यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

किसान मेले में मिलेगी कृषि से संबंधित खास टिप्स की जानकारी

प्रकाशित - 03 Nov 2022

जानें, मुरैना किसान मेला आयोजन से संबंधित अन्य जानकारी 

देश के किसानों को समय-समय पर कृषि क्षेत्र में आने वाली नई तकनीक के बारे में अवगत कराने के लिए किसान मेले का आयोजन किया जाता है। किसान मेले के माध्यम से किसानों को कृषि क्षेत्र विकसित नई तकनीकों के बारे में बताया जाता है व प्रशिक्षण भी दिया जाता है। किसानों को कृषि क्षेत्र में विकसित नवाचारों की जानकारी दी जाती है जिससे किसान विकसित तकनीक से खेती करके अपनी आय बढ़ा सकें। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के मुरैना ज़िले में किसान मेला का आयोजन होने जा रहा है। किसान मेले के दौरान हज़ारों किसान इसमें शिरकत करेंगे और कृषि क्षेत्र में नई तक़नीक के साथ-साथ खेती में नए गुण सीखेंगे। किसान भाईयों आज हम ट्रैक्टर जंक्शन की इस पोस्ट के माध्यम से किसान मेले से जुड़ी जानकारी पर विस्तार से चर्चा करेंगे।

मध्य प्रदेश के मुरैना में होगा मेले का आयोजन

मध्य प्रदेश के मुरैना में 11,12 और 13 नवंबर को तीन दिवसीय किसान मेले का आयोजन किया जाएगा। मेले का आयोजन पुलिस परेड ग्राउंड में किया जा रहा है। किसान मेले में मध्यप्रदेश के ग्वालियर, शिवपुरी, श्योपुर, भिंड और मुरैना व उसके आसपास के जिलों से लगभग 30 से 35 हजार किसानों के शामिल होने का अनुमान है। किसान मेले में आने वाले किसानों को कृषि क्षेत्र में विकसित आधुनिक टेक्नोलॉजी  और नई मशीनों के उपयोग करने के बारे में प्रशिक्षण दिया जाएगा।

केंद्रीय कृषि मंत्री ने लिया तैयारियों का जायजा

केंद्रीय कृषि मंत्रालय के तहत आयोजित होने वाले इस तीन दिवसीय किसान मेले की तैयारियों का जायजा लेने केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मुरैना जिले में पहुंचे। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसान मेले में होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण किया व कार्यक्रम की तैयारियों को देख रहे अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि  भारत सरकार और राज्य सरकार मिलकर इस किसान मेले का आयोजन कर रहे हैं। इस मेले में देश-प्रदेश से कृषि क्षेत्र में काम कर रहे कई तरह के स्टार्टअप्स आएंगे। किसान मेला चंबल-ग्वालियर क्षेत्र के किसानों के लिए बहुत सारे फ़ायदे लेकर आएगा। मुरैना व आस-पास के क्षेत्रों के लिए यह कृषि मेला ऐतिहासिक होगा। किसान मेले के माध्यम से क्षेत्र के किसानों को कृषि क्षेत्र में विकसित नई तक़नीकों और उन्नत खेती के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी।

किसानों की सुविधा का रखा जाए ध्यान

किसान मेले में आने वाले किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो इसके लिए केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इस तीन दिवसीय मेले में आने वाले किसानों को किसी भी तरह की असुविधा न हो इसलिए बसों का संचालन ऐसी जगहों पर किया जाए जिससे मेले में सभा स्थल पहुंचने वाले किसानों को किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े। कृषि मंत्री ने मार्गों पर साइन बोर्ड लगाने और दूसरे ज़रूरी दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिए। मुरैना के जिला अधिकारी के मुताबिक़ मेले का शुभारंभ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे। जिला अधिकारी ने बताया कि किसान मेले का उद्देश्य किसानों और कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों को कृषि क्षेत्र में विकसित नई तकनीक से अवगत कराना है।

पर्याप्त संख्या में करें बसों की व्यवस्था

किसान मेले में शिरकत करने वाले किसानों को आयोजन स्थल पहुंचने में किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो इसके लिए कृषि मंत्री ने निर्देश दिए। मुरैना जिला अधिकारी ने बताया कि प्रशासन ने पर्याप्त संख्या में तीन दिवसीय आयोजन के लिए बसों की व्यवस्था की हैं।11 नवंबर को किसानों को मेला स्थल तक पहुंचाने के लिए 256 बसों का, 12 नवंबर के लिए 145 बसों का और 13 नवंबर के लिए 142 बसों का इंतज़ाम किया गया है।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों महिंद्रा ट्रैक्टरस्वराज ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

पॉवर ट्रैक 434 प्लस
₹1.10 लाख का कुल बचत

पॉवर ट्रैक 434 प्लस

37 एचपी | 2023 Model | चितौड़गढ़, राजस्थान

₹ 4,30,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई
₹1.28 लाख का कुल बचत

मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई

36 एचपी | 2020 Model | टोंक, राजस्थान

₹ 5,00,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
मैसी फर्ग्यूसन 5118
₹2.46 लाख का कुल बचत

मैसी फर्ग्यूसन 5118

20 एचपी | 2022 Model | सतारा, महाराष्ट्र

₹ 1,28,800
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
फार्मट्रैक 45 पॉवरमैक्स
₹0.49 लाख का कुल बचत

फार्मट्रैक 45 पॉवरमैक्स

50 एचपी | 2023 Model | देवास, मध्यप्रदेश

₹ 7,41,285
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें