यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

पैडी ड्रम सीडर पर मिल रही है 60 प्रतिशत सब्सिडी, अभी करें आवेदन

प्रकाशित - 29 Apr 2024

जानें, क्या है पैडी ड्रम सीडर और इसके लिए कहां करना होगा आवेदन

खरीफ सीजन में किसान धान की बुवाई करेंगे। बारिश शुरू होते ही धान की बुवाई का काम शुरू हो जाता है। हर किसान चाहता है कि वह कम लागत में फसल की बुवाई करें। ऐसे में धान की बुवाई के लिए एक बहुत ही उपयोगी मशीन है जिसे आप खुद चला सकते हैं। इससे बहुत कम समय में धान की बुवाई की जा सकती है। जहां छिटकवां विधि से धान की बुवाई करने पर बीज का अंकुरण उतना अच्छा नहीं होता है जितना पैडी ड्रम सीडर (paddy drum seeder) से बुवाई करने पर होता है। इस मशीन से धान की बुवाई करने पर बीजों का एक समान रूप से अंकुरण होता है जिससे बेहतर पैदावार प्राप्त होती है। 

खास बात यह है कि इस मशीन की खरीद पर राज्य सरकार की ओर से किसानों को 60 प्रतिशत तक सब्सिडी (subsidy) का लाभ प्रदान किया जा रहा है। ऐसे में राज्य के पात्र किसान सब्सिडी का लाभ प्राप्त करके बहुत ही कम कीमत पर पैडी ड्रम सीडर मशीन (paddy drum seeder machine) की खरीद कर सकते हैं। 

क्या है पैडी ड्रम सीडर (what is paddy drum seeder)

पैडी ड्रम सीडर (paddy drum seeder) मानव चालित धान बुवाई की मशीन है। इसकी सहायता से अंकुरित धान की सीधी बुवाई की जा सकती है। इससे बुवाई करने पर समय व श्रम की बचत होती है, साथ ही खेती की लागत भी कम होती है। जिन क्षेत्रों में बारिश हो रही हो वहां किसान बहुत कम लागत में ड्रम सीडर से धान की बुवाई कर सकते हैं। इस मशीन से बुवाई करने पर ना नर्सरी लगाने की जरूरत पड़ती है और न ही धान की रोपाई की बल्कि खेत में बीज की सीधी बुवाई की जाती है। इस मशीन से बुवाई करने पर धान की पैदावार भी बेहतर मिल सकती है।

पैडी ड्रम सीडर पर कितनी मिल रही है सब्सिडी (How much subsidy is being given on paddy drum seeder)

धान बुवाई की मशीन पैडी ड्रम सीडर पर राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व अत्यंत पिछड़ा वर्ग के किसानों को 60 प्रतिशत या अधिकतम 3750 रुपए की सब्सिडी दी जा रही है। जबकि सामान्य वर्ग के किसानों को 50 प्रतिशत या अधिकतम 3,000 रुपए की सब्सिडी दी जाएगी।  

पैडी ड्रम सीडर की क्या है कीमत (What is the price of Paddy Drum Seeder)

बाजार में कई कंपनियों के पैडी ड्रम सीडर उपलब्ध हैं, लेकिन आपको कृषि विभाग द्वारा अधिसूचित कंपनी या विक्रेता से ही पैडी ड्रम सीडर की खरीद करनी होगी तभी आपको सब्सिडी का लाभ मिल सकेगा। पैडी ड्रम सीडर की अनुमानित कीमत करीब 5,000 से 6,000 रुपए तक है। इस पर राज्य सरकार की ओर से किसानों को 60 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जा रही है। ऐसे में पात्र किसान आधे या आधे से भी कम कीमत पर पैडी ड्रम सीडर मशीन खरीद सकते हैं।

पैडी ड्रम सीडर के लिए आवेदन हेतु किन दस्तावेजों होगी आवश्यकता (What documents will be required to apply for Paddy Drum Seeder)

पैडी ड्रम सीडर (paddy drum seeder) हाथ से चालित मशीन है इसलिए आपको इसके लिए ट्रैक्टर की आरसी देने की जरूरत नहीं होगी। ट्रैक्टर की आरसी की जरूरत ट्रैक्टर चालित मशीनों के लिए जरूरी होती है। ऐसे में किसान को पैडी ड्रम सीडर के लिए आधार कार्ड, पेन कार्ड, बैंक खाता विवरण इसके लिए पासबुक की कॉपी, जाति प्रमाण पत्र (केवल अनुसूचित जाति व अनुसूचित जाति के लिए), आय प्रमाण-पत्र, खेत के कागज, मोबाइल नंबर जो आधार से लिंक हो आदि की आवश्यकता होगी, अत: किसान आवेदन करते समय इन सभी दस्तावेजों को अपने साथ रखें ताकि ऑनलाइन आवेदन करते समय कोई परेशानी नहीं हो।

पैडी ड्रम सीडर पर सब्सिडी के लिए कहां करें आवेदन

पैडी ड्रम सीडर (paddy drum seeder) पर सब्सिडी के लिए अभी फिलहाल बिहार राज्य के किसान आवेदन कर सकते हैं, क्योंकि अभी कृषि विभाग बिहार की ओर से राज्य के किसानों के लिए कृषि यंत्र अनुदान योजना (krishi yantra anudan yojana) की तर्ज पर चलाई जा रही कृषि यंत्रीकरण योजना (agricultural mechanization scheme) के तहत पैडी ड्रम सीडर पर अनुदान दिया जा रहा है। राज्य के जो किसान योजना के पात्र है वे इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए किसान को योजना की आधिकारिक वेबसाइट  (www.farmech.bih.nic.in) पर जाकर आवेदन करना होगा। आवेदन से पहले किसान को कृषि विभाग बिहार के डीबीटी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना आवश्यक है। इसके बाद ही आप विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर पाएंगे। आवेदन के संबंध में और अधिक जानकारी के लिए किसान अपने प्रखंड कृषि अधिकारी, सहायक निदेशक (अभियंत्रण) या कृषि पदाधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।

अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। साथ ही हम आपको ट्रैक्टर लोन (Tractor Loan) की सुविधा भी प्रदान करते हैं।

अगर आप नए जैसे पुराने ट्रैक्टर व कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपने ट्रैक्टर या कृषि उपकरण का अधिकतम मूल्य मिले तो अपने बिकाऊ ट्रैक्टर / कृषि उपकरण को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

स्वराज 855 एफई

48 एचपी | 2013 Model | हनुमानगढ़, राजस्थान

₹ 3,35,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

महिंद्रा युवो टेक प्लस 575

47 एचपी | 2023 Model | उज्जैन, मध्यप्रदेश

₹ 6,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 744 एक्स टी

45 एचपी | 2024 Model | झुंझुनूं, राजस्थान

₹ 6,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

महिंद्रा 275 डीआई टी यू

39 एचपी | 2007 Model | पाली, राजस्थान

₹ 1,60,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें

Whatsapp-close Whatsapp icon

ट्रैक्टर की दुनिया की हर ख़बर,
सिर्फ ट्रैक्टर जंक्शन व्हाट्सएप पर!

यहाँ क्लिक करें