यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

सिंचाई पाइप लाइन पर करोड़ों की सब्सिडी, ऐसे उठाएं लाभ

प्रकाशित - 12 Apr 2023

40 हजार किसानों को मिलेगा सिंचाई पाइप लाइन के लिए अनुदान, यहां करें आवेदन

रबी की फसल के बाद किसान जायद और खरीफ फसलों की बुवाई करेंगे। इसके लिए सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से किसानों को खेत में पाइप लाइन बिछाने के लिए करोड़ रुपए की सब्सिडी मंजूर की गई है। इससे हजारों किसानों को लाभ होगा। दरअसल राजस्थान सरकार ने सिंचाई पाइन लाइन के लिए 43.20 करोड़ रुपए के अनुदान को मंजूरी दी है। इससे प्रदेश के करीब 40 हजार किसानों को लाभ होगा। पानी के निरंतर गिरते जल स्तर देखते हुए खेत में पानी की बर्बादी को रोकने के लिए राज्य सरकार की ओर से किसानों को सिंचाई पाइन लाइन के लिए सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जा रहा है। इसके लिए राजस्थान सरकार के कृषि विभाग की ओर से आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक किसान इसमें आवेदन करके सिंचाई पाइन लाइन पर सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं।

सिंचाई पाइप लाइन पर कितनी मिलेगी सब्सिडी

राजस्थान सरकार की ओर से किसानों को खेत में सिंचाई पाइप लाइन बिछाने के लिए अनुदान दिया जाता है। इसके तहत लघु एवं सीमांत किसानों को सिंचाई के लिए पाइप लाइन के लिए लघु एवं सीमांत किसानों को इकाई लागत का 60 प्रतिशत जो अधिकतम 18000 रुपए की सब्सिडी दी जाएगी। इसके अलावा अन्य किसानों को इकाई लागत का 50 प्रतिशत जो अधिकतम 15000 रुपए सब्सिडी देय होगी।

किन किसानों को मिलेगा सिंचाई पाइप लाइन के लिए अनुदान

  • प्रदेश के उन किसानों को सिंचाई पाइप लाइन पर सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाएगा जिनके पास खेती योग्य भूमि है और वे वर्तमान में खेती का काम कर रहे हैं।
  • किसान के खेत में कुएं पर विद्युत या डीजल या ट्रैक्टर चलित पंप सेट होना जरूरी चाहिए।
  • सामलाती कुएं पर यदि सभी हिस्सेदार अलग-अलग पाइप लाइन पर अनुदान चाहते हैं तो अलग-अलग अनुदान दिया जाएगा। पर शर्ते ये हैं कि भूमि का स्वामित्व अलग-अलग होना जरूरी होगा।
  • सामलाती जल स्त्रोत होने की स्थिति में सभी साझेदारों किसानों को जल स्त्रोत से एक ही पाइप लाइन दूर तक ले जाने में सभी किसानों को अलग-अलग अनुदान दिया जाएगा।

क्या रहेगी सब्सिडी पर सिंचाई पाइप लाइन के लिए आवेदन की प्रक्रिया

राज्य के किसान इस योजना का लाभ उठाने के लिए अपने नजदीकी ई-मित्र के जरिये आवेदन कर सकते हैं। किसान आवेदन पत्र ऑनलाइन जमा किए जाने की प्राप्ति रसीद भी ऑन लाइन ही प्राप्त कर सकते हैं। 

पाइन लाइन पर सब्सिडी के लिए आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज-

पाइन लाइन पर सब्सिडी के लिए आवेदन हेतु किसानों को कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, ये दस्तावेज इस प्रकार से हैं

  • आवेदन करने वाले किसान का आधार कार्ड अथवा जनआधार कार्ड
  • खेत की जमाबंदी की नकल जो छह माह से ज्यादा पुरानी न हो।
  • आवेदन करने वाले किसान का रजिस्ट्रर्ड मोबाइल नंबर

किसानों को कैसे मिलेगा योजना का लाभ

सिंचाई पाइन लाइन पर अनुदान के लिए आवेदन करने के बाद लाभार्थी किसान को पाइप लाइन की खरीद कृषि विभाग में पंजीकृत निर्माता या उनके द्वारा अधिकृत किए गए वितरक विक्रेता से ही करनी होगी तभी अनुदान का लाभ मिल पाएगा। अनुदान स्वीकृति की जानकारी किसान को मोबाइल संदेश द्वारा कृषि पर्यवेक्षक के द्वारा दी जाएगी। पाइप लाइन खरीदने के बाद कृषि विभाग द्वारा इसका सत्यापन किया जाएगा। यदि सब कुछ ठीक रहा तो सिंचाई पाइप लाइन पर मिलने वाली अनुदान की राशि लाभार्थी किसान के खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी। 

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों वीएसटी ट्रैक्टर, जॉन डियर ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

पॉवर ट्रैक 434 प्लस
₹1.10 लाख का कुल बचत

पॉवर ट्रैक 434 प्लस

37 एचपी | 2023 Model | चितौड़गढ़, राजस्थान

₹ 4,30,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस
₹4.90 लाख का कुल बचत

महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस

47 एचपी | 2014 Model | हनुमानगढ़, राजस्थान

₹ 2,87,500
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
महिंद्रा 475 डीआई एक्सपी प्लस एमएस
₹1.20 लाख का कुल बचत

महिंद्रा 475 डीआई एक्सपी प्लस एमएस

42 एचपी | 2023 Model | डूंगरपुर, राजस्थान

₹ 5,90,250
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई
₹1.28 लाख का कुल बचत

मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई

36 एचपी | 2020 Model | टोंक, राजस्थान

₹ 5,00,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें