यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

गन्ने की बुवाई में उपयोगी शुगरकेन कटर प्लांटर पर मिलेगी भारी सब्सिडी, यहां करें आवेदन

प्रकाशित - 18 Feb 2024

जानें, शुगरकेन प्लांटर पर कितनी मिलेगी सब्सिडी और इसके लिए कैसे करना होगा आवेदन

देश के गन्ना उत्पादक राज्यों में फरवरी माह में बंसतकालीन गन्ने की बुवाई की जाती है। ऐसे में गन्ने की खेती (sugar cane field) करने वाले किसान, गन्ने की बुवाई का काम शुगरकेन कटर प्लांटर मशीन (Sugarcane Cutter Planter Machine) की सहायता से बहुत ही कम समय व श्रम में पूरा कर सकते हैं। खास बात यह है कि गन्ना बुवाई की शुगरकेन कटर प्लांटर मशीन (Sugarcane Cutter Planter Machine) को खरीदने के लिए राज्य सरकार की ओर से किसानों को 50 प्रतिशत की सब्सिडी (subsidy) दी जा रही है। किसान राज्य सरकार की कृषि यंत्र अनुदान योजना (agricultural equipment grant scheme) के तहत चल रही योजना के माध्यम से इस मशीन की खरीद पर सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं। सरकार की ओर से शुगरकेन कटर प्लांटर मशीन पर सब्सिडी (Subsidy on Sugarcane Cutter Planter Machine) के लिए किसानों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक किसान योजना के तहत आवेदन करके शुगरकेन कटर प्लांटर मशीन (Sugarcane Cutter Planter Machine) की खरीद पर अनुदान का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। योजना में आवेदन की अंतिम तिथि 23 फरवरी 2024 है।

शुगरकेन कटर प्लांटर मशीन पर कितनी मिलेगी सब्सिडी (How much subsidy will be given on sugarcane cutter planter machine)

राज्य सरकार की ओर से शुगरकेन कटर प्लांटर मशीन (Sugarcane Cutter Planter Machine) पर सामान्य किसानों को 40 प्रतिशत सब्सिडी (subsidy) दी जा रही है। वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व अत्यंत पिछड़ा वर्ग को 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। किसानों को यह अनुदान मशीन के लागत मूल्य पर देय होगा। मशीन पर लगने वाले जीएसटी का भुगतान किसान को स्वयं करना होगा।

क्या है बाजार में शुगरकेन कटर प्लांटर मशीन की कीमत (What is the price of Sugarcane Cutter Planter Machine)

मार्केट में शुगरकेन कटर प्लांटर मशीन की कीमत (sugarcane cutter planter machine price) अलग-अलग कंपनियों के हिसाब से अलग-अलग होती है। यह कीमत मशीन के फीचर्स व स्पेसिफिकेशन के आधार पर निर्भर करती है। यदि शुगरकेन कटर प्लांटर की अनुमानित कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 35,000 रुपए से लेकर 2.5 लाख रुपए तक होती है। इस पर सरकार की ओर से 50 प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही है। ऐसे में यह मशीन आपको 17,500 रुपए से लेकर 1.5 लाख रुपए तक मिल सकती है। यानी आपको मशीन लगभग आधी कीमत पर मिल जाएगी।

शुगरकेन कटर प्लांटर मशीन के लिए कैसे करें आवेदन (How to apply for sugarcane cutter planter machine)

यूपी सरकार की ओर से इस समय स्माम योजना के तहत किसानों को खेती में काम आने वाली 25 से ज्यादा कृषि यंत्रों/मशीनों पर सब्सिडी दी जा रही है। इसमें शुगरकेन कटर प्लांटर (Sugarcane Cutter Planter) को भी शामिल किया गया है। राज्य के वे किसान जो सब्सिडी पर शुगरकेन कटर प्लांटर मशीन खरीदना चाहते हैं, वे 23 फरवरी 2024 तक विभागीय पोर्टल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन या बुकिंग करवा सकते हैं। बुकिंग कराते समय लाभार्थी को एक लाख रुपए से कम के अनुदान के लिए 2,500 रुपए और एक लाख रुपए से अधिक के अनुदान के लिए 5,000 रुपए की धरोहर राशि जमा करानी होगी। योजना के तहत किसान का चयन नहीं होने पर यह बुकिंग राशि उसे वापस लौटा दी जाएगी। कृषि यंत्र के लिए किसान का चयन होने पर उसे कृषि यंत्र की खरीद का बिल विभागीय पोर्टल पर अपलोड करना होगा। सत्यापन के बाद किसान को सब्सिडी का भुगतान किया जाएगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए किसान अपने जिले के उप कृषि निदेशक कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा पोर्टल पर दर्ज कृषि यंत्र और डीलर की जानकारी किसान Upyantratracking.in लिंक पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं। 

अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। साथ ही हम आपको ट्रैक्टर लोन (Tractor Loan) की सुविधा भी प्रदान करते हैं।

अगर आप नए जैसे पुराने ट्रैक्टर व कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपने ट्रैक्टर या कृषि उपकरण का अधिकतम मूल्य मिले तो अपने बिकाऊ ट्रैक्टर / कृषि उपकरण को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस
₹4.90 लाख का कुल बचत

महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस

47 एचपी | 2014 Model | हनुमानगढ़, राजस्थान

₹ 2,87,500
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
महिंद्रा 475 डीआई एक्सपी प्लस एमएस
₹1.20 लाख का कुल बचत

महिंद्रा 475 डीआई एक्सपी प्लस एमएस

42 एचपी | 2023 Model | डूंगरपुर, राजस्थान

₹ 5,90,250
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
पॉवर ट्रैक 434 प्लस
₹1.10 लाख का कुल बचत

पॉवर ट्रैक 434 प्लस

37 एचपी | 2023 Model | चितौड़गढ़, राजस्थान

₹ 4,30,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
फार्मट्रैक 45 पॉवरमैक्स
₹0.49 लाख का कुल बचत

फार्मट्रैक 45 पॉवरमैक्स

50 एचपी | 2023 Model | देवास, मध्यप्रदेश

₹ 7,41,285
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें