सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन पंजीयन कराना होगा जरूरी

Share Product प्रकाशित - 05 May 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन पंजीयन कराना होगा जरूरी

राज्य सरकार ने शुरू की नई व्यवस्था, अब ऑनलाइन मिलेगा योजनाओं का लाभ

सरकार की ओर से किसानों के लिए कई प्रकार की लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही है जिनका उन्हें लाभ मिल रहा है। इसमें कृषि यंत्र अनुदान योजना (agricultural equipment grant scheme), कृषि सिंचाई योजना (agricultural irrigation scheme), पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana), पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) आदि कई प्रकार की योजनाएं शामिल हैं। इसी कड़ी में राज्य सरकार की ओर से अधिक से अधिक किसानों को पारदर्शिता के साथ सरकारी योजनाओं का लाभ (Benefits of government schemes) मिल सके, इसके लिए अब सभी योजनाओं में ऑनलाइन पंजीयन की व्यवस्था शुरू की गई है। अब प्रदेश के किसानों को किसी भी सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन पंजीयन (online registration) करना अनिवार्य होगा। इसके लिए राज्य सरकार ने एमपी किसान एप (MP Kisan App) शुरू किया है जिसमें किसान अपना पंजीयन करा सकते हैं।

Buy Used Tractor

इस संबंध में टीकमगढ़ एवं निवाड़ी जिले के कृषि उप संचालक अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि विभाग में संचालित विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ लेने के लिए शासन के नए दिशा-निर्देशों के अनुसार राज्य की सभी सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए किसानों को एमपी किसान एप पर ऑनलाइन पंजीकरण कराना अनिवार्य किया गया है। किसान भाई एमपी किसान एप (MP Kisan App)  पर ऑनलाइन पंजीकरण कराने के बाद ही योजना का लाभ ले पाएंगे। ऑनलाइन पंजीयन का सबसे बड़ा लाभ यह होगा कि किसानों को मिलने वाली सब्सिडी की राशि सीधे उनके खाते में ट्रांसफर की जा सकेगी।  

कहां से डाउनलोड करें एमपी किसान एप (Where to download MP Kisan App)

एमपी किसान एप (MP Kisan App)  को आप गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) पर जाकर वहां से डाउनलोड (Download) कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास एन्ड्रॉयड फोन होना जरूरी है। किसान एप पर लॉगिन करके फसल स्व-घोषणा, दावा, आपत्ति ऑप्शन पर क्लिक कर अपने खेत को जोड़ सकते हैं। खाता जोड़ने के लिए प्लस ऑप्शन पर क्लिक कर जिला/तहसील/ग्राम अथवा खसरा आदि का चयन करके एक या अधिक खातों को जोड़ा जा सकता है। खाता जोड़ने के बाद खाते के सभी खसरा की जानकारी एप में उपलब्ध हो जाएगी। उपलब्ध खसरा की जानकारी में से किसी भी खसरे पर क्लिक करने पर एआई के जरिये जानकारी उपलब्ध होगी। किसान के सहमत होने पर एक क्लिक से फसल की जानकारी को दर्ज किया जा सकेगा। संभावित फसल की जानकारी से असहमत होने पर खेत में बोई गई फसल की जानकारी खेत में उपस्थित होकर लाइव फोटो के साथ दर्ज की जा सकती है। इसी के साथ अन्य सभी सरकारी योजनाओं का पंजीयन अब एमपी किसान पोर्टल पर किया जा सकेगा। 

एमपी किसान एप में पंजीयन के लिए किन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता (What documents will be required for registration in MP Kisan App)

मध्यप्रदेश में सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए किसानों को एमपी किसान एप (MP Kisan App) पर ऑनलाइन पंजीयन करना अनिवार्य किया गया है। एमपी किसान एप पर पंजीकरण कराते समय किसानों को कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, किसानों को पंजीयन के लिए जिन दस्तावेजों (documents) की आवश्यकता होगी, वे दस्तावेज इस प्रकार से हैं-

  • आवेदन करने वाले किसान का आधार नंबर
  • भूमि से संबंधित जानकारी (खसरा/जिला, तहसील, ग्राम)
  • आवेदन किसान की समग्र आईडी
  • किसान का जाति प्रमाण-पत्र (यदि आवेदक अनुसूचित जाति अथवा अनुसूचित जनजाति का हो)
  • किसान का आधार से लिंक मोबाइल नंबर (ओटीपी आधारित वेरीफिकेशन के लिए)
  • किसान के सक्रिय बैंक खाते की जानकारी
  • बिजली कनेक्शन होने की स्थिति में आईव्हीआरएस नंबर की आवश्यकता होगी।
  • वहीं वन अधिकार अंतर्गत भूमि धारक किसान को एमपी किसान पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण करा सकेंगे।

किसान कैसे कराएं एमपी किसान एप पर पंजीयन (How to register farmers on MP Kisan App)

मध्यप्रदेश के किसानों को सभी सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए एमपी पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीयन कराना होगा। किसान अपना पंजीयन स्वयं के कंप्यूटर या मोबाइल से कर सकते हैं। इसके अलावा कृषक मित्र अथवा कॉमन सर्विस सेंटर, कृषि विस्तार अधिकारियों, अन्य प्रसार कार्यकर्ताओं आदि से सहयोग से किसान अपनी प्रोफाइल तैयार कर सकते हैं। बता दें कि मध्यप्रदेश में पहले ही ई- कृषि यंत्र अनुदान योजना, कृषि सिंचाई योजना सहित उद्यानिकी विभाग की योजनाओं को पहले से ही ऑनलाइन किया जा चुका है। अब किसान इस पोर्टल पर प्रदेश सरकार की अन्य योजनाओं का लाभ भी ऑनलाइन प्राप्त कर सकेंगे। योजना के तहत ऑनलाइन पंजीयन से किसान को मिलने वाली अनुदान की राशि सीधे उसके बैंक खाते में भेजी जा सकेगी। ऑनलाइन पंजीयन व्यवस्था से पारदर्शिता आएगी और किसान को योजना का पूरा लाभ मिल सकेगा।   

मध्यप्रदेश में किसानों के लिए संचालित प्रमुख योजनाएं

  • कृषि यंत्र अनुदान (रा.कृ.वि. योजनान्तर्गत) (राज्य योजना)
  • कृषि शक्ति योजना- (राज्य योजना)
  • कृषि यंत्रीकरण प्रोत्साहन योजना- (राज्य योजना)
  • मशीन ट्रैक्टर स्टेशन योजना- (राज्य योजना)
  • स्माम योजना (सब-मिशन ऑन एग्रीकल्चर मेकेनाइजेशन) (केंद्रीय योजना)
  • राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (केंद्रीय योजना)
  • मध्यप्रदेश सरकार की ओर से किसानों को दी जाने वाली प्रमुख सुविधाएं
  • खेती के कार्यों के लिए किराये पर शासकीय ट्रैक्टर प्राप्त करना
  • कस्टम हायरिंग केंद्र स्थापित करने के लिए सहायता
  • उन्नत कृषि यंत्रों, मशीनों एवं उपकरणों को खरीदने के लिए सहायता
  • कृषि मशीनों, उपकरणों एवं यंत्रों के निर्माताओं का पंजीयन
  • किसान के खेतों में कृषि यंत्रों एवं उपकरणों का प्रदर्शन
  • खेत की गहरी जुताई के लिए सहायता आदि। 

अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। साथ ही हम आपको ट्रैक्टर लोन (Tractor Loan) की सुविधा भी प्रदान करते हैं।

अगर आप नए जैसे पुराने ट्रैक्टर व कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपने ट्रैक्टर या कृषि उपकरण का अधिकतम मूल्य मिले तो अपने बिकाऊ ट्रैक्टर / कृषि उपकरण को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

 

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back