यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, फसल बिक्री पेमेंट पर भी मिलेगा 9% का ब्याज

प्रकाशित - 13 Apr 2023

फसल बिक्री की पेमेंट में नहीं होनी चाहिए देरी, सरकार का बड़ा फैसला

बेमौसम बरसात और बारिश की वजह से किसानों को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है। हरियाणा के ज्यादातर छोटे किसानों को पूंजी की अनुपलब्धता का सामना करना पड़ रहा है, इसलिए जरूरी है कि फसल बिक्री का पेमेंट सही समय पर हो। किसानों को राहत देने के लिए सरकार द्वारा कई निर्णय लिए जा रहे हैं। हरियाणा सरकार किसानों के लिए ये सुनिश्चित करने की कोशिश की है कि किसानों को फसल बिक्री भुगतान में देरी न हो। इसके अलावा भी किसानों के लिए कई फैसले लिए गए जिसमें चमकविहीन गेहूं की एमएसपी (wheat msp) पर खरीदी, फसल ऋण (crop loan) के भुगतान को अस्थाई रूप से स्थगित कर आगे बढ़ाने की कोशिश शामिल है। 

48 से 72 घंटे के बीच होगी पेमेंट

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि राज्य सरकार ने लगभग 2 साल पहले किसानों के खाते में सीधे भुगतान करने की प्रक्रिया शुरू की, उसे पूरे देश में सराहना मिली। सरकारी एजेंसियां द्वारा भी जो फसल की खरीदी की जा रही है, उसका भी समय सीमा के अंदर भुगतान करने की व्यवस्था की गई है। 

किसानों को मिलेगा 9% का ब्याज (Farmers will get 9% Interest)

किसानों को समय पर अपने फसलों का भुगतान (payments of crop) मिले इसको सुनिश्चित करने के कदम में और आगे बढ़ने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा ब्याज का नियम लगाया गया है। चौटाला ने बताया कि अगर किसानों के बेचे गए फसल की कीमतों का भुगतान  तय समय सीमा के अंदर नहीं किया गया तो 9 प्रतिशत ब्याज सहित किसानों को भुगतान मिलेगा। किसानों को सही समय पर पेमेंट देने की दिशा में सरकार का ये बड़ा कदम है।

कितना फायदा होगा किसानों को? (Benefit to Farmers)

सरकार के इस कदम से हरियाणा के किसानों को व्यापक फायदा मिलेगा। किसानों के पेमेंट सही समय पर तो होंगे ही, कई बार सरकारी कार्यों में लेट होते हैं जिसकी कीमत आम इंसान, किसान और गरीब लोगों को चुकानी पड़ती है। इस कदम से किसानों को लेट होने पर अतिरिक्त लाभ मिल सकेगा, और किसान ज्यादा संतुष्ट होंगे।

हरियाणा की मंडियों में हो रही है एमएसपी पर इन फसलों की खरीदी

हरियाणा के मुख्यमंत्री ने पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान ये साझा किया कि गेहूं, सरसों (mustard), दाल, जौ, आदि की सरकारी खरीद चल रही है। किसान मंडी आकर अपनी फसल बेच सकते हैं। फसलों की सरकारी खरीदी के लिए (For government purchase of crops) प्रदेश भर में सैकड़ों मंडी स्थापित किए हुए हैं जो इस प्रकार हैं। 

फसल का नाम मंडी की संख्या
गेहूं  408
सरसों 102
दाल 11
जौ 25

1.5 लाख मीट्रिक टन गेहूं पहुंच चुकी है मंडी 

फसल की सरकारी खरीद पर अभी तक का अपडेट ये है कि करीब 1.5 लाख मीट्रिक टन गेहूं मंडी में पहुंच चुकी है। इनमें से 18000 मीट्रिक टन गेहूं की खरीदी की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। बता दें कि पिछले साल 67 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीदी सरकार द्वारा की गई थी। इस बार ओलावृष्टि और प्राकृतिक आपदा से किसान के फसल के नुकसान का अनुमान ज्यादा है लेकिन फिर भी इस साल 76 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद का अनुमान है। राज्य सरकार द्वारा भी इसके लिए पुख्ता इंतजाम किया गया है।

फसल बीमा करा कर नुकसान कम कर सकते हैं किसान 

भारत एक अनिश्चितता से भरे मौसम वाला देश है, जिसमें किसानों को कभी भी बारिश और ओलावृष्टि जैसी प्राकृतिक आपदाओं (natural disasters) से नुकसान का सामना करना पड़ता है। किसानों के इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार और राज्य सरकार के सहयोग से पूरी देश में पीएम फसल बीमा योजना चल रही है। इस योजना के तहत वैसे किसान जो फसल नुकसान का सामना कर रहे हैं, उन्हें सहायता राशि दिया जाता है। किसान बेहद कम प्रीमियम का भुगतान करके पीएम फसल बीमा योजना (PM Fasal Bima Yojna) का लाभ ले सकते हैं, जब कभी भी फसल का नुकसान हो किसान बीमा क्लेम कर अपने नुकसान की भरपाई कर सकते हैं। बीमा प्रीमियम की राशि का ज्यादातर हिस्सा केंद्र सरकार और राज्य सरकार भुगतान करती है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए https://pmfby.gov.in/ पर जा सकते हैं।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों प्रीत ट्रैक्टर, पॉवर ट्रैक ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस
₹4.90 लाख का कुल बचत

महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस

47 एचपी | 2014 Model | हनुमानगढ़, राजस्थान

₹ 2,87,500
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
महिंद्रा 475 डीआई एक्सपी प्लस एमएस
₹1.20 लाख का कुल बचत

महिंद्रा 475 डीआई एक्सपी प्लस एमएस

42 एचपी | 2023 Model | डूंगरपुर, राजस्थान

₹ 5,90,250
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
पॉवर ट्रैक 434 प्लस
₹1.10 लाख का कुल बचत

पॉवर ट्रैक 434 प्लस

37 एचपी | 2023 Model | चितौड़गढ़, राजस्थान

₹ 4,30,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
फार्मट्रैक 45 पॉवरमैक्स
₹0.49 लाख का कुल बचत

फार्मट्रैक 45 पॉवरमैक्स

50 एचपी | 2023 Model | देवास, मध्यप्रदेश

₹ 7,41,285
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें