर्बाद कर दिया है। किसानों को परेशानी में डाल दिया हैं। मध्य प्रदेश में भी तेज हवा और बारिश के चलते किसानों की गेहूं, सरसों, चना समेत दलहनी, तिलहनी और बागवानी फसलों में भारी नुकसान हुआ है। राज्य सरकार ने विभिन्न जिलों में किसानों की फसल को हुए नुकसान का आकलन करने के लिए सर्वें कराकर गिरदावरी रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इसी रिपोर्ट के आधार पर किसानों को हुए नुकसान का मुआवजा दिया जाएगा। साथ ही मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों की गाय-भैंस की मृत्यु होने पर 37 हजार रुपए, भेड़-बकरी के लिए 4 हजार, बछड़ा-बछिया पर 20 हजार रुपए और मुर्गा-मुर्गी की हानि होने पर प्रति मुर्गा-मुर्गी 100 रुपए की राशि दी जाएगी। 

किसान भाइयों आज ट्रैक्टर जंक्शन की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपके साथ फसल नुकसान मुआवजा से संबंधित सभी जानकारियां साझा कर रहे हैं।

किसानों की जानहानि पर मिलेगा 4 लाख रुपए का मुआवजा

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को मौसम की मार झेल रहे सागर और विदिशा जिले के किसानों से मुलाकात की। साथ ही मुख्यमंत्री ने कई जिलों का दौरा किया और प्रभावित फसलों का जायजा लिया। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान भाइयों, हमने तय किया है कि 50 प्रतिशत से अधिक फसलों के नुकसान पर सरकार की ओर से 32,000 रुपए प्रति हेक्टेयर की दर से राहत राशि किसानों को दी जाएगी। फसल बीमा योजना का भी क्लेम अलग से दिलवाया जाएगा। फसलों के अलावा किसानों के पशु हानि, मकानों की क्षति पर भी सहायता राशि का लाभ दिया जाएगा। साथ ही अगली फसल की बुवाई पर किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज पर ही कर्जा मिलेगा। ओलावृष्टि या बिजली गिरने से मृत व्यक्ति के परिजनों को 4 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी। गाय-भैंस की मृत्यु होने पर 37000 रुपए, भेड़-बकरी की हानि होने पर 4000 रुपए और बछड़ा-बछिया की हानि होने पर 20000 रुपए और मुर्गा-मुर्गी की हानि होने पर प्रति मुर्गा-मुर्गी 100 रुपए की सहायता प्रदान की जाएगी।

तीन विभागों के सर्वे के बाद तय होगी मुआवजा राशि

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने बताया कि मध्य प्रदेश के 20 जिलों में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को नुकसान हुआ है। राज्य के सागर जिले के खुरई, नरयावली, बीना क्षेत्रों में भी नुकसान पहुंचा है। उन्होंने कहा कि किसानों को जो मुआवजा राशि दी जाएगी, वह तीन विभागों के संयुक्त दल द्वारा सर्वे करने के बाद दी जाएगी। जो विभाग संयुक्त दल में शामिल होंगे, उनमें कृषि, राजस्व और पंचायत विभाग के अधिकारी शामिल रहेंगे।

फसल नुकसान होने पर 72 घंटे के अंदर बीमा कंपनी को करें सूचित

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की तरफ से जारी पूर्वानुमान के अनुसार, अभी एक और पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने और राजस्थान के पास भी चक्रवाती दवाब क्षेत्र की उपस्थिति के कारण 25 मार्च तक मध्य प्रदेश में बारिश जैसे हालात बने रहेंगे। ऐसे में राज्य के किसानों को खासतौर पर सावधान रहने की आवश्यकता है। इसी बीच अगर किसी किसान की फसल में नुकसान हुआ है तो बिना देरी किए 72 घंटे के अंदर अपनी फसल नुकसान की सूचना बीमा कंपनी, बैंक या कृषि विभाग के कार्यालय में दें। इसके बाद आवेदन करने वाले किसानों की फसल का निरीक्षण होगा और मुआवजे की रकम सीधे किसान के बैंक खाते में भेज दी जाएगी।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर, महिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

पॉवर ट्रैक 434 प्लस
₹1.10 लाख का कुल बचत

पॉवर ट्रैक 434 प्लस

37 एचपी | 2023 Model | चितौड़गढ़, राजस्थान

₹ 4,30,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई
₹1.28 लाख का कुल बचत

मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई

36 एचपी | 2020 Model | टोंक, राजस्थान

₹ 5,00,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
मैसी फर्ग्यूसन 5118
₹2.46 लाख का कुल बचत

मैसी फर्ग्यूसन 5118

20 एचपी | 2022 Model | सतारा, महाराष्ट्र

₹ 1,28,800
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
फार्मट्रैक 45 पॉवरमैक्स
₹0.49 लाख का कुल बचत

फार्मट्रैक 45 पॉवरमैक्स

50 एचपी | 2023 Model | देवास, मध्यप्रदेश

₹ 7,41,285
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें