खुशखबर : प्याज के निर्यात से प्रतिबंध हटाया! किसानों को होगा लाभ

Share Product प्रकाशित - 30 Apr 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

खुशखबर : प्याज के निर्यात से प्रतिबंध हटाया! किसानों को होगा लाभ

जानें, प्याज निर्यात पर प्रतिबंध हटने से किसानों को कितना होगा लाभ

प्याज की खेती (farming of onion) करने वाले किसानों के लिए एक बहुत ही राहत भरी खबर सामने आई है। किसान बहुत समय से सरकार से प्याज निर्यात पर लगे हुए प्रतिबंध को हटाने की मांग कर रहे थे। आखिरकार केंद्र सरकार की ओर से किसानों को राहत प्रदान करते हुए प्याज निर्यात पर लगाए गए प्रतिबंध को हटा दिया है। इसी के साथ केंद्र सरकार ने छह देशों को तय मात्रा में प्याज निर्यात करने की अनुमति भी दे दी है। इसके लिए सरकारी एजेंसी नेशनल को-ऑपरेटव एक्सपोर्ट्स लिमिटेड (एनसीईएल) प्याज की खरीद और निर्यात की व्यवस्था कर रही है। सरकार के इस फैसले से किसानों और प्याज व्यापारियों को लाभ होने की उम्मीद है।

Buy Used Tractor

बता दें कि अभी सीमित दायरे में ही प्याज निर्यात के लिए प्रतिबंध को हटाया गया है जबकि किसान सरकार से प्याज निर्यात पर पूर्णरूप से प्रतिबंध हटाने की मांग रह रहे है ताकि उन्हें प्याज का उचित मूल्य प्राप्त हो सके। इससे पहले भी भारत सरकार ने मध्य-पूर्व और कुछ यूरोपियों देशों के निर्यात बाजारों के लिए 2000 मीट्रिक टन सफेद प्याज के निर्यात की अनुमति दी थी।

किन छह देशों को किया जाएगा प्याज का निर्यात

केंद्र सरकार की ओर से जिन देशों को प्याज का निर्यात किया जाएगा उनमें बांग्लादेश, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), भूटान, बहरीन, मॉरीशस और श्रीलंका है। इन छह देशों को कुल 99,150 एमटी प्याज के निर्यात की अनुमति दी गई है। पिछले साल की तुलना में 2023-24 में खरीफ एवं रबी फसलों की अनुमानित कम उपज को देखते हुए घरेलू उपलब्धता सुनिश्चित करने और अंतरराष्ट्रीय बाजार में मांग बढ़ाने के लिए प्याज निर्यात पर प्रतिबंध लगाया गया था। इन देशों को प्याज का निर्यात करने वाली एजेंसी, नेशनल को-ऑपरेटिव एक्सपोर्टस लिमिटेड (एनसीईएल) ने ई-प्लेटफॉर्म के माध्यम से निर्यात किए जाने वाले घरेलू प्याज को एल1 कीमतों पर हासिल किया है। इसी के साथ ही गंतव्य देश की सरकार द्वारा नामित एजेंसी या एजेंसियों को शत- प्रतिशत अग्रिम भुगतान के आधार पर तय दर पर आपूर्ति की जाएगी।

प्याज उत्पादक किसानों को लाभ की उम्मीद

देश में प्याज के सबसे बड़े उत्पादक के रूप में महाराष्ट्र निर्यात के लिए एनसीईएल को सबसे बड़ा प्याज आपूर्तिकर्ता है। प्रतिबंध के दौरान प्याज निर्यात के इस फैसले से महाराष्ट्र के किसानों को प्याज की अच्छी कीमतें मिलने की आशा है। वहीं, इससे पहले केंद्र सरकार ने मध्य-पूर्व और कुछ यूरोपीय देशों के निर्यात बाजारों के लिए 2000 मीट्रिक टन सफेद प्याज निर्यात की अनुमति दी थी। इससे गुजरात के किसानों को सबसे अधिक लाभ मिलेगा, क्योंकि वहीं पर सफेद प्याज की खेती सबसे ज्यादा की जाती है।

प्याज नुकसान में आई कमी

उपभोक्ता कार्य विभाग के मूल्य स्थिरीकरण कोष (पीएसएफ) के तहत रबी- 2024 में से प्याज की बफर खरीद का लक्ष्य इस साल 5 लाख टन तय किया गया है। केंद्रीय एजेंसियों जिनमें एनसीसीएफ और नेफेड है जो किसी भी भंडारण योग्य प्याज की खरीद शुरू करने के लिए खरीद, भंडारण और किसानों के रजिस्ट्रेशन का समर्थन करने के लिए एफपीओ, एफपीसी, पीएसी जैसी स्थानीय एजेंसियों को साथ जोड़ रही हैं। इसके साथ ही प्याज स्टोरेज में होने वाली हानि को कम करने के लिए कोल्ड स्टोरेज वाले स्टॉक की मात्रा को पिछले साल के 1200 मीट्रिक टन से बढ़ाकर इस साल 5000 मीट्रिक टन से अधिक करने का फैसला लिया। पिछले साल शुरू की गई इस प्रक्रिया से होने वाली हानि घटकर 10 प्रतिशत से भी कम रह गई है।

इस समय देश की प्रमुख मंडियों में क्या चल रहे हैं प्याज के भाव

अब देश की मंडियों में प्याज के भावों की बात की जाए तो इसके भाव बहुत ही कम चल रहे हैं। अब निर्यात पर प्रतिबंध हटने से किसानों को प्याज के बेहतर भाव मिलने की उम्मीद जागी है। देश की प्रमुख मंडियों में प्याज के भाव इस प्रकार से हैं-

Tractor Junction Mobile App

राजस्थान में प्याज का भाव

राजस्थान की बालोतरा मंडी में प्याज का न्यूनतम भाव 1450 और अधिकतम भाव 1700 रुपए प्रति क्विंटल चल रहा है। बारां में न्यूनतम भाव 700 रुपए और अधिकतम भाव 1000 रुपए प्रति क्विंटल है। चूरू में न्यूनतम भाव 1100 और अधिकतम भाव 1300 रुपए प्रति क्विंटल, जयपुर बस्सी में प्याज का न्यूनतम भाव 1400 और अधिकतम भाव 1800 रुपए प्रति क्विंटल, जोधपुर (एफ एंड वी) भदवासिया मंडी में प्याज का न्यूनतम भाव 800 और अधिकतम भाव 1600 रुपए प्रति क्विंटल, नवलगढ़ में न्यूनतम भाव 900 और अधिकतम भाव 1100 रुपए प्रति क्विंटल, रावतसर में 1100 रुपए प्रति क्विंटल, संगरिया में न्यूनतम 400 व अधिकतम 2200 रुपए प्रति क्विंटल, सीकर में न्यूनतम 600 और अधिकतम 1300 रुपए, श्रीगंगानगर (एफ एंड वी) में न्यूनतम भाव 1200 और अधिकतम 1600 रुपए भाव रहा। सूरतगढ़ में न्यूनतम भाव 1400 और अधिकतम भाव 1600 रुपए प्रति क्विटल रहा।

गुजरात में प्याज का भाव

गुजरात की आनंद (शाकाहारी, यार्ड, आनंद) मंडी में प्याज का 1500 से 2000 रुपए प्रति क्विटल चल रहा है। बिलिमोरा मंडी में प्याज का भाव 800 से 1700 रुपए, दाहोद (शाकाहारी बाजार) मंडी में प्याज का भाव 200 से 1500 रुपए प्रति क्विंटल, जामनगर मंडी में 250 से 1350 रुपए प्रति क्विंटल, जेतपुर (जिला राजकोट) मंडी में 205 से 1255 रुपए प्रति क्विंटल, कपडवंज मंडी में 1300 से 1500 रुपए प्रति क्विंटल, महुआ (स्टेशन रोड) मंडी में 605 से 1430 रुपए, पडरा मंडी में 1500 से 2000 रुपए, पोरबंदर मंडी में 1000 से 1500 रुपए और  राजकोट (शाहकारी उप यार्ड) मंडी में प्याज का भाव 550 से 1300 रुपए प्रति क्विंटल चल रहा है।

महाराष्ट्र में प्याज का भाव

महाराष्ट्र की चंदवाड मंडी में प्याज 520 से 1830 रुपए प्रति क्विंटल, कल्याण मंडी में 800 से 1100 रुपए, कामठी मंडी में 1500 से 2500 रुपए, कराड मंडी में 1000 से 1200 रुपए, लासलगांव (विंचुर) में 700 से 1630 रुपए, मंगल वेध मंडी में 200 से 1550 रुपए, पिंपल मंडी में 400 से 1990 रुपए, पुणे (मोशी) मंडी में 500 से 1400 रुपए, सांगली (फले, भाजीपुरा मार्केट) 400 से 1800 रुपए, वाशी नई मुंबई 1100 से 1600 रुपए और येवला मंडी में प्याज का भाव 300 से 1281 रुपए प्रति क्विंटल चल रहा है।

प्याज निर्यात से प्रतिबंध हटने से कितना हो सकता है किसानों को लाभ

प्याज निर्यात से अभी पूरा प्रतिबंध नहीं हटाया गया है, बल्कि कुछ देशों को प्याज निर्यात की अनुमति दी गई है। हालांकि सरकार के इस फैसले से किसान और व्यापारियों दोनों को लाभ होगा। लेकिन किसान सरकार से प्याज के निर्यात पर पूर्ण प्रतिबंध हटाने की मांग कर रहे हैं जिससे उनको प्याज के बेहतर भाव मिल सके। इधर, सरकार ने घरेलू मांग पूरी करने और प्याज के भावों को नियंत्रित करने के लिए इस पर प्रतिबंध लगाया हुआ था जिसमें अब कुछ राहत दी गई है जिससे किसानों को लाभ मिलने की उम्मीद की जा सकती है।

अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। साथ ही हम आपको ट्रैक्टर लोन (Tractor Loan) की सुविधा भी प्रदान करते हैं।

अगर आप नए जैसे पुराने ट्रैक्टर व कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपने ट्रैक्टर या कृषि उपकरण का अधिकतम मूल्य मिले तो अपने बिकाऊ ट्रैक्टर / कृषि उपकरण को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back