हल्दी की इन उन्नत किस्मों से होगी बंपर पैदावार, होगा किसानों को लाभ

Share Product प्रकाशित - 05 Jul 2022 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

हल्दी की इन उन्नत किस्मों से होगी बंपर पैदावार, होगा किसानों को लाभ

जानें, हल्दी की उन्नत किस्में और बुवाई का सही तरीका

मसाला फसलों में हल्दी का एक विशेष स्थान है। हल्दी अपने गुणों के कारण पहचानी जाती है। इसमें रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने का गुण पाया जाता है। इसके प्रयोग से शरीर की इम्युनिटी में बढ़ती है। कोरोना काल में इसका प्रयोग औषधी के रूप में काफी किया गया। हल्दी का जितना औषधीय महत्व है, उतना ही इसका धार्मिक महत्व भी है। हिंदू धर्म में हर शुभ कार्य में हल्दी का प्रयोग किया जाता है। हल्दी की बाजार मांग भी काफी रहती है और इससे इसके अच्छे भाव मिलते हैं। किसान खरीफ सीजन में अन्य फसलों के साथ इसकी खेती करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। हल्दी को खेत की मेडों में बोया जा सकता है। वहीं अन्य फसलों के साथ बीच में बचे हुए छायादार भाग में इसकी बुवाई की जा सकती है। 

Buy Used Tractor

हल्दी का उपयोग

औषधीय गुण होने के कारण इसका उपयोग आयुर्वेदिक दवाओं में, पेट दर्द व ऐंटिसेप्टिक व चर्म रोगों के उपचार में किया जाता है। यह रक्त शोधक होती है। कच्ची हल्दी चोट सूजन को ठीक करने का काम भी करती है। जीवाणु नाशक गुण होने के कारण इसके रस का उपयोग सौंदर्य प्रसाधन में किया जाता है। प्राकृतिक एवं खाद्य रंग बनाने में भी हल्दी का उपयोग होता है।

हल्दी के प्रकार

हल्दी दो प्रकार की होती है एक पीली हल्दी और दूसरी काली हल्दी। पीली हल्दी का प्रयोग मसालों के रूप में सब्जी बनाने में किया जाता है। जबकि काली हल्दी का प्रयोग पूजन में किया जाता है। इसका तांत्रिक पूजा में भी महत्व बताया गया है। 

हल्दी की अधिक उत्पादन देने वाली उन्नत किस्में

हल्दी की कई अधिक उत्पादन देने वाली उन्नत किस्में पाई जाती हैं। उनमें कुछ प्रमुख किस्मों की जानकारी हम दे रहे हैं, जो इस प्रकार से है-

आर एच 5

हल्दी की ये किस्म करीब 80 से 100 सेंटीमीटर ऊंचे पौधों वाली होती है। इस किस्म को तैयार होने में करीब 210 से 220 दिन लगते है। इस किस्म से 200 से 220 क्विंटल प्रति एकड़ हल्दी की पैदावार प्राप्त की जा सकती है।

राजेन्द्र सोनिया

इस किस्म के पौधों की ऊंचाई 60 से 80 सेंटीमीटर होती है। इसे तैयार होने में 195 से 210 दिन समय लगता है। इस किस्म से करीब 160 से 180 क्विंटल तक प्रति एकड़ के हिसाब से उपज प्राप्त की जा सकती है। 

पालम पीताम्बर

यह हल्दी की अधिक पैदावार देने वाली किस्मों में से एक है। इसके कंद गहरे पीले रंग के होते हैं। इस किस्म से प्राप्त उपज की बात करें तो इस किस्म से 132 क्विंटल/एकड़ तक उपज प्राप्त की जा सकती है।

सोनिया

हल्दी की इस किस्म को तैयार होने में 230 दिन समय लगता है। इस किस्म से प्राप्त होने वाली उपज की बात करें तो इस किस्म से 110 से 115 क्विंटल प्रति एकड़ तक उपज प्राप्त की जा सकती है।

सुगंधम

हल्दी की सुगंधम किस्म 210 दिनों में तैयार हो जाती है। इस किस्म की हल्दी के कंद आकर में लंबे और हल्की लाली लिए हुए पीले रंग के होते हैं। इस किस्म से करीब 80 से 90 क्विंटल प्रति एकड़ तक हल्दी का उत्पादन प्राप्त किया जा सकता है।

सोरमा

हल्दी की इस किस्म के कंद अंदर से नारंगी रंग के होते हैं। इस किस्म को खुदाई के लिए तैयार होने में 210 दिन लगता है। इससे प्राप्त होने वाली उपज की बात करें तो इस किस्म से प्रति एकड़ करीब 80 से 90 क्विंटल तक उपज प्राप्त हो सकती है। 

सुदर्शन

इस किस्म की हल्दी के कंद आकर में छोटे और दिखने में खूबसूरत होते हैं। इसे लगाने के करीब 190 दिनों बाद इसकी खुदाई की जा सकती है।

हल्दी की अन्य किस्में

उपरोक्त किस्मों के अलावा भी हल्दी की कई ओर उन्नत किस्में हैं। जिनमें सगुना, रोमा, कोयंबटूर, कृष्णा, आर. एच 9/90, आर.एच- 13/90, पालम लालिमा, एन.डी.आर 18, बी.एस.आर 1, पंत पीतम्भ आदि किस्में शामिल हैं।

हल्दी की बुवाई का तरीका

हल्दी की बुआई 15 मई से जुलाई के प्रथम सप्ताह तक की जा सकती है। यदि सिंचाई की समुचित व्यवस्था न हो तो मानसून प्रारंभ होने पर बुआई करें। सिंचाई की पर्याप्त सुविधा उपलब्ध होने पर हल्दी की बुआई अप्रैल, मई माह में की जा सकती है। प्रति हेक्टेयर बुआई के लिए कम से कम 2500 किलोग्राम प्रकंदों की आवश्यकता होती है। किसान बुआई से पहले हल्दी के कंदों को बोरे में लपेट कर रखें जिससे अंकुरण आसानी से होता है। हल्दी की खेती के लिए कंद का चयन बीज की बुआई के लिए मात्र कंद एवं बाजू कंद दोनों प्रकार के प्रकंद का उपयोग किया जा सकता है। जिसमें मात्र कंद लगाने से अधिक पैदावार प्राप्त होती है। यह ध्यान रहे की प्रत्येक प्रकंद पर दो या तीन आंखे अवश्य होनी चाहिए। बोने से पहले कंदों को 0.25 प्रतिशत एगालाल घोल में 30 मिनट तक उपचारित कर लेना चाहिए। हल्दी की बुआई समतल चार बाई तीन मीटर आकार की क्यारियों में मेड़ों पर करना चाहिए। लाइन से लाइन की दूरी 45 से.मी. व पौधों से पौधों की दूरी 25 से.मी. रखें। रेतीली भूमि में इसकी बुआई 7 से 10 से.मी. ऊंची मेड़ों पर करनी चाहिए।

हल्दी की खेती के संबंध में कुछ खास बातें (Haldi Farming)

  • हल्दी की खेती (Turmeric Cultivation) के लिए रेतीली और दोमट भूमि अधिक उपयुक्त होती है। 
  • इसे बगीचे में व अर्ध छायादार स्थानों में भी लगाया जा सकता है। 
  • भूमि अच्छी जल निकासी वाली होना चाहिए, भारी भूमि में पानी का निकास ठीक ढंग से न होने पर हल्दी की गांठों का फैलाव ठीक प्रकार से नहीं हो पाता है। 
  • इसकी खेती मुख्यत: गर्म तथा नम जलवायु युक्त उष्ण स्थानों में होती है। 
  • हल्दी फसल में खाद एवं उर्वरक की आवश्यकता लंबे समय की फसल होने के कारण इसको अन्य फसलों की अपेक्षा अधिक खाद एवं उर्वरक की आवश्यकता होती है। इसलिए इसमें कृषि विभाग द्वारा बताई गई निर्धारित मात्रा के अनुसार खाद व उर्वरक का इस्तेमाल करना चाहिए। 


ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों महिंद्रा ट्रैक्टरस्वराज ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back