यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

एमएसपी पर रबी की फसल बेचने के लिए 15 जनवरी तक कराएं रजिस्ट्रेशन

प्रकाशित - 14 Jan 2023

जानें, रबी की किन फसलों की होगी एमएसपी पर खरीद और कितना मिलेगा रेट

कृषि क्षेत्र और किसानों के विकास के लिए केंद्र व राज्य सरकारे समय-समय पर विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं का संचालन करती हैं। इसी के साथ-साथ सरकार योजना की जानकारी किसानों तक पहुंचाने के लिए विभिन्न प्रकार के जागरुकता अभियान भी चलाती हैं ताकि योजना की जानकारी किसान तक आसानी से पहुंच जाएं। इसी कड़ी में हरियाणा की खट्टर सरकार ने राज्य के किसानों की फसल न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर रबी फसलों के पंजीकरण कराने की शुरुआत कर दी हैं। किसान इस पोर्टल पर 15 जनवरी तक पंजीकरण करा के आने वाले समय में अपनी रबी की फसलों को एमएसपी पर बेंच सकते हैं। किसान भाईयों आज हम ट्रैक्टर जंक्शन की इस पोस्ट के माध्यम से हरियाणा राज्य सरकार की इस योजना से जुड़ी सभी जानकारी आपके साथ साझा कर रहे हैं।

क्या है हरियाणा सरकार का मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल

आज के समय में किसानों तक को योजना की जानकारी पहुंचाने और उनका लाभ पहुंचाने के लिए राज्य सरकारों ने कई ऑफिशियल वेबसाइट बनाई हैं, यहां किसानों के लिए संचालित की जा रही सरकारी योजनाएं, फसल की बुवाई से लेकर, कटाई और बिक्री तक की हर छोटी-बड़ी जानकारी उपलब्ध होती है, ताकि मदद के लिए किसानों को अपने शहरों की तरफ ना आना पड़े। हरियाणा की सरकार ने भी 'मेरी फसल मेरा ब्यौरा' पोर्टल (Meri Fasal Mera Byora) की शुरुआत की है, यहां राज्य के किसान अपना पंजीकरण करके सरकारी योजनाओं की जानकारी, अनुदान और सब्सिडी का लाभ और फसल नुकसान मुआवजा भी प्राप्त कर सकते हैं।

वर्तमान में 'मेरी फसल मेरा ब्यौरा' पोर्टल पर रबी फसलों की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बिक्री के लिए पंजीकरण की सुविधा की शुरुआत की गई है, ताकि किसानों को उनकी फसल के उत्पादन के सही दाम दिलवाए जा सकें।

भारत में पुराने एश्योर्ड ट्रैक्टर की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

रबी फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए कराएं पंजीकरण

हरियाणा सरकार द्वारा चलाई जा रही कृषि योजनाओं का लाभ लेना अब और भी आसान हो गया है, किसान ऑफिशियल पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवा कर लाभ ले सकते हैं। यदि आप भी अपने खेत से निकले फसलों के उत्पादन को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बेचना चाहते हैं तो सरकार के 'मेरी फसल मेरा पोर्टल' पर पंजीकरण करवाएं। इस समय पोर्टल पर रबी फसलों (गेहूं, सरसों, चना, जौ, सूरजमुखी) आदि की फसलों के उत्पादन को एमएसपी पर बेचने के लिए पंजीकरण चल रहा है। 

रबी फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए कहां करवाएं रजिस्ट्रेशन

यदि आप भी हरियाणा राज्य के किसान हैं और अपनी फसलों को सही दाम पर बेचना चाहते हैं तो 'मेरी फसल मेरा ब्यौरा' पोर्टल पर अपनी फसल का रजिस्ट्रेशन करवाएं। किसान चाहें अपने गांव या अपने नजदीक स्थित अटल सेवा केंद्र, ई-मित्र केंद्र या सीएससी सेंटर पर जाकर भी अपनी फसल का पंजीकरण करवा सकते हैं।

फसल पंजीकरण के लिए जरूरी दस्तावेज

फसल के पंजीकरण कराते समय किसानों को निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, ये दस्तावेज इस प्रकार से हैं-

  • आवेदन करने वाले किसान का पहचान प्रमाण-पत्र
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आवेदक के खेत के कागज (खसरा-बी1 की कॉपी)
  • मोबाइल नंबर जो आधार कार्ड से लिंक हो
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • निवास प्रमाण-पत्र

भारत में मिनी ट्रैक्टर की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

पोर्टल पर फसल पंजीकरण करने का तरीका

किसानों को अपनी फसल पोर्टल पर पंजीकरण करने के लिए निम्नलिखित प्रक्रिया का पालन करना होगा-

  • सबसे पहले 'मेरी फसल मेरा ब्यौरा' पोर्टल fasal.haryana.gov.in की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • अब आपकी स्कीन पर होम पेज खुलेगा इस पर किसान अनुभाग के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब यहां किसान पंजीकरण (हरियाणा) के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब किसान अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें और कैप्चा दर्ज करने के बाद लॉग इन करें।
  • अब आपके सामने स्क्रीन पर मेरी फसल मेरा ब्यौरा का आवेदन फॉर्म खुल जाएगा, जिसमें अपनी फसल का विवरण, बैंक खाता नंबर, नजदीकी मंडी समेत मांगी गई सारी जानकारियां दर्ज कर दें।
  • आखिर में आवेदन फॉर्म को प्रीव्यू करें और सबमिट बटन पर क्लिक करके आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दें।
  • इसी तरह आप मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण करके लोन, खाद, बीज, उर्वरकों पर सब्सिडी, खेती के लिए अनुदान, फसल नुकसान मुआवजा और तमाम योजनाओं के जरिए राज्य सरकार से आर्थिक मदद प्राप्त कर सकते हैं।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों कुबोटा ट्रैक्टर, सोनालिका ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

पॉवर ट्रैक 434 प्लस
₹1.10 लाख का कुल बचत

पॉवर ट्रैक 434 प्लस

37 एचपी | 2023 Model | चितौड़गढ़, राजस्थान

₹ 4,30,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई
₹1.28 लाख का कुल बचत

मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई

36 एचपी | 2020 Model | टोंक, राजस्थान

₹ 5,00,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
फार्मट्रैक 45 पॉवरमैक्स
₹0.49 लाख का कुल बचत

फार्मट्रैक 45 पॉवरमैक्स

50 एचपी | 2023 Model | देवास, मध्यप्रदेश

₹ 7,41,285
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस
₹4.40 लाख का कुल बचत

महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस

47 एचपी | 2014 Model | हनुमानगढ़, राजस्थान

₹ 2,87,500
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें