IOTECH | Tractorjunction

कृषि यंत्र : खरीफ सीजन में काम आने वाले 10 उपयोगी कृषि यंत्र

Share Product प्रकाशित - 03 May 2023 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

कृषि यंत्र : खरीफ सीजन में काम आने वाले 10 उपयोगी कृषि यंत्र

जानें, इन यंत्रों की विशेषता, लाभ और उपयोग

रबी फसलों की कटाई पूरी हो चुकी है और किसान खरीफ फसलों की बुवाई के लिए खेत तैयार करेंगे। ऐसे में किसानों को खेत की तैयारी से लेकर बीज बुवाई, खाद व उर्वरक देने के काम में आने वाले कृषि यंत्रों की आवश्यकता होती है। खरीफ फसलों की खेती के लिए जिन कृषि यंत्रों की जरूरत होती है इसकी जानकारी होना बेहद जरूरी है जिससे किसान भाई सही कृषि यंत्र का चुनाव करके अपनी खेती के काम को आसान बना सकें।

Buy New Implements

आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से आपको खरीफ फसलों की खेती में काम में आने वाले कृषि यंत्रों की जानकारी दे रहे हैं।

1. ट्रैक्टर (Tractor)

खेती के लिए ट्रैक्टर प्रमुख कृषि मशीनरी है। इससे खेती के अधिकांश काम निपटाये जा सकते हैं। खेत की तैयारी से लेकर मंडी में फसल ले जाने तक में ट्रैक्टर की अहम भूमिका रहती है। इसलिए किसानों के लिए ट्रैक्टर काफी महत्वपूर्ण कृषि मशीनरी है। ट्रैक्टर से जोड़कर कई प्रकार के कृषि यंत्र जैसे -कल्टीवेटर, रोटावेटर आदि चलाए जा सकते हैं।

2. मिट्टी पलटने वाला हल (एमबी प्लाऊ MB Plough)

एमबी प्लाऊ का उपयोग मिट्‌टी को पलटने के लिए किया जाता है। इसे खेत की प्राथमिक जुताई के लिए प्रयोग में लाया जाता है। इस यंत्र से खेत की गहरी जुताई की जा सकती है। इससे जुताई करने पर खरपतवार और फसल अवशेषों को नियंत्रित किया जा सकता है।

3. तवेदार हल (डिस्क प्लाऊ, Disc Plough)

तवेदार हल जिसे डिस्क प्लाऊ के नाम से जाना जाता है। इस हल से कडी एवं घास व जड़ों से भरी भूमि की जुताई का काम आसानी से किया जा सकता है। इसमें तवे होते हैं जिनके कारण ये खरपतवारों को काटता हुआ चलता है। चिकनी नमीयुक्त मिट्‌टी में भी इसे प्रयोग किया जा सकता है। तवों में लगे हुए स्केपर की वजह से इसमें गीली मिट्‌टी भी इसमें नहीं चिपक पाती है।

4. हैरो (Harrow)

हैरो खेत की जुताई के काम आने वाला एक कृषि यंत्र है। हैरो चलाने का मुख्य उद्‌देश्य जमीन को भुरभुरा बनाना और भूमि की नमी को सुरक्षित रखना है। इसका प्रयोग बुवाई से तुरंत पहले किया जाता है ताकि बीजों की बुवाई करते समय खेत में खरपतवार नहीं रहें। ये दो प्रकार का होता है, पहला, तवेदार हैरो और दूसरा ब्लैड हैरो।

5. कल्टीवेटर (Cultivator)

इसका प्रयोग खेत की जुताई के बाद खेत के ढेलों को तोड़ने, मिट्‌टी को भुरभुरा बनाने एवं खेत में सूखी घास व जड़ों को ऊपर लाने के लिए किया जाता है। इस यंत्र के प्रयोग कतार में बोई गईं फसलों की निराई के काम में भी किया जाता है। ये दो प्रकार के होते हैं, पहला, स्प्रिंग टाइन कल्टीवेटर और दूसरा रिजिड टाइन  कल्टीवेटर

6. रोटावेटर (Rotavator)

रोटावेटर प्रमुख ट्रैक्टर के साथ जोड़कर चलाए जाने वाला कृषि यंत्र है जिसका प्रयोग सीड बैड तैयार करने में किया जाता है। इसके अलावा इसका इस्तेमाल मक्का, गेहूं, गन्ना आदि फसलों को काटने और मिलाने में मदद करने के लिए भी किया जाता है। एक रोटरी कल्टीवेटर मिट्‌टी के पोषण में सुधार और ईंधन लागत, समय और ऊर्जा को बचाने में आपकी मदद करता है।

Buy Used Harvester

7. पडलर (Puddler)

इस यंत्र की सहायता से खेत में मचाई का काम किया जाता है। जुताई के बाद खेत में 5-10 सेमी पानी भर कर इस यंत्र की सहायता से मचाई की जाती है, जो धान की रोपा पद्‌धति के लिए जरूरी होता है। पडलर का उपयोग खरपतवारों को नष्ट करने के लिए किया जाता है। यदि खेत में पानी जमीन के अंदर ज्यादा रिसने लगे तो उसे कम करने के लिए भी इसका उपयोग किया जाता है। इसके अलावा धान के पौधों की रोपाई के लिए उपयुक्त परिस्थिति बनाने के लिए इसका प्रयोग किया जाता है।

8. प्लांटर (Planter)

इस कृषि यंत्र का इस्तेमाल बीजों की बुवाई के लिए किया जाता है। इस यंत्र की सहायता से बीजों को एक निश्चित दूरी पर पंक्तियों में बुवाई की जा सकती है। इसमें अलग-अलग फसलों के बीजों के लिए अलग-अलग प्लेटों तथा स्प्रोकिटों का प्रयोग किया जाता है। इससे बीजों की बुवाई का काम बहुत ही कम समय में व्यवस्थित तरीके से पूरा किया जा सकता है।

9. सीड कम फर्टिलाईजर ड्रिल (Seed Cum Fertilizer Drill)

सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल मशीन की सहायता से एक साथ कई कतारों में बीज की बुवाई की जा सकती है। यह यंत्र मिट्‌टी के अंदर गहराई तक बीज की बुवाई कर सकता है। इसकी यंत्र की सहायता से उचित दूरी पर बीजों की बुवाई की जा सकती है। इस मशीन की मदद से खेतों में बीज और उर्वरक एक निश्चित अनुपात में एक साथ खेत में बोये जा सकते हैं।

10. ट्रैक्टर चालित बीज एवं उर्वरक बुआई यंत्र (Tractor Seed and Fertilizer Planter)

यह कृषि यंत्र ट्रैक्टर के साथ चलाए जाने वाला कृषि यंत्र है जो 7-13 कतारों में बीज की बुवाई कर सकता है। इस यंत्र के इस्तेमाल से बीज और खाद भूमि में उचित गहराई पर डाले जा सकते हैं। यह ट्रैक्टर की तीन प्वांइट लिंक के साथ जुड़ा हुआ होता है जिससे इसे चलाना काफी सुविधाजनक हो जाता है। 

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों वीएसटी ट्रैक्टर, जॉन डियर ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back