यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

पीएम आवास योजना : 21 हजार लोगों को 126 शहरों में मिलेंगे सस्ते आवास

प्रकाशित - 22 Feb 2023

बुकिंग के आधार पर होगा मकान का आवंटन, ऐसे उठाएं सब्सिडी का लाभ

केंद्र सरकार की ओर से किसानों सहित देश के सभी वर्गों के लिए कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है जिनका लाभ उन्हें मिल रहा है। इन्हीं योजनाओं में एक योजना पीएम आवास योजना भी है। इस योजना के तहत सरकार की ओर से बेघर लोगों को सस्ती दर पर आवास उपलब्ध कराया जाता है। खास बात ये हैं कि इस योजना के तहत सरकार की ओर से लाभार्थी को करीब 2.67 लाख रुपए तक की सब्सिडी प्रदान की जाती है। इसके अलावा भी इस योजना के तहत सरकार की ओर से बहुत से लाभ प्रदान किए जाते हैं। पीएम आवास योजना के तहत देश भर में लाखों मकानों का निर्माण कराया गया और लोगों को सब्सिडी पर सस्ते आवास उपलब्ध कराए गए। इसी क्रम में अब सरकार 126 शहरों में 21000 मकान बनाने जा रही है। इसका आवंटन बुकिंग के आधार पर किया जाएगा।

आज हम ट्रैक्टर जंक्शन की इस पोस्ट में आपको पीएम आवास योजना के तहत विभिन्न शहरों में बनाए जा रहे 21000 मकानों के आवंटन की प्रक्रिया, इसके लिए पीएम आवास लाभार्थी सूची देखने का तरीका, योजना में आवेदन की प्रक्रिया, आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज, योजना के तहत मकान खरीदने के लिए सरकार से कितनी मिलेगी सब्सिडी, इस सभी बातों की जानकारी इस पोस्ट में आपके साथ साझा करेंगे। तो आइए जानते हैं, इसके पीएम आवास योजना बारें में पूरी जानकारी।

पीएम आवास योजना में कितनी मिलेगी सब्सिडी

केंद्र सरकार की पीएम आवास योजना में लाभार्थियों को सरकार की ओर से मकान खरीदने के लिए बैंक ऋण और उसपर लगने वाले ब्याज पर सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाता है। इस योजना के तहत गरीब और अल्पआय वर्ग के परिवारों को 2.67 लाख रुपए की सब्सिडी दी जाती है। वहीं मध्यम वर्गीय परिवार को 2.30 से लेकर 2.35 लाख रुपए तक की सब्सिडी प्रदान की जाती है। ये सब्सिडी लाभार्थी को आयवर्ग के अनुसार दी जाती है। बता दें कि पहले इस योजना का लाभ गरीब और आर्थिक दृष्टि से कमजोर अल्पआय वर्ग के लोगों को ही दिया जाता था, लेकिन योजना की लोकप्रियता को देखते हुए बाद में इस योजना में मध्यम आय वर्ग वाले लोगों को भी शामिल कर लिया गया। अब इस योजना का लाभ अल्पआय वर्ग के साथ ही मध्यम आय वर्ग वाले लोग भी उठा सकते हैं।

पीएम आवास योजना में कहां बनाएं जाएंगे 21000 आवास

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस पीएम आवास योजना के तहत छत्तीसगढ़ राज्य के 126 शहरी क्षेत्रों में पीएम आवास योजना शहरी के अंतर्गत करीब 21 हजार 340 आवासों का निर्माण किया जाएगा। इस पर करीब 644 करोड़ 17 लाख 54 हजार रुपए की लागत आएगी। इसके लिए स्वीकृति मिल चुकी है। ये आवास बुकिंग की प्राथमिकता के आधार पर हितग्राहियों को आवंटित किए जाएंगे। बता दें कि इस संबंध में मुख्य सचिव अमिताभ जैन की अध्यक्षता में बैठक हुई थी जिसमें मुख्य सचिव ने कहा था कि राज्य स्तरीय स्वीकृति समिति द्वारा पीएम आवास योजना सबके लिए आवास मिशन (शहरी) के तहत 126 नगरीय निकायों में 21 हजार 340 आवासों के निर्माण की स्वीकृति दी गई है। उन्होंने स्पष्ट कहा था कि जिन हितग्राहियों ने पहले आवास बुक कराए हैं, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर आवास आवंटित किया जाए।

योजना में हितग्राहियों को कितना करना होगा अंशदान

पीएम आवास योजना के तहत केंद्र सरकार की ओर से 320 करोड़ 10 लाख रुपए और राज्य सरकार की ओर से 176 करोड़ दो लाख चार हजार रूपए की राशि का अंशदान किया जाएगा। वहीं योजना के हितग्राहियों का अंशदान 168 करोड़ पांच लाख 49 हजार रुपए का होगा। बता दें कि पीएम आवास योजना के तहत लोगों को रियायती दर पर मकान उपलब्ध कराए जाते हैं। इसके अलावा रियायती दर पर किराये के मकान, हितग्राही द्वारा स्वयं आवास का निर्माण, भागीदारी में किफायती आवास का निर्माण आदि कार्य भी इस योजना के तहत शामिल हैं।

पीएम आवास योजना में कैसे देखें लाभार्थी सूची में अपना नाम

यदि आपने पीएम आवास योजना शहरी के तहत आवेदन किया है और आप इसकी लाभार्थी सूची में अपना नाम देखना चाहते हैं तो आपकाे नीचे दिए गए स्टेप्स को फोलो करना होगा, जो इस प्रकार से है-

  • सबसे पहले पीएम आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmaymis.gov.in/ पर जाना होगा।
  • यहां होम पेज पर सर्च बेनेफिशरी ऑप्शन के अंदर बनेफिशरी वाइज फंड रिलीज पर क्लिक करना है।
  • यहां आपको सर्च का ऑप्शन दिखेगा इस पर क्लिक करें।
  • ऐसा करते ही आपको दो ऑप्शन मिलेंगे जिसमें पहला ऑप्शन सर्च बनेफिशरी का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इस पर क्लिक करना है।
  • ऐसा करते ही आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें आपसे आधार नं. पूछा जाएगा।
  • आपको आधार नंबर लिखना होगा। आधार नंबर लिखकर शो के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • ऐसा करने के बाद आपके सामने पीएम आवास योजना के लाभार्थियों की लिस्ट खुल जाएगी। इसमें आप अपना नाम देख सकते हैं।
  • यदि आप ये जानना चाहते हैं कि आपको पीएम आवास योजना में कितनी राशि का जारी की गई है तो आप इसे भी देख सकते हैं।
  • इसके लिए आपको सर्च के अंदर दिए गए बनेफिशरी वाइज फंड रिलीज पर क्लिक करना होगा।
  • ऐसा करने पर एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपसे मोबाइल नंबर पूछा जाएगा। यहां अपना मोबाइल नंबर जो आधार से लिंक है उसे भरना होगा।
  • और सेंट ओपीटी sent OTP पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा। इस ओटीपी के जरिये आप सब्सिडी लाभार्थी लिस्ट में अपना नाम और कितना पैसा सरकार की ओर से सब्सिडी के रूप में आपको मिला है इसका पता लगा सकेंगे।
  • इस तरह आप पीएम आवास योजना के तहत लाभार्थी लिस्ट में नाम और जारी किए गए फंड का चेक कर सकते हैं।

पीएम आवास योजना में आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज

पीएम आवास योजना के तहत आवेदन करने के लिए कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होती है, उनमें से प्रमुख दस्तावेज इस प्रकार से हैं

  • आवेदन करने वाले व्यक्ति का आधार कार्ड
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति का पैन कार्ड
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति का वोटर आईडी
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति का जाति प्रमाण-पत्र
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति का आय प्रमाण-पत्र
  • आवेदक की आयु का प्रमाण-पत्र
  • आवेदक का परिवार राशन कार्ड
  • आवेदक का मोबाइल नंबर जो आधार से लिंक हो।
  • आवेदक का बैंक खाता विवरण इसके लिए पासबुक की कॉपी
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति का पासपोर्ट साइज फोटो

छत्तीसगढ़ पीएम आवास योजना में कैसे करें आवेदन

पीएम आवास योजना छत्तीसगढ़ में आवेदन कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से किया जा सकता है। इसके लिए आपको कॉमन सर्विस सेंटर पर जाना होगा। वहां जाकर अधिकारियों से छत्तीसगढ़ प्रधानमंत्री आवास योजना का एप्लीकेशन फॉर्म लेकर उसमें पूछी गई सभी जानकारी को सही से भरना होगा। इसके बाद इस एप्लीकेशन फॉर्म के साथ मांगे गए सभी दस्तावेजों को अटैच करना होगा। इसके बाद इस पूर्ण रूप से भरे एप्लीकेशन फॉर्म को कॉमन सर्विस सेंटर पर ही जमा करा देना होगा। इसके बाद सभी प्रक्रिया पूरी होने पर एक सूची तैयार होगी और उसी के अनुसार हितग्राही को सरकार की ओर से वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। 

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर, स्वराज ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस
₹4.90 लाख का कुल बचत

महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस

47 एचपी | 2014 Model | हनुमानगढ़, राजस्थान

₹ 2,87,500
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
महिंद्रा 475 डीआई एक्सपी प्लस एमएस
₹1.20 लाख का कुल बचत

महिंद्रा 475 डीआई एक्सपी प्लस एमएस

42 एचपी | 2023 Model | डूंगरपुर, राजस्थान

₹ 5,90,250
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
पॉवर ट्रैक 434 प्लस
₹1.10 लाख का कुल बचत

पॉवर ट्रैक 434 प्लस

37 एचपी | 2023 Model | चितौड़गढ़, राजस्थान

₹ 4,30,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
फार्मट्रैक 45 पॉवरमैक्स
₹0.49 लाख का कुल बचत

फार्मट्रैक 45 पॉवरमैक्स

50 एचपी | 2023 Model | देवास, मध्यप्रदेश

₹ 7,41,285
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें