बारिश व ओलावृष्टि से फसल नुकसान का जल्द मिलेगा मुआवजा, सर्वे के आदेश

Share Product प्रकाशित - 23 Apr 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

बारिश व ओलावृष्टि से फसल नुकसान का जल्द मिलेगा मुआवजा, सर्वे के आदेश

जानें, किन किसानों को मिलेगा फसल नुकसान का मुआवजा और इसके लिए क्या करना होगा

अप्रैल के महीने में कई राज्यों में बारिश और ओलावृष्टि होने से किसानों की फसलों को नुकसान हुआ है और अभी भी कई जगहों पर बारिश और ओलावृष्टि से किसानों को नुकसान हो रहा है। इससे किसानों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। इस बात काे ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने किसानों को जल्द नुकसान की भरपाई करके राहत देने की बात कही है। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को नुकसान का आकलन करने के लिए सर्वे के निर्देश दिए हैं ताकि किसानों को जल्द से जल्द राहत पहुंचाई जा सके। 

Buy Used Tractor

बता दें कि अप्रैल माह में हरियाणा में बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को नुकसान हुआ है। प्रदेश में कई किसान फसल की कटाई कर रहे हैं या उसे बेचने हेतु मंडी में ले जाने के लिए सूखा रहे हैं, लेकिन बीच में ही बारिश और ओलावृष्टि ने उनकी फसल को नुकसान पहुंचा दिया जिससे किसानों को आर्थिक हानि उठानी पड़ रही है। इस बात को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार ने किसानों को फसल नुकसान का मुआवजा देने की बात कही है। इस समय राज्य में रबी फसल की सरकारी खरीद का काम चल रहा है। ऐसे में मंडी में किसानों का खुले में रखे गेहूं में भी नुकसान हो रहा है।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए गिरदावरी के आदेश

बीते शुक्रवार को पंजाब और हरियाणा में कई जगहों पर ओलावृष्टि और तेज हवा के साथ बारिश हुई जिससे किसान की फसल को काफी नुकसान पहुंचा। इसके बाद मुख्यमंत्री ने शनिवार को करनाल के इंद्री में ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों का जायजा लिया। इंद्री का जायजा लेने के बाद मुख्यमंत्री ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए कहा कि सभी अधिकारियों और पटवारियों को फसलों का जायजा लेने और जो भी नुकसान हुआ है उसकी तुरंत गिरदावरी कराने के निर्देश दिए गए हैं ताकि किसानों को शीघ्र मुआवजा दिया जा सके। बता दें कि इंद्री इलाके में 15 से 20 अप्रैल तक जोरदार ओलावृष्टि हुई थी। इसके कारण किसानों के मंडियों में रखे गेहूं के बोरे के ऊपर बर्फ की चादर बिछ गई थी और किसान के गेहूं को नुकसान पहुंचा।

किसानों को जल्द मिलेगा फसल नुकसान का मुआवजा

हरियाणा के मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने रबी फसल की खरीद से संबंधित व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्तों को निर्देश दिए है कि ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों का जल्द से जल्द सर्वे किया जाए ताकि प्रभावित किसानों को समय पर फसल नुकसान का मुआवजा दिया जा सके।

किसानों को पीएम फसल बीमा योजना के तहत मिलता है मुआवजा

जिन किसानों ने पीएम फसल बीमा योजना (PM Fasal Beema Yojana) के तहत अपनी रबी फसलों का बीमा कराया हुआ होता है, उन्हें नियमानुसार फसल नुकसान पर मुआवजा दिया जाता है। पीएम फसल बीमा योजना के नियमानुसार 33 प्रतिशत से अधिक फसल खराब होने पर किसानों को मुआवजा दिया जाता है। हरियाणा में किसानों को अपनी फसल के नुकसान की सूचना क्षतिपूर्ति पोर्टल पर दर्ज करानी होती है। इसके बाद बीमा कंपनी और कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा सर्वे कर रिपोर्ट तैयार की जाती है। सत्यापन के बाद प्रभावित किसानों को नियमानुसार मुआवजा राशि प्रदान की जाती है। क्षतिपूर्ति पोर्टल पर पंजीयन से पहले किसान को अपनी फसल का ब्यौरा मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल दर्ज कराना जरूरी होता है।

योजना के तहत किन अवस्था में फसलों के नुकसान पर मिलता है मुआवजा

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (Pradhan Mantri Fasal Beema Yojana) के तहत कम बारिश, विपरीत मौसम परिस्थितियों तथा अन्य प्राकृतिक कारणों जैसे- सूखा, बाढ़, जलभराव, प्राकृतिक आग, कीट-व्याधि, बिजली गिरना, ओलावृष्टि एवं बेमौसमी बारिश से फसल को होने वाले नुकसान पर किसानों को मुआवजा दिया जाता है। इसके लिए किसान को योजना के तहत अपनी फसल का बीमा कराना होता है। फसल बीमा कराते समय किसान को इसके लिए निर्धारित प्रीमियम चुकाना होता है। इसमें रबी मौसम की फसल के लिए 1.5 प्रतिशत, खरीफ के लिए 2 प्रतिशत की दर से बीमा प्रीमियम देना होता है। इसके अलावा किसान इस योजना के तहत उद्यानिकी एवं वाणिज्यिक फसलों का बीमा भी करवा सकते हैं। इसके लिए किसान को थोड़ा ज्यादा प्रीमियम देना होता है। उद्यानिकी एवं वाणिज्यिक फसलों के लिए किसान को 5 प्रतिशत की दर से बीमा प्रीमियम देना होता है। इस योजना का लाभ उन्हीं किसानों को मिलता है जिन्होंने अधिसूचित क्षेत्र के लिए अधिसूचित फसल की बुवाई की है।

अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। साथ ही हम आपको ट्रैक्टर लोन (Tractor Loan) की सुविधा भी प्रदान करते हैं।

अगर आप नए जैसे पुराने ट्रैक्टर व कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपने ट्रैक्टर या कृषि उपकरण का अधिकतम मूल्य मिले तो अपने बिकाऊ ट्रैक्टर / कृषि उपकरण को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back