कृषि ड्रोन : एग्रीबोट ड्रोन से 7 मिनट में होगा कीटनाशक का छिड़काव

Share Product प्रकाशित - 18 Apr 2023 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

कृषि ड्रोन : एग्रीबोट ड्रोन से 7 मिनट में होगा कीटनाशक का छिड़काव

जानें, एग्रीबोट ड्रोन की विशेषता, लाभ और कीमत

खेती में आज नई-नई तरह की मशीनों और तकनीकों का प्रयोग किया जा रहा है ताकि बेहतर उत्पादन प्राप्त हो सके। इसके लिए किसानों को सस्ती दर पर कृषि यंत्र मुहैया कराए जाते हैं। इसके लिए उन्हें सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाता है। अब कृषि यंत्रों में कृषि ड्रोन (agriculture drone) को भी शामिल कर लिया गया है। इसे एग्रीबोट ड्रोन का नाम दिया गया है। इस एग्रीबोट ड्रोन की खासियत ये हैं कि इसकी सहायता से किसान 7 मिनट में अपने खेत में फसलों पर कीटनाशक का छिड़ाकाव कर सकते हैं। इस तरह किसान का कई घंटों का काम मात्र 7 मिनट में एग्रीबोट की सहायता से पूरा हो जाएगा। इसमें किसान को किसी भी प्रकार की हानि नहीं होगी, जबकि वैसे कीटनाशक के छिड़काव के दौरान शरीर को नुकसान पहुंचने अंदेशा बना रहता है। जबकि एग्रीबोट ड्रोन से सुरक्षित तरीके से फसल पर कीटनाशक छिड़काव किया जाना संभव है।

Buy New Implements

आज हम ट्रैक्टर जंक्शन की इस पोस्ट में आपको एग्रीबोट ड्रोन की विशेषताएं, लाभ और इसकी कीमत के बारे में बता रहे हैं, साथ ही इसे खरीदने के लिए सरकार से कितनी सब्सिडी मिलती है, इसकी जानकारी भी दे रहे है।

क्या है एग्रीबोट ड्रोन (What is Agribot Drone?)

एग्रीबोट भारत का पहला सरकारी मंजूरी पाने वाला कृषि ड्रोन है। ये फसलों में कीटनाशक के छिड़काव के अलावा भी कई कामों में आता है। इस ड्रोन की सहायता से किसान बीज, दाने, उर्वरक आदि भी खेत में डाल सकते हैं। भारतीय खेती में इसके इस्तेमाल को प्रोत्साहित करने लिए एग्रीबोट ड्रोन की खरीद पर किसानों को सब्सिडी दी जाती है। इसके तहत किसानों को 40 प्रतिशत सब्सिडी दी जाती है। वहीं कृषि विश्वविद्यालयों को 100 प्रतिशत तक सब्सिडी पर ड्रोन उपलब्ध कराया जाता है।

इन दो कृषि विश्वविद्यालयों को मिले एग्रीबोट ड्रोन

भारत में कृषि ड्रोन तकनीक को बढ़ावा देने के लिए कृषि विद्यालयों, कृषि विज्ञान केंद्र को अनुदान पर कृषि ड्रोन (subsidy on agriculture drone) उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके तहत राजस्थान के महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर, राजस्थान को दो एग्रीबोट दिए गए हैं। जिसमें से एक ड्रोन प्रसार शिक्षा निदेशालय उदयपुर एवं दूसरा कृषि विज्ञान केंद्र भीलवाड़ा को मिला है। इस संबंध में विद्यालय के प्रसार शिक्षा निदेशक डॉ. आर.ए. कौशिक ने बताया कि ड्रोन के माध्यम से सभी तरह की फसलें, सब्जियां एवं बगीचों में दवा का छिड़काव किया जा सकता है। ये किसानों के स्वास्थ्य की दृष्टि से भी अनुकूल है। किसानों के खेत पर ड्रोन की सहायता से तरल उर्वरक, खरपतवारनाशी, रोग एवं कीटनाशक दवाओं के छिड़काव से पानी, समय और श्रम की बचत होगी।

क्या है एग्रीबोट ड्रोन की विशेषताएं (Features of Agribot Drone)

  • इंजीनियर शिवम रावत के अनुसार ड्रोन का वजन 14.9 किलोग्राम है और इसमें 10 लीटर भराव क्षमता का टैंक है।
  • ड्रोन का कुल वजन 24.9 किलोग्राम होता है।
  • एग्रीबोट ड्रोन को चालू करने के लिए सबसे पहले हार्डवेयर सेफ्टी स्विच को दबाकर जीसीएस में आर्म को चालू किया जा सकता है।
  • एग्रीबोट ड्रोन से एक एकड़ खेत में कीटनाशक दवा का छिड़काव करने में करीब 6 से 7 मिनट का समय लगता है।
  • ड्रोन में आगे पीछे एवं नीचे तीन सेंसर लगे हुए हैं जिससे ड्रोन पेड़ या तार से नहीं टकराता है। ड्रोन में चार नोजल लगे हुए हैं जो स्प्रे करते हैं। नोजल पानी की एक बूंद को 220 माइक्रोन में विभाजित करती है।
  • ड्रोन में 6 प्रोपेलर जिसे पंखुडिया कहा जा सकता है तीन क्लॉक वाइज एवं तीन एंटी क्लॉक वाइज लगे होते हैं।
  • ड्रोन में तीन फिल्टर लगे हुए हैं जिससे कचरा नहीं आता है।
  • इसमें एक कैमरा लगा हुआ है जो दूरी पर होने पर भी खेत को दिखा सकता है।
  • ड्रोन के गियर एल्यूमिनियम के बने हुए हैं जो इसको सुरक्षित जमीन पर लाने में सहायता करते हैं।
  • ड्रोन करीब चार किलोमीटर की दूरी तक और 80 मीटर की ऊंचाई से दवा का छिड़काव कर सकता है।
  • मेपिंग प्रणाली द्वारा खेत पर ड्रोन से भी स्थानों पर दवा का छिड़काव किया जा सकता है।
  • एग्रीबोट ड्रोन में एक सेट बैटरी का होता है जिसमें दो बैटरी लगी होती है तथा इस सेट से 2 एकड़ में दवा का छिड़काव किया जा सकता है। इसकी एक बैटरी को चार्ज होने में 40 से 45 मिनिट का समय लगता है।

एग्रीबोट ड्रोन के इस्तेमाल से किसानों को क्या होगा लाभ (Benefits of Agribot Drone)

एग्रीबोट ड्रोन (Agribot Drone) से कीटनाशक दवा का छिड़काव करने से किसानों की खेती की प्रति हैक्टेयर लागत कम हो जाएगी। एग्रीबोट ड्रोन से समय और श्रम की बचत होगी। कम समय में अधिक क्षेत्र पर दवा का छिड़काव किया जा सकेगा। किसानों के लिए कीटनाशक दवा का छिड़काव करने के लिए ये सबसे सुरक्षित है।

Buy Used Harvester

कितनी होती है एग्रीबोट ड्रोन की कीमत (Cost of Agribot Drone)

आमतौर पर एग्रीबोट ड्रोन की कीमत 6.78 लाख रुपए+ जीएसटी है। सरकार इसे खरीदने के लिए किसानों को सब्सिडी देती है जो 40 प्रतिशत है। इस तरह 10 लाख रुपए के ड्रोन की खरीदी के लिए किसानों को 4 लाख रुपए की सब्सिडी मिल सकती है। 

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर, इंडो फार्म ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back