प्रकाशित - 08 Dec 2023
ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा
रसोई गैस सिलेंडर की बढ़ती कीमतों से राहत देने के लिए सरकार की ओर से महिलाओं को गैस सिलेंडर पर सब्सिडी (subsidy on gas cylinder) का लाभ प्रदान किया जाता है। लेकिन अब सरकार ने रसोई गैस पर मिलने वाली सब्सिडी के लिए ई-केवाईसी (e-KYC) कराना अनिवार्य कर दिया है। अब एलपीजी उपभोक्ताओं को बिना ई-केवाईसी के रसोई गैस सिलेंडर पर सब्सिडी का लाभ नहीं मिल पाएगा। इसलिए जिन परिवारों को गैस सिलेंडर पर सब्सिडी का लाभ मिल रहा है और उन्होंने अभी तक ईकेवाईसी की प्रक्रिया को पूरा नहीं किया है तो उन्हें गैस सिलेंडर पर मिलने वाली सरकारी सब्सिडी (subsidy) के लाभ से वंचित होना पड़ सकता है। इसलिए ऐसे एलपीजी उपभोक्ता फटाफट ईकेवाईसी की प्रक्रिया को पूरा करें। सरकार ने इसके लिए अंतिम तिथि भी निर्धारित कर दी है। रसोई गैस सिलेंडर पर सब्सिडी के लिए ई-केवाईसी कराने की अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2023 है।
जिन परिवारों की महिलाओं को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) के तहत सब्सिडी का लाभ मिल रहा है, उन्हें ईकेवाईसी करना जरूरी होगा। ई-केवाईसी (e-KYC) की प्रक्रिया को बायोमैट्रिक के माध्यम पूरा किया जाएगा। इसके लिए सभी गैस एजेंसियों को निर्देश दे दिया गया है। इसलिए उज्जवला योजना के तहत रसोई गैस सिलेंडर पर सब्सिडी प्राप्त करने वाली महिला लाभार्थीं ईकेवाईसी की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करें वरना उन्हें इसके लाभ से वंचित रहना पड़ सकता है। बता दें कि पीएम उज्जवला योजना के तहत महिलाओं को सब्सिडी पर गैस सिलेंडर मिलता है। लाभार्थी परिवार को बहुत ही कम दाम पर गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया जाता है।
गैस सिलेंडर पर सब्सिडी के लिए ईकेवाईसी हेतु आपको कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। गैस सिलेंडर पर सब्सिडी के लिए ईकेवाईसी के लिए आपको जिन दस्तावेजों की आवश्यकता होंगी, वे दस्तावेज इस प्रकार से हैं
गैस सिलेंडर पर सब्सिडी के लिए ईकेवाईसी की प्रक्रिया बायोमेट्रिक तरीके की जाएगी। इसके लिए आपको ई-केवाईसी (e-KYC) से संबंधित दस्तावेजों को लेकर जिस कंपनी का सिलेंडर है, उसके डीलर के पास जाना होगा। यहां गैस एजेंसी पर बायोमेट्रिक मशीन पर आपके अंगूठे की छाप काे लेकर इसका आधार से मिलान किया जाएगा। बायोमेट्रिक मशीन पर आधार कार्ड के नंबरों से मिलान करने के बाद ही आपको अंगूठा लगाना होगा। इस तरह आधार कार्ड और बायोमेट्रिक मशीन के माध्यम से ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
सरकार की ओर से पीएम उज्जवला योजना से जुड़े लाभार्थियों को रसोई गैस सिलेंडर पर सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाता है। इस योजना के तहत लाभार्थी को 300 रुपए की सब्सिडी दी जा रही है। पहले इस योजना की लाभार्थी महिलाओं को 200 रुपए की सब्सिडी दी जाती थी। बता दें कि बीते अक्टूबर माह में हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में उज्जवला योजना के लाभार्थियों को रसोई गैस सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी में 100 रुपए का इजाफा किया गया था। ऐसे में पीएम उज्जवला योजना के लाभार्थियों को गैस सिलेंडर 603 रुपए का मिल रहा है। वहीं आम उपभोक्ता को यही सिलेंडर करीब 903 रुपए में मिल रहा है। बात दें कि अलग-अलग राज्य में गैस सिलेंडर की कीमत में अंतर होता है। इसलिए अपने शहर में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत जानने के लिए संबंधित कंपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।
केंद्र सरकार की ओर से 1 मई 2016 को पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) की शुरुआत की गई। इस योजना के माध्यम से गरीब परिवारों को रसोई गैस पर सब्सिडी दी जाती है ताकि उन्हें सस्ती कीमत पर खाना बनाने के लिए गैस सिलेंडर उपलब्ध हो सके। इस योजना के तहत वर्ष 2019 तक 5 करोड़ परिवारों को, विशेषकर गरीबी रेखा से नीचे रह रही महिलाओं को सस्ती दर पर एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया था जिसे पूरा किया गया। अब इस योजना के तहत 2023-24 के दौरान 75 लाख नए कनेक्शन जारी करने का लक्ष्य रखा गया है। जिसका लाभ शहरी व ग्रामीण दोनों को समान रूप से मिलेगा। इस योजना का कार्यान्वयन पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा किया जाता है। बता दें कि इस समय देश में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का दूसरा चरण 2.0 चल रहा है जिसके तहत सरकार लाभार्थियों को सब्सिडी दे रही है।
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का लाभ महिलाओं को दिया जाता है। ऐसे में आपके परिवार की महिला मुखिया इसमें आवेदन कर सकती है। इसके लिए योजना के तहत दी गई पात्रता और शर्तों को पूरा करना जरूरी होगा। यदि आप इस योजना के लिए पात्रता रखते हैं तो आप इसमें आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए पीएम उज्जवला योजना की आधिकारिक वेबसाइट (Official website of PM Ujjwala Yojana) https://www.pmuy.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इस योजना का लाभ सामान्य वर्ग की गरीब महिलाओं, एसटी, एससी व अत्यंत पिछड़ा वर्ग के परिवारों को दिया जाता है। इस योजना के तहत रियायती दर पर रसोई गैस कनेक्शन दिया जाता है। इसके अलावा पीएम उज्जवला योजना धारक को प्रथम बार सिलेंडर मुफ्त में रिफिल करवा कर दिया जाता है। इसके बाद हर माह सिलेंडर पर सरकार की ओर सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाता है।
पीएम उज्जवला योजना में आवेदन के लिए आपको कुछ दस्तावेजों (documents) की आवश्यकता होती है। योजना में आवेदन के लिए जिन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है, वे दस्तावेज इस प्रकार से हैं
ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको ट्रैक्टर इंडस्ट्री और खेती से संबंधित सटीक जानकारी देकर अपडेट रखता है। हम किसानों को जागरूक और समृद्ध बनाने में विश्वास रखते हैं। ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों के नए मॉडल और उनके उपयोग की जानकारी आपको सबसे पहले ट्रैक्टर जंक्शन पर मिलती है। हम किसान को फायदा पहुंचाने वाली सरकारी योजनाओं की खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करते हैं। हमारी वेबसाइट पर प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों इंडो फार्म ट्रैक्टर, डिजिट्रैक ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट सबसे ज्यादा पढ़ी जाती है जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। हम आपको सभी कंपनियों के नए ट्रैक्टर मॉडल की जानकारी कीमत, फीचर व स्पेसिफिकेशन्स के साथ देते हैं।
अगर आप नए जैसे पुराने ट्रैक्टर व कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपने ट्रैक्टर या कृषि उपकरण का अधिकतम मूल्य मिले तो अपने बिकाऊ ट्रैक्टर / कृषि उपकरण को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।