यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

कीड़ा जड़ी मशरूम : 2 लाख रुपए किलो बिकने वाले मशरूम की खेती बनाएगी करोड़पति

प्रकाशित - 06 Jun 2023

जानें कैसे करें यारशागुंबा/कीड़ा-जड़ी मशरूम की खेती, क्या है इसकी खासियत

यारशागुंबा मशरूम को कीड़ा-जड़ी भी कहा जाता है। इसमें कई औषधीय गुण पाए जाते हैं। अपने जबरदस्त औषधीय गुणों की वजह से यह मशरूम कैंसर, गुर्दा रोग और सांस की गंभीर बीमारियों में भी काम आता है। यही वजह है कि मार्केट में इस मशरूम का रेट 2 लाख रुपए प्रति किलोग्राम है। गौरतलब है कि आजकल किसान डिमांड वाली खेती की ओर बढ़ रहे हैं। ज्यादातर किसान औषधीय और नकदी फसल काे अपना रहे हैं। इससे किसानों की आय में जबरदस्त बढ़ोतरी हो रही है। कई किसान इस दिशा में बागवानी और उद्यानिकी फसलों की खेती भी कर रहे हैं। ऐसे ही एक युवा प्रगतिशील किसान "डॉ. चरण सिंह" हैं, जो इस मशरूम की खेती से मोटी कमाई कर चुके हैं।

ट्रैक्टर जंक्शन के इस पोस्ट में हम यारशागुंबा की खेती करने के तरीके, कीड़ा-जड़ी मशरूम की खेती, कीमत, इसके औषधीय गुण आदि के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

करोड़पति बनाने वाली सब्जी है यारशागुंबा मशरूम / कीड़ा-जड़ी मशरूम

यारशागुंबा यानि कीड़ा मशरूम एक करोड़पति बनाने वाली सब्जी है, इसकी कीमत इतनी ज्यादा है कि इसे सोने से भी महंगा बताया गया है। इसकी कीमत बाजार में 2 लाख रुपए किलो से भी ज्यादा है। यानी अगर कोई किसान 50 किलो भी इस सब्जी की पैदावार कर लेते हैं तो 1 करोड़ रुपए की कमाई की जा सकती है। इस मशरूम की कीमत ऐसे ही इतनी नहीं है, इसके पीछे कई कारण है जिसकी वजह से कीमतें इतनी ज्यादा है। 

क्या है इस मशरूम की खासियत, क्यों बिकता है महंगा

इस मशरूम के महंगे होने का सबसे बड़ा कारण है, इसकी सीमित उपलब्धता। कीड़ा जड़ी या यारशागुंबा एक जंगली मशरूम है। इसकी कम उपलब्धता और ज़्यादा ग्राहक होने की वजह से इसका रेट काफी ज्यादा है। ये कई बीमारियों में संजीवनी की तरह काम करते हैं। यही वजह है कि दुनिया भर में बड़े-बड़े खिलाड़ी और पहलवान इस सब्जी को खाना पसन्द करते हैं। कुछ लोगों का मानना है कि इस सब्जी को खाने से अंग्रेजी दवा और रसायनों का शरीर पर कोई गलत असर नहीं पड़ता। इसमें ऐसे औषधीय गुण हैं, जो इसे शक्तिवर्धक बनाते हैं। 

कहां की जाती है इस मशरूम की खेती

इस मशरूम की खेती वैसे तो चीन और तिब्बत के ठंडे इलाकों में ही की जाती है। यह विश्व की सबसे महंगी सब्जी के तौर पर जाना जाता है। सामान्य भाषा में इसे जंगली मशरूम कहते हैं। चीन और तिब्बत में इसे यारशागुंबा भी कहते हैं। जो कि वहां के स्थानीय लोगों द्वारा रखा गया है। मशरूम की इस किस्म को कीड़ा के माध्यम से उगाया जाता है, यही वजह है कि इसे कीड़ा जड़ी मशरूम भी कहा जाता है। हालांकि इसकी खेती लोग छोटे से कमरे में लैब की तरह करके लाखों रुपए की कमाई कर रहे हैं। इसके लिए किसान को वैसा वातावरण बनाना होता है, जैसे इस मशरूम के लिए उपयुक्त है।

कीड़ा जड़ी मशरूम की खेती कैसे करें

श्री गंगानगर के युवा किसान डॉ. चरण सिंह के अनुसार, कीड़ा जड़ी मशरूम की खेती के लिए एक 10 x 10 कमरे की आवश्यकता होती है। इस कमरे को एक लैब की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। बता दें कि किसानों को सेक्शन बाय सेक्शन लैब को डिवाइड करना पड़ता है। हालांकि ये प्रोसेस एक खर्चीला प्रोसेस है, इसमें किसान को 7 से 8 लाख रुपए का निवेश करना पड़ सकता है। क्योंकि बहुत सारे जरूरी उपकरणों की आवश्यकता इसकी खेती के लिए होती है। 

पैदावार

सालाना 4 बार इस मशरूम फसल की पैदावार ले सकते हैं। 10 x 10 के एक कमरे से हर तीन महीने में 5 किलो फसल उगाई जाती है। इस तरह कुल 20 किलो सालाना इस मशरूम की पैदावार लिया जा सकता है।

कमाई

इस खेती में लैब के अंदर 3 महीने में 5 किलो से ज्यादा मशरूम की पैदावार की जा सकती है। इस तरह सिर्फ तीन महीने 10 लाख रुपए की कमाई हो जाती है। बता दें कि साल में इस मशरूम की 4 बार पैदावार ले सकते हैं। इस तरह कुल 40 लाख रुपए की कमाई हो जाएगी।

कैसे मिली डॉ चरण सिंह को सफलता

बायोटेक्नोलॉजी के प्रोफेसर डॉ चरण सिंह ने श्री नगर में 8000 मीटर की ऊंचाई पर उगने वाले कीड़ा जड़ी मशरूम को उगाकर कीर्तिमान रच चुके हैं। दूर दूर से कई किसान इनसे इस मशरूम की खेती के लिए प्रशिक्षण लेकर अब नए प्रयोग कर रहे हैं। 

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर, ट्रैकस्टार ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

पॉवर ट्रैक 434 प्लस
₹1.10 लाख का कुल बचत

पॉवर ट्रैक 434 प्लस

37 एचपी | 2023 Model | चितौड़गढ़, राजस्थान

₹ 4,30,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई
₹1.28 लाख का कुल बचत

मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई

36 एचपी | 2020 Model | टोंक, राजस्थान

₹ 5,00,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
फार्मट्रैक 45 पॉवरमैक्स
₹0.49 लाख का कुल बचत

फार्मट्रैक 45 पॉवरमैक्स

50 एचपी | 2023 Model | देवास, मध्यप्रदेश

₹ 7,41,285
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
मैसी फर्ग्यूसन 5118
₹2.46 लाख का कुल बचत

मैसी फर्ग्यूसन 5118

20 एचपी | 2022 Model | सतारा, महाराष्ट्र

₹ 1,28,800
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें