यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

अधिक पैदावार के लिए कैसे करें सोयाबीन बीज की तैयारी, जानिए सबसे सही तरीका

प्रकाशित - 06 Jun 2023

जानें, सोयाबीन के बीजों की तैयारी का सही तरीका और इसके लाभ

तिलहनी फसलों में सोयाबीन (Soybean) एक प्रमुख फसल है जिसकी खेती खरीफ सीजन (kharif season) में की जाती है। सोयाबीन की खेती देश के कई राज्यों में प्रमुखता से की जाती है। जिसमें सोयाबीन की खेती मध्यप्रदेश व महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा की जाती है। इसके बाद राजस्थान में भी इसकी खेती होती है। अब बिहार में भी किसान इसकी खेती करने लगे हैं। सोयाबीन की बुवाई जून माह में शुरू हो जाती है। इसे देखते हुए कृषि विभाग, बारां की ओर से किसानों को सोयाबीन के बीज की तैयारी के लिए कृषि विशेषज्ञों की सलाह जारी की गई है। इसके तहत बताया गया है कि किस तरह किसान सोयाबीन के बीजों की तैयारी बुवाई के पहले करें ताकि किसानों को कम लागत में सोयाबीन की बेहतर पैदावार प्राप्त हो सके।

आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से सोयाबीन की बुवाई से पहले बीजों की तैयारी से संबंधित कृषि विभाग, बारां की ओर जारी की गई उपयोगी जानकारी दे रहे हैं जो किसानों के लिए काफी लाभकारी साबित हो सकती है। 

सोयाबीन का कैसा बीज लें बुवाई के काम में

कृषि विभाग के अनुसार सोयाबीन के बीजों (soybean seeds) को हर साल बदलने की आवश्यकता नहीं होती है। यदि आपने इसका एक बार बीज बदल दिया है तो उसके बीज के उत्पादन को आगे आने वाले दो से तीन वर्षों तक बुवाई के काम में लिया जा सकता है। इससे फसल के उत्पादन में कोई कमी नहीं आती है।

यदि किसान अपने पास उपलब्ध बीज को बुवाई के काम में लेते हैं तो यह बहुत अच्छा है। वहीं आप अन्य किसान से बीज खरीद कर काम में ले रहे हैं तो सबसे पहले आप बीज की सफाई करें एवं स्पाइरल सीड ग्रेडर से ग्रेडिंग कर बीज तैयार करने के बाद ही उसकी बुवाई करें। ऐसा करने से आपकी फसल पर कोई विपरित प्रभाव नहीं पड़ेगा।

सोयाबीन बीजों की बुवाई से पहले कैसे करें अंकुरण की जांच, जानिए सही तरीका

संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार अतीश कुमार शर्मा, बारां के मुताबिक किसान सोयाबीन के साफ किए हुए बीजों की बुवाई करने से पहले उस बीज के अंकुरण की जांच अवश्य कर लें। अंकुरण की जांच का तरीका इस प्रकार से हैं।

  • सबसे पहले सोयाबीन के बीज (soybean seeds) के 100 दाने लें।
  • अब इन दानों को गीले किए हुए टाट के बोरे में रखें।
  • प्रतिदिन टाट के बाेरे पर पानी के छींटे देकर उसे गीला करते रहें।
  • दो से तीन दिन बाद बीजों का अंकुरण हो जाएगा।
  • यदि 100 दानों में से 70 दानों का स्वस्थ अंकुरण होता है तो 80 किलो बीज प्रति हैक्टेयर के हिसाब से बुवाई के काम में लें।
  • यदि अंकुरण 60 प्रतिशत होता है तो बीज दर उसी अनुपात में बढ़ा दें।
  • वहीं यदि बीजों का अंकुरण 50 प्रतिशत से कम हो तो बीज की बुवाई न करें। इसकी जगह दूसरा बीज काम में लें।

किसान यहां करा सकते हैं बीजों के अंकुरण की जांच

यदि किसान खुद सोयाबीन बीजों (soybean seeds) के अंकुरण की जांच नहीं कर पा रहे हैं तो वे कृषि विभाग की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।  कृषि विभाग द्वारा किसानों को बीज अंकुरण जांच की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। किसान अपने पास रखे हुए बीज के अंकुरण की जांच बीज परीक्षण प्रयोगशाला कारखाना बांरा कोटा में करा सकते हैं। यहां बीज अंकुरण की जांच नि:शुल्क की जाती है। इसके लिए किसान एक किलोग्राम बीज का नमूना एक थैली में पैक करके उस पर अपना नाम, पता अंकित कर एक सादा कागज पर आवेदन कर सकते हैं। किसान नमूना जांच के लिए सीधे भी भेज सकते हैं। वहीं संबंधित सहायक कृषि अधिकारी के जरिये भी आप बीज नमूना कार्यालय संयुक्त निदेशक कृषि जिला परिषद में जमा करा सकते हैं।   

स्वयं के पास रखे बीजों से बुवाई करने पर होगा लाभ

यदि किसान स्वयं के पास रखें बीजों से सोयाबीन की बुवाई (Soybean sowing) करते हैं तो यह उनके लिए बहुत अच्छा होगा। संयुक्त निदेशक ने बताया कि जो किसान अपने स्वयं के बीज बुवाई के काम में लेंगे तो उन्हें बाजार से महंगा बीज खरीदने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और फसल लागत में कमी आएगी। इसके अलावा स्वयं के बीज का उपयोग करने से उत्पादन के गिरने की समस्या भी नहीं आएगी।

बाजार से बीज खरीदने समय रखें ये सावधानी

यदि किसान बाजार से उन्नत बीज की खरीद कर रहे हैं तो उन्हें विश्वसनीय, विश्वास पात्र संस्था अथवा संस्थान से बीज की खरीद करनी चाहिए। बीज खरीदते समय इसका पक्का बिल अवश्य लेना चाहिए जिसमें बीज खरीद की तारीख, खरीदी गई वस्तु की मात्रा और बैच नंबर और उपयोग की अंतिम तिथि का उल्लेख जरूर होना चाहिए। इसके अलावा बीज की थैली की जांच भी जरूर करनी चाहिए। ऐसा न हो कि कहीं आपको रिफिल किया हुआ थैला दे दिया गया हो या इसकी दोबारा से सिलाई करके आपको बेचा जा रहा हो। यह सब बातें बीज खरीदते समय ध्यान में रखनी चाहिए। वहीं यदि विक्रेता आपको पक्का बिल देने में आनाकानी करें तो आप इसकी शिकायत अपने निकटतम कृषि विभाग अथवा उप संचालक कृषि के जिला कार्यालय पर कर सकते हैं। 

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों मैसी वीएसटी ट्रैक्टर, कुबोटा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

पॉवर ट्रैक 434 प्लस
₹1.10 लाख का कुल बचत

पॉवर ट्रैक 434 प्लस

37 एचपी | 2023 Model | चितौड़गढ़, राजस्थान

₹ 4,30,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई
₹1.28 लाख का कुल बचत

मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई

36 एचपी | 2020 Model | टोंक, राजस्थान

₹ 5,00,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
फार्मट्रैक 45 पॉवरमैक्स
₹0.49 लाख का कुल बचत

फार्मट्रैक 45 पॉवरमैक्स

50 एचपी | 2023 Model | देवास, मध्यप्रदेश

₹ 7,41,285
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस
₹4.40 लाख का कुल बचत

महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस

47 एचपी | 2014 Model | हनुमानगढ़, राजस्थान

₹ 2,87,500
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें