खुशखबर : एमएसपी पर 6 लाख टन दाल की खरीद करेगी सरकार, यहां कराएं पंजीयन

Share Product प्रकाशित - 22 Mar 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

खुशखबर : एमएसपी पर 6 लाख टन दाल की खरीद करेगी सरकार, यहां कराएं पंजीयन

जानें, किस रेट पर होगी खरीद और इसके लिए कैसे कराना होगा रजिस्ट्रेशन

किसानों के लिए खुशखबर सामने आई है। केंद्र सरकार किसानों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से एमएसपी (MSP) पर दलहन फसलों की खरीद करेगी। इसमें शुरुआत में केंद्र सरकार किसानों से तूअर (अरहर) और मसूर की खरीद करेगी। सरकार ने इसके लिए 6 लाख टन की खरीदी का लक्ष्य रखा है। सरकार का मानना है कि इससे दलहन फसलों के उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही किसानों की आय भी बढ़ेगी। 

Buy Used Tractor

खास बात यह है कि केंद्र सरकार की ओर से तूअर और मसूर की सीधी खरीद किसानों से की जा रही है और इसके लिए पंजीयन भी शुरू कर दिए गए हैं। जो किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर तूअर और मसूर बेचने के इच्छुक है, वे इसके लिए अपना पंजीयन कराकर केंद्र सरकार को सीधे तूअर और मसूर की फसल बेच सकते हैं।  

किस रेट पर की जाएगी तूअर और मसूर की खरीद (At what rate will tur and lentils be purchased)

केंद्र सरकार की ओर से प्रति वर्ष रबी व खरीफ फसल की बुवाई से पहले न्यूनतम समर्थन मूल्य की घोषणा की जाती है। इसके अनुसार तूअर यानी अरहर दाल का एमएसपी 2024 के लिए 7,000 रुपए प्रति क्विंटल तय किया है। वहीं मसूर दाल का एमएसपी रेट 6,425 रुपए प्रति क्विंटल तय किया गया है। सरकार इस रेट पर या इससे अधिक रेट पर किसानों से इन फसलों की खरीद करेगी।

दलहन फसलों की खरीद के लिए क्या रहेगी प्रक्रिया (What will be the procedure for purchasing pulse crops)

दलहन फसलों की खरीद की प्रक्रिया को सहकारी समिति नैफेड और एनसीसीएफ के माध्यम से पूरा किया जाएगा। बफर खरीद मूल्य पर दाल की सरकारी खरीद की प्रक्रिया जनवरी से चल रही है। इसके तहत केंद्र सरकार किसानों से 4 लाख टन अरहर की दाल और 2 लाख टन मसूर दाल की खरीद करेगी। किसानों से यह फसलें न्यूनतम समर्थन मूल्य या इससे अधिक बाजार भाव के अनुसार खरीदी जाएगी। इससे किसानों को बेहतर लाभ मिल सकता है।

एमएसपी पर तूअर व मसूर बेचने के लिए किसान कहां कराएं रजिस्ट्रेशन (Where should farmers register to sell tur and lentils at MSP)

केंद्र सरकार को सीधे तूअर व मसूर की फसल बेचने के लिए राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, गुजरात, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड सहित सभी राज्यों के किसान पंजीयन करा सकते हैं, जो किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर सीधे केंद्र सरकार को तूअर व मसूर की फसल बेचना चाहते हैं, उन्हें इसके लिए ऑनलाइन ई-समृद्धि पोर्टल esamridhi.in पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। जो किसान स्वयं पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने में असमर्थ हैं, वे सीएससी या ई-मित्र पर जाकर इस पोर्टल पर अपना पंजीयन करवा सकते हैं। बता दें कि बीते दिनों केंद्र सरकार ने किसानों से दलहन फसलों की खरीद की घोषणा की थी, जिसके लिए ई-समृद्धि पोर्टल की शुरुआत की गई थी।

पंजीयन के लिए किन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता (What documents will be required for registration)

तूअर व मसूर की फसल बेचने के लिए किसानों को ई-समृद्धि पोर्टल पर अपना पंजीकरण करना होगा। इसके लिए किसानों को कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। पंजीकरण के लिए किसानों को जिन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी इसमें आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, बैंक खाता वितरण के साथ ईकेवाईसी या बैंक और भूमि की जानकारी देनी होगी। किसानों को उपज खरीद का भुगतान डीबीटी के माध्यम से सीधा उनके खाते में किया जाएगा

ई-समृद्धि पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें (How to register online on e-Samriddhi portal)

  • ई-समृद्धि पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया काफी आसान है। किसान स्वयं इस पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। किसानों की सुविधा के लिए हम यहां ई-समृद्धि पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी बता रहे हैं, जो इस प्रकार से है
  • सबसे पहले आपको ई-समृद्धि पोर्टल वेबसाइट https://esamridhi.in/#/ पर जाना होगा।
  • यहां आपको फार्मर रजिस्ट्रेशन (Farmer registration) और एजेंसी रजिस्ट्रेशन (Agency registration) का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • यदि आप किसान है तो आपको फार्मर रजिस्ट्रेशन (Farmer registration) पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
  • यहां आपको मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद इसे सबमिट करना होगा।
  • इस तरह नैफेड पर तूअर व मसूर दाल बेचने के लिए आपके रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको ट्रैक्टर इंडस्ट्री और खेती से संबंधित सटीक जानकारी देकर अपडेट रखता है। ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों के नए मॉडल और उनके उपयोग की जानकारी आपको सबसे पहले ट्रैक्टर जंक्शन पर मिलती है। हम सरकारी योजनाओं की खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करते हैं। हमारी वेबसाइट पर प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर, पॉवर ट्रैक ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट सबसे ज्यादा पढ़ी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। साथ ही हम आपको ट्रैक्टर लोन (Tractor Loan) की सुविधा भी प्रदान करते हैं।

अगर आप नए जैसे पुराने ट्रैक्टर व कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपने ट्रैक्टर या कृषि उपकरण का अधिकतम मूल्य मिले तो अपने बिकाऊ ट्रैक्टर / कृषि उपकरण को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back