गेहूं की कटाई के बाद करें इन टॉप 5 सब्जियों की खेती, होगी बंपर कमाई

Share Product प्रकाशित - 11 Apr 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

गेहूं की कटाई के बाद करें इन टॉप 5 सब्जियों की खेती, होगी बंपर कमाई

जानें, कौनसी है वे सब्जियां और उनसे कितनी हो सकती है कमाई

अप्रैल माह से गेहूं की कटाई का काम शुरू हो जाता है। गेहूं की कटाई के बाद खेत खाली हो जाएंगे। ऐसे में किसान बीच के दो-तीन माह के समय में सब्जियों की खेती (vegetable farming) करके काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं। अप्रैल माह में कई सब्जियों की खेती की जा सकती है उससे मुनाफा कमाया जा सकता है। इस समय किसान सब्जियों की जायद किस्मों (Zaid varieties of vegetables) की बुवाई करके उससे बेहतर कमाई कर सकते हैं। सब्जियों की फसल की खास बात यह है कि यह कम समय में तैयार हो जाती है जिससे किसान आगे खरीफ की फसल की बुवाई समय पर कर सकते हैं।

Buy Used Tractor

आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से किसानों को कम समय में अधिक पैदावार देने वाली सब्जियों की किस्मों की जानकारी दे रहे हैं जिनकी बुवाई किसान समय पर करके काफी अच्छा लाभ कमा सकते हैं, तो आइए जानते हैं, इसके बारे में।   

भिंडी की खेती (Okra Cultivation)

गेहूं की कटाई के बाद किसान खाली खेत में भिंडी की ए-4, परबनी, क्रांति, अर्का अनामिका आदि किस्म की सीधी बुवाई कर सकते हैं। भिंडी के बाजार भाव भी अच्छे मिल जाते हैं। यह कम अवधि की सब्जी फसल है जो बुवाई के 15 दिन बाद ही फल देना शुरू कर देती है। इसकी पहली तुड़ाई 45 दिन बाद की जा सकती है। ग्रीष्मकाल में इसकी औसत पैदावार 10 टन तक प्राप्त की जा सकती है। यदि बात करें भिंड़ी की फसल से कमाई की तो किसान एक एकड़ में भिंडी की खेती करके तीन लाख रुपए तक की कमाई कर सकते हैं।

लौकी की खेती (Gourd Cultivation)

ग्रीष्मकालीन फसल के रूप में किसान लौकी की खेती भी कर सकते हैं। इस समय लौकी की पूसा नवीन और पूसा संदेश किस्म की बुवाई की जा सकती है। यह दोनों लौकी की किस्म अच्छी पैदावार देती हैं। ऐसे में किसान इनकी खेती करके बेहतर मुनाफा कमा सकता है। लौकी की पूसा नवीन किस्म को भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान द्वारा विकसित किया गया है। इसकी खेती जायद व खरीफ दोनों सीजन में की जा सकती है। इसके फल 30-40 सेमी लंबे ओर सीधे होते हैं। यदि किसान भाई एक एकड़ में लौकी की खेती करते हैं तो इससे उन्हें दो माह में 70 से 90 क्विंटल पैदावार प्राप्त होगी और इसे किसान बेचकर करीब एक लाख रुपए की कमाई कर सकते हैं।  

खीरा की खेती (Cucumber Cultivation)

इस समय किसान खीरा की पूसा उदय किस्म की बुवाई करके इससे काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं। यह किस्म आईएआरआई द्वारा तैयार की गई है। यह किस्म 50 से 55 दिनों में पककर तैयार हो जाती है। इसकी औसतन पैदावार 55 क्विंटल प्रति एकड़ तक होती है। यदि किसान एक एकड़ में खीरे की खेती करता है तो उसे प्रति एकड़ 50,000 रुपए की कमाई आसानी से हो सकती है।

तुरई/तोरई की खेती (Ridge gourd/ Ridge gourd cultivation)

किसान तुरई या तोरई की खेती (Ridge gourd cultivation) करके भी काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं। इस सब्जी की मांग भी बाजार में रहती है। तुरई की पूसा स्नेह किस्म की बुवाई किसान इस माह कर सकते हैं। यह किस्म आईएआरआई द्वारा विकसित की गई है। इस किस्म के फल मध्यम आकार के होते हैं। इसके फल नरम और रंग में गहरे हरे होते हैं जिन पर काले सलेटी रंग की धारियां होती है। यह किस्म उच्च तापमान की प्रतिरोधी होती हैं। बुवाई के 45 से 50 दिन के बाद इसकी कटाई की जा सकती है। यदि आप एक एकड़ में तुरई की खेती करते हैं तो इससे आप प्रति वर्ष 50,000 रुपए से लेकर एक लाख रुपए तक की कमाई कर सकते हैं।

मूली की खेती (Radish cultivation)

किसान इस समय गर्मी के मौसम वाली मूली की पूसा चेतकी किस्म की सीधी बुवाई करके इससे अच्छा लाभ कमा सकते हैं। मूली की यह किस्म खाने में स्वादिष्ट होती है। यह कम समय में तैयार होने वाली मूली की किस्म है। इसके पत्ते एक समान रूप से हरे और बिना कटे हुए होते हैं। इसके पत्तों की सब्जी बनाकर भी खाई जाती है। यह किस्म बुवाई के 35 से 40 दिन बाद तुड़ाई के लिए तैयार हो जाती है। यदि एक एकड़ में मूली की बुवाई की जाए तो इससे 100 क्विंटल तक उपज प्राप्त की जा सकती है। मूली का बाजार भाव कम से कम 10 से 15 रुपए किलो भी हो तो भी एक एकड़ में इसकी खेती करके एक से 1.50 लाख रुपए तक की कमाई की जा सकती है। 

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको ट्रैक्टर इंडस्ट्री और खेती से संबंधित सटीक जानकारी देकर अपडेट रखता है। ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों के नए मॉडल और उनके उपयोग की जानकारी आपको सबसे पहले ट्रैक्टर जंक्शन पर मिलती है। हम सरकारी योजनाओं की खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करते हैं। हमारी वेबसाइट पर प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों न्यू हॉलैंड ट्रैक्टरपॉवर ट्रैक ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट सबसे ज्यादा पढ़ी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। साथ ही हम आपको ट्रैक्टर लोन (Tractor Loan) की सुविधा भी प्रदान करते हैं।

अगर आप नए जैसे पुराने ट्रैक्टर व कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपने ट्रैक्टर या कृषि उपकरण का अधिकतम मूल्य मिले तो अपने बिकाऊ ट्रैक्टर / कृषि उपकरण को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back