यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

राजस्थान में 1 नवंबर से एमएसपी पर शुरू होगी मूंग, उड़द और सोयाबीन की खरीद

प्रकाशित - 28 Oct 2022

एक नवंबर से शुरू हो रही है राजस्थान में एमएसपी पर फसलों की खरीद

राजस्थान से किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई हैं। राजस्थान की गहलोत सरकार ने किसानों से उनकी फसल न्यूनतम सर्मथन मूल्य पर खरीदनें की प्रक्रिया की शुरुआत एक नवंबर से शुरु करने जा रहीं हैं। राजस्थान के सहकारिता मंत्रालय ने बताया कि सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी पर मूंग, उड़द, सोयाबनी और मूंगफली की खरीदारी किसानों से करेगी। राज्य में एक नवम्बर से मूंग, उड़द और सोयाबीन की खरीदारी शुरु होगी, वहीं 18 नवम्बर से एमएसपी पर मूंगफली की खरीदने की शुरुआत की जाएगी। एमएसपी पर फसल बेचने के लिए किसानों को अपनी फसल का पहले पंजीकरण करना होगा। 

किसान अपनी फसल एमएसपी पर बेचने के लिए घर बैठे ही ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं या फिर वे जनसेवा केन्द्र एवं खरीद केन्द्रों पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं। सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना ने बताया कि मूंग, उड़द व सोयाबीन की खरीदारी प्रदेश में 319 केन्द्रों पर की जाएगी। आज हम ट्रैक्टर जंक्शन की इस पोस्ट के माध्यम से एमएसपी पर फसल बेचने से जुड़ी जानकारी आपके साथ साझा करेंगे।

एमएसपी पर फसल बेचने के लिए पंजीकरण कराना अनिवार्य

राजस्थान के सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना ने बताया ने कहा कि किसानों को आधार कार्ड नम्बर, खसरा गिरदावरी की प्रति और बैंक पासबुक की प्रति पंजीकरण फार्म के साथ अपलोड करनी होगी।  जो भी किसान बिना गिरदावरी के अपना पंजीकरण करेगा उसका पंजीकरण एमएसपी पर खरीद के लिए मान्य नहीं होगा। सहकारिता मंत्री ने कहा कि किसान एक आधार कार्ड में दर्ज नाम में से जिसके नाम गिरदावरी होगी, उसके नाम से केवल एक ही पंजीकरण करवा सकते हैं।

भारत में पुराने एश्योर्ड ट्रैक्टर की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

कितने केंद्रों में होगी खरीद

राजस्थान सरकार ने किसानों को अपनी फसल बेचने में किसी भी प्रकार की समस्या ना हो इसके लिए राजस्थान में इस बार 19 केंद्र अधिक खोले गए हैं। राजस्थान के सहकारिता मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि मूंग की खरीद के लिए 150 केंद्र, उड़द की खरीद के लिए 60 केन्द्र, मूंगफली की खरीद के लिए 72 केन्द्र एवं सोयाबीन की खरीद के लिए 37 केन्द्र खरीद के लिए तय किए गए हैं।

एमएसपी पर फसल बेचने के लिए यहां करें रजिस्ट्रेशन

राजस्थान में किसानों को एमएसपी पर फसल बेचने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करवाना सरकार द्वारा अनिवार्य कर दिया गया है। किसान अपना ऑनलाइन पंजीकरण 27 अक्तूबर से करा सकते हैं। किसान अपनी सुविधा के अनुसार घर पर खुद से या ई- मित्र सेंटर या खरीद केंद्रों पर 27 अक्टूबर से सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक अपना पंजीकरण करवा कर एमएसपी पर अपनी फसल बेंच सकते हैं।

भारत में सर्वाधिक लोकप्रिय ट्रैक्टरों की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें। 

क्या है दलहन-तिलहन फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य

केंद्र सरकार ने इस विपणन वर्ष 2022-23 के लिए मूंग की एमसएपी 7,755 रुपये प्रति क्विंटल, उड़द की एमसएपी 6,600 रुपये प्रति क्विंटल, मूंगफली की एमएसपी 5,850 रुपये प्रति क्विंटल और सोयाबीन के लिए 4,300 रुपये प्रति क्विंटल का न्यूनतम समर्थन मूल्य तय किया गया है। केंद्र सरकार ने राजस्थान में दलहन और तिलहन की फसल न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदने के लिए पहले से ही लक्ष्य निर्धारित किया हुआ है। लक्ष्य के अनुसार राजस्थान में मूंग की खरीद के लिए 3,02,744 मीट्रिक टन, उड़द की खरीद के लिए 62,509 मीट्रिक टन, मूंगफली के लिए 4,65,566  मीट्रिक टन और सोयाबीन के लिए 3,61,789  मीट्रिक टन तक की उपज एमएसपी पर खरीदने की सरकार की योजना है।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों प्रीत ट्रैक्टरवीएसटी ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस
₹4.90 लाख का कुल बचत

महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस

47 एचपी | 2014 Model | हनुमानगढ़, राजस्थान

₹ 2,87,500
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
महिंद्रा 475 डीआई एक्सपी प्लस एमएस
₹1.20 लाख का कुल बचत

महिंद्रा 475 डीआई एक्सपी प्लस एमएस

42 एचपी | 2023 Model | डूंगरपुर, राजस्थान

₹ 5,90,250
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
पॉवर ट्रैक 434 प्लस
₹1.10 लाख का कुल बचत

पॉवर ट्रैक 434 प्लस

37 एचपी | 2023 Model | चितौड़गढ़, राजस्थान

₹ 4,30,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
फार्मट्रैक 45 पॉवरमैक्स
₹0.49 लाख का कुल बचत

फार्मट्रैक 45 पॉवरमैक्स

50 एचपी | 2023 Model | देवास, मध्यप्रदेश

₹ 7,41,285
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें