सोलर पंप सब्सिडी योजना के नाम पर धोखाधड़ी, किसान रहें सावधान

Share Product प्रकाशित - 10 May 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

सोलर पंप सब्सिडी योजना के नाम पर धोखाधड़ी, किसान रहें सावधान

यूपी में हजारों किसान जालसाजों के निशाने पर, कृषि विभाग की किसानों को सतर्क रहने की अपील

सरकार की ओर से किसानों के लाभार्थ बहुत सी योजनाएं चलाई जा रही है। इसमें से एक सोलर पंप सब्सिडी योजना (Solar Pump Subsidy Scheme) है जिसे पीएम कुसुम योजना (PM Kusum Yojana) के नाम से जाना जाता है। इस योजना के तहत किसानों को अपने खेत में सिंचाई के लिए सोलर पंप लगाने हेतु सब्सिडी (subsidy) दी जाती है। इस योजना के तहत केंद्र और राज्य सरकार मिलकर किसानों को सब्सिडी (subsidy) का लाभ प्रदान करती है। इसके बाद जो राशि शेष रहती है उसे किसान द्वारा जमा कराया जाता है। ऐसे में पीएम कुसुम योजना के जरिये किसान बहुत ही कम कीमत पर अपने खेत में सोलर पंप लगवा सकते हैं। लेकिन अब पीएम कुसुम योजना भी जालसाजों के निशाने पर आ गई है। इस योजना के नाम से किसानों से ठगी की जा रही है। हालांकि पीएम कुसुम योजना की वेबसाइट पर स्पष्ट तौर पर चेतावनी दे रखी कि फर्जी वेबसाइट्स से सावधान रहें। इसके बावजूद इस योजना के नाम से कई फर्जी वेबसाइट चल रही है जो किसानों से ठगी कर रही हैं। 

Buy Used Tractor

हाल ही में पश्चिमी यूपी में पीएम कुसुम योजना (PM Kusum Yojana) के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक साइबर ठग किसानों से योजना के नाम पर ठगी कर रहे हैं। इन जालसाजों के निशाने पर एक नहीं, दो नहीं, बल्कि हजारों किसान है जो इनकी ठगी के शिकार हुए हैं। योजना के नाम पर सोलर पंप दिलाने का झांसा देकर किसानों के अकाउंट से हजारों रुपए पार कर लिए। इस संबंध में बहुत से किसानों ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। इधर कृषि विभाग की ओर से भी किसानों को जागरूक किया जा रहा है कि वे ऐसे किसी की बातों में न आए और सीधा विभाग से संपर्क कर सही जानकारी हासिल करें।

सोलर पंप सब्सिडी ठगी का क्या है मामला

दरअसल इन दिनों ठगों ने ऑनलाइन तरीके से ठगी का एक नया तरीका अपना लिया है। साइबर ठग किसानों को झांसे में लेकर ठगी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। पश्चिमी यूपी के कई जिलों के किसानों ने पीएम कुसुम योजना (PM Kusum Yojana) के तहत सोलर पंप सब्सिडी के लिए आवेदन किया था। इसमें निर्धारित राशि में से केंद्र और प्रदेश सरकार अलग-अलग योजना के माध्यम से सब्सिडी (subsidy) देती है और शेष बचे हुए पैसे किसान को जमा कराने होते हैं। ऐसे में पिछले कुछ दिनों में साइबर ठगों ने आवेदन करने वाले किसानों को फोन करके झांसे में लिया और अधिकारी बनकर उनसे ओटीपी (OTP) ले लिया और यही से किसानों से ठगी का सिलसिला शुरू हो गया। ठगों ने ओटीपी के जरिये किसानों के खातों से लाखों रुपए गायब कर लिए। किसानों को इस बात की जानकारी तब लगी जब कृषि विभाग की ओर से सोलर पंप योजना के तहत किसानों को अपने हिस्से की राशि जमा कराने को कहा गया। इस बात से किसानों के होश उड़ गए। इसके बाद अपने साथ हुई ठगी से परेशान कई किसानों ने पुलिस में मामला भी दर्ज कराया है।  

कृषि विभाग द्वारा किसानों को किया जा रहा है जागरूक

कृषि विभाग की ओर से किसानों को जागरूक किया जा रहा है। इसके लिए विभाग की ओर से दुबारा प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। उप कृषि निदेशक के मुताबिक कृषि विभाग द्वारा ऑनलाइन भुगतान के लिए कॉल नही किया जाता है। योजना के तहत किसान अपना शेष बचा पैसा इंडियन बैंक (Indian Bank) की शाखा में जमा कराएं। उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी अनजान व्यक्ति को अपना ओटीपी (OTP) नहीं दें और बिना जानकारी के ऑनलाइन भुगतान भी नहीं करें।

पीएम कुसुम योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर भी दी गई है चेतावनी

पीएम कुसुम योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर भी किसानों को प्रधानमंत्री कुसुम योजना (Pradhan Mantri Kusum Yojana) के नाम पर धोखाधड़ी करने वाली वेबसाइटों से सावधान रहने को कहा गया है। इसमें दिए गए संदेश में लिखा गया है कि मंत्रालय के संज्ञान में आया है कि कई फर्जी वेबसाइट और मोबाइल एप्लीकेशन आवेदकों से प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (प्रधानमंत्री कुसुम योजना) के नाम पर किसानों से सोलर पंप लगाने हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के साथ पंजीकरण शुल्क तथा पंप की कीमत का ऑनलाइन भुगतान करने को कह रहे हैं। इनमें से कुछ फर्जी वेबसाइट डोमेन नाम *.org, *.in, *.com में पंजीकृत हैं जैसे www.kusumyojanaonline.in.net, www.pmkisankusumyojana.co.in, www.onlinekusamyojana.org.in, www.pmkisankusumyojana.com और इसी तरह की कई अन्य वेबसाइटें हैं। इसलिए प्रधानमंत्री कुसुम योजना (Pradhan Mantri Kusum Yojana) के लिए आवेदन करने वाले सभी किसानों को सलाह दी जाती है कि वे धोखाधड़ी करने वाली वेबसाइटों पर न जाएं तथा कोई भी भुगतान न करें। प्रधानमंत्री कुसुम योजना (Pradhan Mantri Kusum Yojana) को राज्य सरकार के विभागों द्वारा कार्यान्वित किया जा रहा है। योजना की अधिक जानकारी के लिए नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (MNRE) की आधिकारिक वेबसाइट www.mnre.gov.in पर विजिट करें अथवा टोल फ्री नंबर 1800-180-3333 डायल करें।  

पीएम कुसुम योजना में आवेदन करने वाले किसान रखें इन बातों का ध्यान

पीएम कुसुम योजना में आवेदन करने वाले किसानों को सावधानी रखनी चाहिए। इसके लिए उन्हें कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए, ये बातें इस प्रकार से हैं

  • किसी भी फर्जी वेबसाइट पर नहीं जाए, कुछ फर्जी वेबसाइट्स के नाम ऊपर बताए गए हैं।
  • किसी भी अनजान को अपना ओटीपी नंबर नहीं दें।
  • किसी भी संदिग्ध वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन भुगतान न करें। ध्यान रहे विभाग की ओर से कभी ऑनलाइन भुगतान के लिए कॉल नहीं किया जाता है।
  • सोलर पंप सब्सिडी योजना या कुसुम योजना के संबंध अधिक जानकारी आप अपने निकट के कृषि विभाग से ले सकते हैं।

सोलर पंप सब्सिडी योजना/पीएम कुसुम योजना के बारे में

सोलर पंप सब्सिडी योजना (Solar Pump Subsidy Scheme) यानी पीएम कुसुम योजना (PM Kusum Yojana), केंद्र व राज्य सरकार की मिलीजुली योजना है। इसके तहत राज्य और केंद्र सरकार मिलकर किसानों को 60 प्रतिशत सब्सिडी (subsidy) देती है। योजना के तहत सोलर पंप खरीदने के लिए किसान को 30 प्रतिशत तक बैंक लोन मिल जाता है। शेष 10 प्रतिशत राशि किसान को अपनी जेब से जमा करानी होती है। खेत में सोलर पंप लगवाने से किसान को हर समय सिंचाई की सुविधा मिलती है। वहीं सोलर पंप से किसान अपने काम की बिजली के अलावा अतिरिक्त बिजली का उत्पादन कर उसे ग्रिड को बेचकर अतिरिक्त कमाई भी कर सकते हैं।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों जॉन डियर ट्रैक्टरएचएवी ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back