यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

गेहूं में तना छेदक रोग के प्रकोप से फसल हो रही है खराब तो ऐसे करें रोकथाम

प्रकाशित - 20 Dec 2023

जानें, गेहूं की फसल को तना छेदक रोग से बचाव के उपाय

रबी फसलों में गेहूं की खेती प्रमुख रूप से की जाती है। उत्तरी भारत के करीब-करीब सभी राज्यों में गेहूं की खेती की जाती है। इसमें राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, गुजरात और बिहार में सबसे ज्यादा गेहूं की खेती की जाती है। लेकिन पंजाब के मुक्तसर में गेहूं की खेती पर संकट मंडरा रहा है। दरअसल यहां गेहूं में तना छेदक रोग का प्रकोप हो रहा है जिससे गेहूं की फसल प्रभावित हो रही है। इस रोग के प्रकोप से गेहूं के पौधे पीले हो रहे हैं। इसका प्रभाव फसल की पैदावार और क्वालिटी दोनों पर पड़ रहा है। इससे किसानों को नुकसान हो रहा है। ऐसे में जिन किसानों ने इस बार गेहूं की फसल ली है, उन्हें इस रोग की जानकारी होना बेहद जरूरी है ताकि समय रहते इसकी रोकथाम कर संभावित हानि से बचा जा सकें।

क्या है गेहूं का तना छेदक रोग और इसके लक्षण

यह गुलाबी, सफेद व पीले रंग का एक कीट होता है जो पौधे की बालियां निकलने के बाद आक्रमण करता है। इससे बालियां पूरी तरह से सूख जाती हैं। इन बालियों में दाना नहीं बन पाता है और ऐसे पौधे की बालियां खेत में सीधी खड़ी और सफेद दिखाई देती हैं। इस रोग की रोकथाम शुरुआत में ही कर लेनी चाहिए अन्यथा फसल को काफी नुकसान होता है, कई बार तो पूरी फसल खराब हो जाती है।

गेहूं के तना छेदक रोग की रोकथाम के उपाय

यदि प्रकोप कम है, तो क्षतिग्रस्त पौधों को लार्वा सहित जड़ से हटा दें और उसे नष्ट कर दें। वहीं रोग का अधिक प्रकोप होने की दशा में मोनोक्रोटोफॉस 36 प्रतिशत एसएल प्रति 10 मी.ली या क्विनालफोस 25 प्रतिशत ईसी प्रति दो मी.ली 10 लीटर पानी में मिलाकर दो बार या 45 दिन और 55 दिन बाद छिड़काव करना चाहिए।

गेहूं में माहू कीट से बचाव के क्या करें

सरसों की तरह ही गेहूं में भी माहू कीट का प्रकोप से फसल को नुकसान होता है। इस कीट के प्रकोप से पहले पौधों की निचली पत्तियों में पीलापन आ जाता है। यदि इसका प्रकोप आपके खेतों में प्रतिवर्ष हो रहा है तो इसके लिए आपको इसकी रोकथाम का उपाय करना चाहिए। इसके लिए आप खेत की अंतिम जुताई से पूर्व खेत में क्लोरोपायरीफॉस 1.5 प्रतिशत डस्ट को 25 किलो प्रति हैक्टेयर के दर से मिला दें। इससे दीमक व अन्य भूमि में रहने वाले कीटों की रोकथाम होती है। वहीं खड़ी फसल की जड़ों को मोहू कीट से बचाव के लिए क्लोरोपायरीफॉस 20 ई.सी. का प्रयोग 1.5 लीटर प्रति हैक्टेयर की दर से सिंचाई के पानी के साथ करना चाहिए। इस प्रकार क्लोरपायरीफॉस बूंद-बूंद करके गिरे और पानी के साथ पूरा खेत उपचारित हो जाए।

गेहूं की फसल को रतुआ रोग से कैसे बचाएं

गेहूं की फसल में रतुआ रोग भी लग जाता है। यह पीला, भूरा व काले रंग का कीट होता है। इनमें पत्तियां तथा तनों पर रतुआ की किस्म के आधार पर उसी रंग के धब्बे बन जाते हैं। इसकी रोकथाम के लिए गेहूं की नई और अवरोधी किस्मों की बुवाई करनी चाहिए। यदि फसल में रतुआ का प्रकोप हो गया है तो जिनेब या डाइथेन एम-45 का 0.2 प्रतिशत का घोल बनाकर छिड़काव करने से भी इस रोग पर नियंत्रण किया जा सकता है।

गेहूं में कडुवा रोग का कैसे करें नियंत्रण

गेहूं में इस रोग के प्रकोप से इसकी बालियों में दाने की जगह काला चूर्ण भरा जाता है। इसकी रोकथाम के लिए वीटावैक्स या कारबेन्डाजीम 2.5 ग्राम प्रति किलोग्राम बीज या टेबूकोनाजोल 1.25 ग्राम प्रति किलोग्राम की दर से बीज को उपचारित करने के बाद ही उसकी बुवाई करनी चाहिए। इससे इस रोग से काफी हद तक बचाव किया जा सकता है।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको ट्रैक्टर इंडस्ट्री और खेती से संबंधित सटीक जानकारी देकर अपडेट रखता है। हम किसानों को जागरूक और समृद्ध बनाने में विश्वास रखते हैं। ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों के नए मॉडल और उनके उपयोग की जानकारी आपको सबसे पहले ट्रैक्टर जंक्शन पर मिलती है। हम किसान को फायदा पहुंचाने वाली सरकारी योजनाओं की खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करते हैं। हमारी वेबसाइट पर प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों आयशर ट्रैक्टरकुबोटा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट सबसे ज्यादा पढ़ी जाती है जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। हम आपको सभी कंपनियों के नए ट्रैक्टर मॉडल की जानकारी कीमत, फीचर व स्पेसिफिकेशन्स के साथ देते हैं।

अगर आप नए जैसे पुराने ट्रैक्टर व कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपने ट्रैक्टर या कृषि उपकरण का अधिकतम मूल्य मिले तो अपने बिकाऊ ट्रैक्टर / कृषि उपकरण को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस
₹4.90 लाख का कुल बचत

महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस

47 एचपी | 2014 Model | हनुमानगढ़, राजस्थान

₹ 2,87,500
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
महिंद्रा 475 डीआई एक्सपी प्लस एमएस
₹1.20 लाख का कुल बचत

महिंद्रा 475 डीआई एक्सपी प्लस एमएस

42 एचपी | 2023 Model | डूंगरपुर, राजस्थान

₹ 5,90,250
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
पॉवर ट्रैक 434 प्लस
₹1.10 लाख का कुल बचत

पॉवर ट्रैक 434 प्लस

37 एचपी | 2023 Model | चितौड़गढ़, राजस्थान

₹ 4,30,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
फार्मट्रैक 45 पॉवरमैक्स
₹0.49 लाख का कुल बचत

फार्मट्रैक 45 पॉवरमैक्स

50 एचपी | 2023 Model | देवास, मध्यप्रदेश

₹ 7,41,285
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें