यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

जेंडर सोर्टेड सीमन : इस सीमेन से गाय का बढ़ेगा दूध, बछिया होने की भी होगी 90% संभावना

प्रकाशित - 06 May 2023

जानें क्या है जेंडर सोर्टेड सीमेन की खासियत, कैसे उठाएं लाभ

देश में पशुपालकों की आय में वृद्धि करने के लिए केंद्र सरकार हो अथवा राज्य सरकारें प्रयासरत हैं। इसी बीच पशुपालकों के लिए अच्छी खबर आ रही है कि गाय का दूध बढ़ाने के लिए जेंडर सोर्टेड सीमेन को बढ़ावा दिया जा रहा है। जेंडर सोर्टेड सीमन एक ऐसा सीमन है, जिससे गाय के गर्भधारण के बाद बछिया होने की संभावना 90% तक हो जाती है। अगर इसे साधारण आंकड़ों से समझें तो अगर किसी गाय को इस सीमन से गर्भवती किया जाए तो 10 में से 9 बार बछिया और 1 बार बछड़ा होने की संभावना रहेगी। गोपालक किसान अक्सर ज्यादा बछड़ा होने से परेशान हो जाते हैं। बछड़ा होने से गाय की वैल्यू भी कम हो जाती है। इसीलिए उत्तरप्रदेश सरकार ने प्रदेश के किसानों के लिए एक कैंपेन चलाया है। इस कैंपेन का नाम जेंडर एआई कैंपेन है। इस कैंपेन के तहत प्रदेश के गोपालक किसानों को ऐसा सीमन दिया जाएगा, जिसके बाद 90 प्रतिशत तक बछिया के जन्म की ही संभावना रहेगी।

ट्रैक्टर जंक्शन के इस पोस्ट में इस सीमेन स्कीम के बारे में, कैंपेन की जानकारी और गाय के दूध उत्पादन को बढ़ाने के बारे में बता रहे हैं।

क्या है जेंडर एआई कैंपेन

ये कैंपेन उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा संचालित है। इसके तहत उत्तरप्रदेश में दुग्ध उत्पादन को बढ़ाया जाना इस कैंपेन का मुख्य उद्देश्य है। इस कैंपेन की सहायता से प्रदेश में अब गायों को बढ़ाया जाएगा। कैंपेन की इस प्रक्रिया के तहत अच्छी नस्ल की बछिया की संख्या बढ़ाई जा सकती है। ये एक प्रकार की तकनीक की मदद से किया जाता है। इस प्रक्रिया में सर्वप्रथम सबसे अच्छे किस्म का सीमन लैब में लाया जाता है। लैब में सीमन से एक्स और वाई क्रोमोसोम में से एक्स को अलग कर दिया जाता है। जिसके बाद यह सीमन गाय में 90% तक बछिया होने का चांस बढ़ा देती है। इस प्रक्रिया में अच्छी किस्म के सीमन का उपयोग किया जाता है। जिससे बछिया भी उन्नत नस्ल की हो पाती है।

किन किसानों को मिलेगा लाभ (योजना की पात्रता)

यूपी सरकार की इस योजना से प्रदेश के सभी पशुपालक किसान लाभ ले पाएंगे। हालांकि इस कैंपेन के तहत दूसरे राज्य के इच्छुक किसान लाभ ले पाएंगे या नहीं, इसके बारे में अभी कोई पुख्ता जानकारी नहीं है। सरकार का लक्ष्य है कि प्रदेश में 10 लाख लीटर दूध का अधिक उत्पादन हो।

किसानों को कितना होगा फायदा  (How much will the Farmers Benefit)

उत्तरप्रदेश सीमेन अभियान के तहत किसानों को सस्ते दरों पर इस सीमेन को उपलब्ध कराया जाएगा। बता दें कि इस सीमेन की कीमत बाजार में 300 रुपए रखी गई है। लेकिन यूपी सरकार के प्रयास से इस अभियान के तहत पशुपालक किसानों को मात्र 100 रुपए में इस सीमेन को उपलब्ध कराया जाएगा। 300 रुपए के बाजार मूल्य वाले सीमेन 100 रुपए में मिलने से किसानों को 200 रुपए का सीधा मुनाफा मिलेगा। साथ ही इससे किसान दुग्ध उत्पादन में बढ़ोतरी होने के साथ पशुधन के मूल्यों में बढ़ोतरी के लाभ से भी लाभान्वित हो पाएंगे।

कैसे लें इस योजना का लाभ

यूपी सरकार एक अप्रैल से इस अभियान की शुरुआत कर दी है। मिशन के तहत इस सीमेन में मूल्य में भी बदलाव कर दिया गया है। सब्सिडाइज्ड रेट पर सीमेन देने के लिए सरकार अगले 11 महीनों तक ये अभियान चलाएगी। योगी सरकार के अनुदान इस मिशन से प्रदेश में 10 लाख लीटर का अधिक दूध उत्पादन किया जा सकेगा। माना जा रहा है कि सरकार के इस कदम से प्रदेश में कुछ ही सालों में बछियों की संख्या 3 लाख से ज्यादा हो जाएगी। योजना से संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए अपने नजदीकी कृषि सलाहकार से संपर्क करें।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों स्वराज ट्रैक्टर, मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

पॉवर ट्रैक 434 प्लस
₹1.10 लाख का कुल बचत

पॉवर ट्रैक 434 प्लस

37 एचपी | 2023 Model | चितौड़गढ़, राजस्थान

₹ 4,30,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई
₹1.28 लाख का कुल बचत

मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई

36 एचपी | 2020 Model | टोंक, राजस्थान

₹ 5,00,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
फार्मट्रैक 45 पॉवरमैक्स
₹0.49 लाख का कुल बचत

फार्मट्रैक 45 पॉवरमैक्स

50 एचपी | 2023 Model | देवास, मध्यप्रदेश

₹ 7,41,285
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस
₹4.40 लाख का कुल बचत

महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस

47 एचपी | 2014 Model | हनुमानगढ़, राजस्थान

₹ 2,87,500
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें