यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

गेहूं की ये दो नई किस्में बनाएंगी किसानों को मालामाल

प्रकाशित - 13 Oct 2022

जानें गेहूं की नई किस्में 1634 और 1636 के बारे में 

देश में रबी सीजन फसलों की बुवाई की शुरुआत हो गई हैं। ऐसे में किसान इस रबी सीजन की फसलों की खेती की तैयारी में जुटे हुए हैं। रबी सीजन में पिछले वर्ष किसानों को अत्यधिक गर्मी तथा भयंकर लू के कारण भारी नुकसान उठाना पड़ा था। जिसके चलते अब किसान गेंहू की ऐसी किस्मों की खेती करना चाहते है जो ज्यादा गर्मी में भी समय से पहले न उगे तथा अच्छा उत्पादन भी दें। मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम, इंदौर, जबलपुर और सागर अनुसंधान केंद्रों में तीन साल तक चले शोध के बाद गेहूं की नई किस्में 1634 और 1636 विकसित की गई हैं। इसका प्रमाणित बीज रबी सीजन से बाजार में उपलब्ध होगा। आज हम ट्रैक्टर जंक्शन की इस पोस्ट के माध्यम से गेहूं की नई किस्मों 1634 और 1636 के बारे में विस्तार से जानेगें।

इस रबी सीजन में उपलब्ध होगा इन नई किस्मों का बीज

मध्य प्रदेश में गेहूं की दो नई किस्म 1634 और 1636 विकसित की गई है। गेहूं की दो नई किस्मों का शोध प्रथम वर्ष में इंदौर में अनुसंधान किया गया और अगले दो वर्षों तक इंदौर सहित नर्मदापुरम, जबलपुर और सागर अनुसंधान केंद्रों में प्लाट लगाकर शोध किया गया है। शोध में पाया गया है कि यह गेहूं अधिक तापमान पर भी समय से पहले नहीं पकता है। किसानों को गेहूं की नई किस्में 1634 और 1636 का प्रमाणित बीज इस रबी सीजन में बाजार में उपलब्ध होगा। 

मध्यप्रदेश के किसानों के बीच लोकप्रिय हैं, महिंद्रा, स्वराज और मैसी के ट्रैक्टर, फीचर्स और कीमत देखने के लिए यहां क्लिक करें

110-115 दिन में पककर तैयार हो जाएगी ये किस्में

गेंहू 1634 की फसल अवधि 110 दिन और 1636 की फसल अवधि 115 दिन की है। विकसित की गई किस्मों की सबसे खास बात ये है कि ये गेहूं तापमान अधिक होने पर भी समय से पहले नहीं पकती है। इससे गेहूं की पैदावार भी कम नहीं होती है। दरअसल फरवरी और मार्च में अधिक तापमान के कारण गेहूं की पुरानी किस्में अपने समय से पहले ही पकनी शुरू हो गई थी। शोध के दौरान यह पाया गया कि अधिक तापमान होने के कारण पुरानी किस्में के गेहूं की उपज में 20% तक की कमी आती है। गेहूं की पुरानी किस्मों के गेहूं जिनकी औसत पैदावार 65 क्विंटल प्रति हेक्टेयर थी, वो फरवरी-मार्च में अधिक तापमान होने पर कम होकर 55 से 60 क्विंटल रह गई थी। लेकिन नई किस्म के गेहूं में तापमान के अधिक होने के बाद भी पैदावार 65 क्विंटल ही रही। इस किस्म में तापमान सामान्य रहे तो पैदावार 70 क्विंटल तक की होती है।

इन राज्यों में बुवाई के लिए उपयुक्त है नई किस्म

गेहूं की ये दो नई किस्में को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में बुवाई के लिए उपयुक्त मानी जाती हैं। इन राज्यों के किसान गेहूं की इस किस्म की बुवाई करके बेहतर उपज प्राप्त कर सकते हैं।

गेहूं की अगेती खेती के बारे में पूरी जानकारी के लिए यहां पर क्लिक करें

अपने समय पर ही पकेगी गेहूं की ये किस्में

नई किस्म के गेहूं की सबसे खास बात ये है कि ये गेहूं अधिक तापमान होने पर भी अपने समय पर ही पकता है जिससे किसानों को बेहतर उपज प्राप्त होती हैं। जैसा की पिछले वर्ष देखने को मिला है कि फरवरी और मार्च के महीने में तापमान अधिक हो जाता है, जिससे गेहूं की फसल खेतों में खड़े-खड़े जल जाती है यानी समय से पहले पक जाती है और बर्बाद हो जाती है। समय से पहले फसल पकने के कारण पैदावार में कमी होने के साथ-साथ गेहूं की क्वालिटी यानी उसके दाने का विकास ठीक तरह से नहीं हो पाता व दाने छोटे रह जाते हैं।


ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टरडिजिट्रैक ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस
₹4.90 लाख का कुल बचत

महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस

47 एचपी | 2014 Model | हनुमानगढ़, राजस्थान

₹ 2,87,500
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
महिंद्रा 475 डीआई एक्सपी प्लस एमएस
₹1.20 लाख का कुल बचत

महिंद्रा 475 डीआई एक्सपी प्लस एमएस

42 एचपी | 2023 Model | डूंगरपुर, राजस्थान

₹ 5,90,250
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
पॉवर ट्रैक 434 प्लस
₹1.10 लाख का कुल बचत

पॉवर ट्रैक 434 प्लस

37 एचपी | 2023 Model | चितौड़गढ़, राजस्थान

₹ 4,30,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
फार्मट्रैक 45 पॉवरमैक्स
₹0.49 लाख का कुल बचत

फार्मट्रैक 45 पॉवरमैक्स

50 एचपी | 2023 Model | देवास, मध्यप्रदेश

₹ 7,41,285
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें