आवास योजना : लाभार्थी को दूसरी किस्त जल्द होगी जारी, मिलेंगे 50,000 रुपए

Share Product प्रकाशित - 30 Apr 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

आवास योजना : लाभार्थी को दूसरी किस्त जल्द होगी जारी, मिलेंगे 50,000 रुपए

जानें, कैसे चेक करें अबुआ आवास योजना में अपना पेमेंट स्टेट्स

सरकार की ओर से पक्का आवास बनाने के लिए पीएम आवास योजना (PM Awas Yojana) चलाई जा रही है। इसके बाद भी कई ऐसे लोग हैं जिन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में राज्य सरकार की ओर से अपने स्तर पर पीएम आवास योजना की तर्ज पर अबुआ आवास योजना (Abua Housing Scheme) की शुरुआत की है जिसमें तहत राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को अपना घर बनाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इस योजना के तहत अब तक जुड़े पात्र लाभार्थियों को योजना की प्रथम किस्त की राशि प्रदान की जा रही है और जिन लाभार्थियों को प्रथम किस्त की राशि में 30,000 रुपए दिए गए हैं, उन्हें जल्द ही दूसरी किस्त के रूप में 50,000 रुपए की राशि दी जाएगी जिसे लेकर राज्य सरकार की ओर से तैयारी की जा रही है।

Buy Used Tractor

योजना में इन लाभार्थियों को मिली प्रथम किस्त की राशि

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अबुआ आवास योजना के तहत झारखंड के गढ़वा जिले के धुरकी प्रखंड कार्यालय द्वारा इस योजना के लाभार्थियों की पहली सूची जारी कर 535 लाभार्थियों को तीन कमरों का पक्का आवास बनाने की स्वीकृति प्रदान की गई है। इसके तहत आवास निर्माण के लिए 469 लाभार्थियों के बैंक खाते में पहली किस्त की राशि 30-30 हजार रुपए ट्रांसफर की जा चुकी है। अंबाखोरेखा पंचायत में 67 लाभार्थियों को अबुआ आवास की स्वीकृति दी गई है। इसमें से 57 लाभार्थियों को पहली किस्त जारी की जा चुकी है। इसी प्रकार भंडार पंचायत में 53 लाभर्थियों को अबुआ आवास योजना की स्वीकृति प्रदान की गई है जिसमें से 48 लाभार्थियों को पहली किस्त जारी की जा चुकी है। वहीं धुरकी पंचायत में 64 लाभार्थियों को अबुआ आवास योजना की स्वीकृति दी गई जिसमें 55 लाभार्थियों को पहली किस्त जारी की गई। गनियारी कला पंचायत में 89 लाभार्थियों को अबुआ आवास योजना की स्वीकृति मिली जिसमें से 79 लाभार्थियों को पहली किस्त जारी की गई। इसी तरह खाला पंचायत में 73 लाभार्थियों को अबुआ आवास योजना की स्वीकृति दी गई। इसमें से 66 को किस्त जारी की गई। खुटिया पंचायत में 60 लाभार्थियों को स्वीकृति दी गई जिसमें से 52 लाभार्थियों को पहली किस्त दी गई। इसी तरह रक्सी पंचायत में 65 लाभार्थियों को मकान बनाने की स्वीकृति दी गई जिसमें से 56 लाभुकों को पहली किस्त प्रदान की गई। टाटीदीरी पंचायत में 64 लाभार्थियों को स्वीकृति मिली है जिसमें से 56 को पहली किस्त जारी की गई है। इसी प्रकार अन्य जिलों की पंचायत में लाभार्थियों को प्रथम किस्त की राशि का वितरण किया जा रहा है।

कब जारी होगी अबुआ आवास योजना की दूसरी किस्त

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अबुआ आवास योजना (Abua Housing Scheme) के तहत प्रथम किस्त के लाभार्थियों को राशि वितरण का कार्य पूर्ण होने के बाद योजना के लाभार्थियों को दूसरी किस्त की राशि प्रदान की जाएगी। इस योजना का लक्ष्य 2026 तक राज्य के 8 लाख बेघर परिवारों को आवास उपलब्ध कराना है। प्रत्येक लाभार्थी को चार किस्तों में कुल 2 लाख रुपए की राशि मकान बनाने के लिए दी जाएगी। योजना के तहत लाभार्थियों को तीन कमरों का मकान बनाने के लिए यह राशि दी जाएगी। 

योजना के तहत कितनी किस्तों में मिलेगी आर्थिक सहायता

जानकारी के मुताबिक अबुआ आवास योजना (Abua Housing Scheme) के तहत पात्र लाभार्थियों को कुल 2 लाख रुपए की राशि दी जाएगी। यह पैसा लाभार्थियों को चार किस्तों में दिया जाएगा। इसमें फाउंडेशन के लिए पहली किस्त 30,000 रुपए, डोर लेवल के लिए दूसरी किस्त 50,000 रुपए, छत ढलाई के लिए तीसरी किस्त के रूप में एक लाख रुपए दिए जाएंगे। वहीं चौथी यानी अंतिम किस्त आवास पूर्ण करने के लिए 20,000 रुपए की दी जाएगी। इस तरह लाभार्थियों को मकान बनाने के लिए चार किस्तों में आर्थिक सहायता दी जाएगी।

कैसे चेक करें अबुआ आवास योजना में अपना पेमेंट स्टेट्स

यदि आप झारखंड राज्य के रहने वाले है तो आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। यदि आपने इसमें आवेदन किया है तो आप योजना के तहत अपना पेमेंट स्टेट्स चेक कर सकते हैं जिससे आपको पता चल सके कि आपको इस योजना की किस्त जारी की गई है या नहीं, अबुआ आवास योजना के तहत पेमेंट स्टेट्स देखने की प्रक्रिया इस प्रकार से है-

सबसे पहले आपको झारखंड सरकार की अबुआ आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://aay.jharkhand.gov.in/ पर जाना होगा।

यहां होम पेज पर लॉग इन LOG IN के नीचे आपको Username और Password डालना होगा। यूजरनेम और पासवर्ड आपको आवेदन करते समय प्राप्त हुआ होगा, इसे दर्ज करें।

इसके बाद लॉगिन Login के ऑशन पर क्लिक करें।

ऐसा करने के बाद आपका पेमेंट स्टेट्स आ जाएगा। इस तरह आप आसानी से इस योजना के तहत अपना पेमेंट स्टेट्स चेक कर सकते हैं।

इन योजनाओं का भी लोगों को मिला लाभ

  • प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण (Pradhan Mantri Awas Yojana-Rural)
  • बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर आवास योजना (Baba Saheb Bhimrao Ambedkar Housing Scheme)
  • इंदिरा आवास योजना (Indira Housing Scheme)
  • बिरसा आवास योजना (Birsa Housing Scheme)

बता दें कि उपरोक्त योजना में भी जिन लोगों को मकान नहीं मिल पाया था, ऐसे वंचित लाभार्थियों को झारखंड सरकार की ओर से अब अबुआ आवास योजना के तहत आवास का लाभ प्रदान किया जा रहा है। 

अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। साथ ही हम आपको ट्रैक्टर लोन (Tractor Loan) की सुविधा भी प्रदान करते हैं।

अगर आप नए जैसे पुराने ट्रैक्टर व कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपने ट्रैक्टर या कृषि उपकरण का अधिकतम मूल्य मिले तो अपने बिकाऊ ट्रैक्टर / कृषि उपकरण को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back