यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

सरसों की खेती पर मौसम की मार से हुए नुकसान की भरपाई करेगी सरकार

प्रकाशित - 27 Jan 2023

जानें, फसल में हुए नुकसान पर कितना मिलेगा मुआवजा

देश के कई राज्यों में मौसम की मार से रबी फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। इसमें बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि, पाला पड़ने से रबी की खड़ी फसलों को नुकसान हुआ है। इसे देखते हुए राज्य सरकार की ओर से फसलों की गिरदावरी यानि सर्वे करने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं। इसी क्रम में हरियाणा सरकार ने किसानों को रबी फसलों में विशेषकर सरसो की खड़ी फसल में हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए गिरदावरी कराने के निर्देश दिए हैं। इसमें कहा गया है कि राज्य सरकार किसानों की रबी फसल पर मौसम की मार को देखते हुए सर्वे करवा कर उनके नुकसान की भरपाई करेगी। राज्य सरकार के इस फैसले से राज्य के लाखों किसानों को लाभ होगा।

आज हम ट्रैक्टर जंक्शन की इस पोस्ट में हरियाणा सरकार की ओेर से मौसम से हुए फसल नुकसान पर दिए जाने वाले मुआवजे के बारे में आपको जानकारी दे रहे हैं।

सरसों में हुए नुकसान का मुआवजा दिया जाएगा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से राज्य में रबी की फसलों में प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान की भरपाई किसानों को मुआवजा देकर की जाएगी। इस मौसम में सर्दी अधिक पड़ी है, जिसके कारण सरसों की फसल काफी प्रभावित हुई है। सरसों की फसल में हुए इस नुकसान का आंकलन करने के लिए राज्य में 5 फरवरी से नियमित गिरदावरी कार्य शुरू किया जाएगा और जहां-जहां नुकसान हुआ है, किसानों को उचित मुआवजा दिया जाएगा।

किसानों को कितना मिलेगा मुआवजा

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि हाल ही में रबी सीजन की विभिन्न फसलों को जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई की जाएगी। इसके लिए 5 फरवरी से रबी की सभी मुख्य फसलों की गिरदावरी का काम शुरू किया जाएगा। प्रदेश सरकार की नीति के तहत किसानों को फसलों के अनुसार 12 हजार रुपए से लेकर 15 हजार रुपए प्रति एकड़ तक मुआवजा दिया जायेगा। 

भारत में सर्वाधिक लोकप्रिय ट्रैक्टरों की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

किसानों को फसल नुकसान की कहां देनी होगी सूचना

राज्य के जिन किसानों ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत अपनी रबी फसलों का बीमा कराया है। वे किसान फसल नुकसान की सूचना नीचे दी गई जगहों पर दे सकते हैं-

  • फसल बीमा एप के माध्यम से किसान फसल नुकसान की सूचना दें सकते हैं।
  • किसान फसल बीमा कंपनी के टोल फ्री नंबर पर फसल नुकसान की जानकारी दे सकते हैं।
  • इसके अलावा किसान बैंक/प्राथमिक कृषि ऋण समिति या अपने ब्लॉक या ज़िले के कृषि विभाग में फसल नुकसान की सूचना दे सकते हैं।

फसल नुकसान की सूचना के तहत किसानों को देनी होगी ये जानकारियां

विपरित मौसम के कारण जिन किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा है, वे किसान इसकी सूचना संबंधित बीमा कंपनी या विभाग को देंगे। सूचना में आपको जिन बातों की जानकारी देनी होंगी, वे इस प्रकार से हैं-

  • बीमित फसल का सर्वे नंबर
  • प्रभावित क्षेत्र एवं नुकसान का सही कारण
  • घटना की तारीख़ और समय
  • फसल के नुक़सान का प्रमाण (क्रॉप इंश्योरेन्स एप के माध्यम से फोटो जमा कराएं)
  • खेत का पता 
  • अधिसूचित बीमा इकाई ऋण/बचत खाते का विवरण

हरियाणा में किस जिले में कौनसी बीमा कंपनी ने किया है बीमा

हरियाणा में अलग-अलग जिलों में अलग-अलग बीमा कंपनियों को फसल बीमा के लिए अधिकृत किया गया है। इसलिए आपको बीमा कंपनी और उसके टोल फ्री नंबर की जानकारी होना जरूरी है ताकि आप अपने जिले की बीमा कंपनी को नुकसान की सूचना दें सकें। अलग-अलग जिलों में अलग-अलग बीमा कंपनियों ने फसल बीमा किया है जिनके नाम और टोल फ्री नंबर इस प्रकार से हैं-

  • अंबाला जिले में रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड - टोल फ्री नंबर- 1800-102-4088
  • भिवानी में एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी - टोल फ्री नंबर- 1800-180-2117/1800-116-515
  • चरखीदादरी में बजाज एलायंज जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड - टोल फ्री नंबर- 1800-209-5959
  • फरीदाबाद में एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी - टोल फ्री नंबर- 1800-180-2117/1800-116-515
  • फतेहाबाद में बजाज एलायंज जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड - टोल फ्री नंबर - 1800-209-5959
  • गुरुग्राम में रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड - टोल फ्री नंबर 1800-102-4088
  • हिसार में रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड - टोल फ्री नंबर - 1800-102-4088
  • झज्जर में बजाज एलायंज जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड - टोल फ्री नंबर - 1800-209-5959
  • जींद में रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड - टोल फ्री नंबर - 1800-102-4088
  • कैथल में एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी - टोल फ्री नंबर - 1800-180-2117/1800-116-515
  • करनाल में रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड - टोल फ्री नंबर - 1800-102-4088
  • कुरुक्षेत्र में एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी - टोल फ्री नंबर - 1800-180-2117/1800-116-515
  • महेंद्रगढ़ में रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड - टोल फ्री नम्बर- 1800-102-4088
  • नूह में बजाज एलायंज जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड - टोल फ्री नम्बर- 1800-209-5959
  • पलवल में बजाज एलायंज जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड - टोल फ्री नम्बर- 1800-209-5959
  • पंचकूला में एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी - टोल फ्री नम्बर- 1800-180-2117/1800-116-515
  • पानीपत में बजाज एलायंज जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड - टोल फ्री नम्बर- 1800-209-5959
  • रेवाड़ी में एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी - टोल फ्री नम्बर- 1800-180-2117/1800-116-515
  • रोहतक में बजाज एलायंज जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड - टोल फ्री नम्बर- 1800-209-5959
  • सिरसा में एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी - टोल फ्री नम्बर- 1800-180-2117/1800-116-515
  • सोनीपत में रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड - टोल फ्री नम्बर- 1800-102-4088
  • यमुनानगर में बजाज एलायंज जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड - टोल फ्री नंबर- 1800-209-5959

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों जॉन डियर ट्रैक्टर, इंडो फार्म ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

पॉवर ट्रैक 434 प्लस
₹1.10 लाख का कुल बचत

पॉवर ट्रैक 434 प्लस

37 एचपी | 2023 Model | चितौड़गढ़, राजस्थान

₹ 4,30,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस
₹4.90 लाख का कुल बचत

महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस

47 एचपी | 2014 Model | हनुमानगढ़, राजस्थान

₹ 2,87,500
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई
₹1.28 लाख का कुल बचत

मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई

36 एचपी | 2020 Model | टोंक, राजस्थान

₹ 5,00,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
महिंद्रा 475 डीआई एक्सपी प्लस एमएस
₹1.20 लाख का कुल बचत

महिंद्रा 475 डीआई एक्सपी प्लस एमएस

42 एचपी | 2023 Model | डूंगरपुर, राजस्थान

₹ 5,90,250
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें