यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

न्यू हॉलैंड 3630 टीएक्स प्लस : 55 एचपी में कृषि के लिए सर्वश्रेष्ठ ट्रैक्टर

प्रकाशित - 18 Oct 2022

जानें, न्यू हॉलैंड 3630 टीएक्स प्लस ट्रैक्टर के फीचर्स, उपयोग और कीमत की जानकारी

रबी फसल की बुवाई का सीजन चल रहा है। ऐसे किसानों के लिए खेत की तैयारी के लिए ट्रैक्टर सहित अन्य कृषि यंत्र की आवश्यकता होती है। यदि आप एक किसान है और अपने लिए 55 एचपी की रेंज में बेहतरीन ट्रैक्टर खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए न्यू हॉलैड 3630 टीएक्स प्लस सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है। यह ट्रैक्टर किसानों को अपनी ओर आकर्षित करता है। इस ट्रैक्टर के फीचर्स और डिजाइन काफी शानदार है। इसमें सबसे शक्तिशाली 2991 सीसी का इंजन दिया गया है जो दुगुनी क्षमता से काम करता है। ये 2 व्हील और 4 व्हील ड्राइव दोनों वेरियंट में आता है। इसके अलावा इस ट्रैक्टर हाई स्पीड अतिरिक्त पीटीओ, एडजस्टेबल फ्रंट एक्सल, एक्चुएटेड रैम के साथ हाई लिफ्ट कैपिसिटी, हाइड्रॉलिक रूप से कंट्रोल वाल्व, 12+3 किफायती स्पीड जैसे अतिरिक्त फीचर्स दिए गए है जो किसानों के खेती के काम को आसान बनाते हैं। यही कारण है कि यह ट्रैक्टर किसानों के बीच अपनी लोकप्रियता बनाए हुए है। आज हम ट्रैक्टर जंक्शन की इस पोस्ट में आपको न्यू हॉलैंड 3630 TX प्लस कीमत, मॉडल, इंजन क्षमता, पीटीओ एचपी, स्पेसिफिकेशन्स आदि की जानकारी दे रहे हैं। 

न्यू हॉलैंड 3630 टीएक्स प्लस के बारे में अधिक जानकारी के लिए यह वीडियो देखें

इंजन

न्यू हॉलैंड 3630 टीएक्स प्लस ट्रैक्टर 3 सिलेंडर के साथ 55 एचपी ट्रैक्टर की कैटेगिरी में आता है। इसमें 2991 क्षमता का मजबूत इंजन दिया गया है। इस ट्रैक्टर के इंजन की रेटेड आरपीएम 1500 है। इसमें इंजन को ठंडा और सूखा रखने के लिए वाटर कूल्ड और एयर फिल्टर दिया गया है। इससे इंजन में धूल नहीं जमती और इंजन साफ रहता है जिससे वे बेहतर तरीके से काम करता है। इस ट्रैक्टर की इंप्लीमेंट के साथ पीटीओ क्षमता 50.7 एचपी है। 

ट्रांसमिशन

न्यू हॉलैंड 3630 टीएक्स प्लस ट्रैक्टर फुल कांसटेंट मेश या पार्शियल कांस्टेट मेश टाइप में आता है। इसमें डबल क्लच इंडेपेंड पीटीओ लीवर के साथ दिया गया है। इसमें 8+2 / 12+3 CR* / 12+3 UG* के गियर दिए गए हैं जिससे आवश्यकतानुसार ट्रैक्टर की स्पीड को घटाया या बढ़ाया जा सकता है। इसमें 12 V 100AH की बैटरी दी गई है। इसमें 55Amp अल्टरनेटर है। इस ट्रैक्टर की फॉरवर्ड स्पीड 31.30 किलोमीटर प्रति घंटा और रिवर्स स्पीड 14.98 किलोमीटर प्रति घंटा है।

फार्मट्रैक 60 पावरमैक्स ट्रैक्टर की जानकारी के लिए यहां पर क्लिक करें

ब्रेक व स्टीयरिंग

न्यू हॉलैंड 3630 टीएक्स प्लस ट्रैक्टर में मल्टी डिस्क तरह के तेल में डूबे हुए ब्रेक्स दिए गए हैं जिससे फिसलन को कम करता है। इसमें पावर स्टीयरिंग है। इस ट्रैक्टर में सिंगल पीटीओ या जीएसपीटीओ का ऑप्शन आता है जो 540 आरपीएम की स्पीड से काम करता है

हाइड्रोलिक्स

न्यू हॉलैंड 3630 टीएक्स प्लस ट्रैक्टर वजन उठाने की क्षमता 1700/ 2000 किलोग्राम है। इसमें ऑटो ड्राफ्ट और गहराई नियंत्रण (एडीडीसी) 3 पाइंट लिंकेज श्रेणी I और II प्रकार के लिए उपयुक्त पिन दिए गए है। इस ट्रैक्टर का कुल वजन 2080 किलोग्राम है। ग्राउंड क्लीयरेंस 445 एमएम है और ब्रेक के साथ टर्निंग रेडियस 3190 एमएम है। इसमें 60 लीटर क्षमता का टैंक दिया गया है।  

टायर 

यह ट्रैक्टर 2 व्हील और 4 व्हील वेरियंट में आता है। इसका व्हील बेस 2050 एमएम है। इसके सामने के टायर 7.50 x 16 / 9.5 x 24* और पिछला टायर 14.9 x 28 / 16.9 x 28* साइज के हैं। 

अन्य एसेसरीज 

न्यू हॉलैंड 3630 टीएक्स प्लस ट्रैक्टर में उपरोक्त फीचर्स के अलावा अन्य एसेसरीज भी दी गई है जिसमें टूल, टॉपलिंक, कैनोपी, हुक, बम्फर, ड्राबार आदि है। वहीं इसमें हाई स्पीड अतिरिक्त पीटीओ, एडजस्टेबल फ्रंट एक्सल, हाई लिफ्ट कैपेसिटी एक्टिवेटेड रैम, हाइड्रॉलिकली कंट्रोल वाल्व, स्काईवाच (टीएम ), ROPS और कैनोपी, 12 + 3 क्रीपर स्पीड जैसी अतिरिक्त सुविधाएं भी दी गई हैं। 

वारंटी और कीमत

न्यू हॉलैंड 3630 टीएक्स प्लस ट्रैक्टर, ग्राहक को 6 हजार घंटे यानि 6 साल की लंबी वारंटी देता है। इसकी कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 7.95 से शुरू होकर 8.50 लाख रुपए तक है जो इसमें दी गई सुविधाओं को देखते हुए बेहद कीफायती है। यहां हम आपको यह बता दें कि अलग-अलग राज्यों के हिसाब से इसकी कीमत अलग-अलग हो सकती है।

न्यू हॉलैंड 3630 टीएक्स प्लस ट्रैक्टर के स्पेसिफिकेशन्स

स्पेसिफिकेशन्स न्यू हॉलैंड 3630 टीएक्स प्लस ट्रैक्टर
सिलेंडर की संख्या   3
एचपी कैटेगिरी   55 एचपी
पीटीओ एचपी   50.7 एचपी
गियर बॉक्स  8+2 / 12+3 CR* / 12+3 UG*
ब्रेक ऑयल इमरसेड डिस्क ब्रेक
वारंटी  6 साल या 6000 घंटे
कीमत 7.95-8.50 Lac*


 किसान भाइयों ट्रैक्टर जंक्शन की इस पोस्ट में आपको 55 एचपी श्रेणी में न्यू हॉलैंड 3630 टीएक्स प्लस ट्रैक्टर के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में जानकारी दी गई है। अगर आप इसके अलावा अन्य कंपनी के ट्रैक्टर के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो ट्रैक्टर जंक्शन की वेबसाइट पर सर्च कर सकते हैं, साथ ही ट्रैक्टर जंक्शन का मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।  


ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों न्यू हॉलैंड ट्रैक्टरफार्मट्रैक ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

पॉवर ट्रैक 434 प्लस
₹1.10 लाख का कुल बचत

पॉवर ट्रैक 434 प्लस

37 एचपी | 2023 Model | चितौड़गढ़, राजस्थान

₹ 4,30,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस
₹4.90 लाख का कुल बचत

महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस

47 एचपी | 2014 Model | हनुमानगढ़, राजस्थान

₹ 2,87,500
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
महिंद्रा 475 डीआई एक्सपी प्लस एमएस
₹1.20 लाख का कुल बचत

महिंद्रा 475 डीआई एक्सपी प्लस एमएस

42 एचपी | 2023 Model | डूंगरपुर, राजस्थान

₹ 5,90,250
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई
₹1.28 लाख का कुल बचत

मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई

36 एचपी | 2020 Model | टोंक, राजस्थान

₹ 5,00,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें